मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

पालड़ी पनिहारा में चल रही 7वीं कल्पना चावला क्रिकेट चेम्पियनशिप 2024 के दूसरे दिन भी देखने को मिले रोचक मुकाबले

 

महेंद्र गढ़ 30 अप्रैल 2024

गांव पालड़ी पनिहारा स्थित बाबा रूपदास क्रिकेट स्टेडिय में चल रही 7वीं कल्पना चावला क्रिकेट चेम्पियनशिप 2024 के दूसरे दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। दूसरे दिन प्रतियोगिता का पहला मैच झज्जर व जयपुर की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें झज्जर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी जयपुर की टीम 89 रन ही बना पाई। इस मैच में झज्जर टीम की खिलाड़ी पारुल ने 66 रन बनाए, दिव्या ने 39 रन बनाए व तन्नु ने 24 रन बनाए व तीन विकेट भी प्राप्त किया। इस मैच में खिलाड़ी तन्नु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।   

प्रतियोगिता क दूसरा मैच हिसार व दिल्ली की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी हिसार की टीम 20 ओवर में 116 रन ही बना पाई। इस मै में दिल्ली टीम की खिलाड़ी अन्नु ने 40 गंदों में 80 रन व खिलाड़ी कनिष्क ने 53 रन बनाए। इस मौके पर बाबा रूपदास मंदिर कमेटी के प्रधान सूबेदार राम अवतार साहब, सरपंच विजयपाल, पंच सचिन, राजपाल यादव, कोच सुरेन्द्र राठोर, अजीत, नरेन्द्र कौशिक, सुरेन्द्र जोशी, रवि पाली सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जनता स्कूल बसई का बारहवीं कक्षा का परिणाम रहा बेहतर

   

महेंद्र गढ़ 30 अप्रैल 2024

 शिक्षा निकेतन विद्यालय बसई का एचबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शानदार रहा । जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का शत प्रतिशत प्रदर्शित करने में कामयाब हुए। विद्यालय चेयरमैन महेंद्रसिंह यादव ने बताया कि कुल 54 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 50 विद्यार्थियों ने बोर्ड की मेघावी सूची में अपना स्थान दर्ज करवाया।

छात्र हरीश पुत्र सुरेश कुमार बसई ने 466 अंक लेकर प्रथम स्थान, छात्रा सपना पुत्री विक्रम सिंह बसई ने 465 अंक लेकर द्वितीय स्थान व छात्रा निशा पुत्री बाबूलाल गांव आकोदा ने 463 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रा सपना, वंशिका ने जीव विज्ञान में 98 अंक अर्जित किए। विद्यालय चेयरमैन ने परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को व उनके अभिभावक को शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के सभी विद्यार्थी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

 महेंद्र गढ़ 30 अप्रैल 2024

राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अाकोदा के प्रांगण में मंगलवार को स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य रामस्वरूप यादव द्वारा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी को बताया कि पहला सुख निरोगी काया होता है और हम सब को अपने आस-पास के वातावरण को शुद्ध और प्रदुषण रहित रखने का प्रयास करना चाहिए। ताकि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके। कार्यक्रम में एक्युप्रैशर तकनीसियन मुनेश कुमार, डॉ. गौतम शर्मा विशिष्ट तौर पर उपस्थित रहे। 

उन्होंने बहुत बारीकी से स्वास्थ्य संबंधी छोटे-छोटे पहलु पर समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों को विस्तार से बताया तथा एक्युप्रैशर तकनीकि से कुछ विद्यार्थियों एवं प्रवक्ता बीना यादव, मीनाक्षी मित्तल, पूनम यादव व प्रवक्ता महेन्द्र सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान योग और व्यायाम के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। अंत में प्रवक्ता तुषमा तंवर द्वारा एक्युप्रैशर तकनीसियन का धन्यवाद किया गया। मंच रूप रेखा भी उन्हीं के द्वारा की गई। प्राचार्य ने विशेष रूप से प्रवक्ता उर्मिला यादव, माेनिका यादव व शास्त्री विनोद का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी बच्चें, प्रवक्ता मीनाक्षी मितल, सुरेश कुमार, प्रवक्ता धर्मेन्द्र, जगदीश, संतोष, अादि उपस्थित रहे।

सोमवार, 29 अप्रैल 2024

पालड़ी पनिहारा में 7वीं कल्पना चावला क्रिकेट चेम्पियनशिप 2024 का किया गया शुभारंभ

 महेंद्र गढ़ 29 अप्रैल 2024

गांव पालड़ी पनिहारा स्थित बाबा रूपदास क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को 7वीं कल्पना चावला क्रिकेट चेम्पियनशिप 2024 का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बाबा जयरामदास मंदिर कमेटी के पूर्व प्रधान सूबेदार रामवतार विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू है। प्रतियोगिता में हारने वाली टीम को भी निराश न होते हुए अपनी हार से सिख लेते हुए कड़ी मेहनत करनी चाहिए व अपनी गलतियों में सुधार करना चाहिए।

ताकि वे आगे चलकर ओर अच्छा प्रदर्शन कर सके। बता दे कि इस प्रतियाेगिता में कुल 6 टीमाें ने भाग लिया है। जिसमें जयपुर, दिल्ली, झज्जर, हिसार, गुडगांव व भिवानी की टीम शामिल है। सोमवार को प्रतियोगिता का पहला मैच झज्जर व गुरुग्राम की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें झज्जर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। वहीं जवाब में मैदान में उतरी गुरुग्राम की टीम 140 रन ही बना पाई। इस मैच में खिलाड़ी गोरिका ने 45 रन बनाए और दो विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रही। 

पारुल ने 35 रन बनाए। वहीं गुरुग्राम की टीम सेखिलाड़ी तनु ने 55 रन बनाए।  इस मौके पर सुरेंद्र, नरेंद्र कौशिक, अजीत डगर , एनआईएस कोच रवि पाली सहित अनेक गणमानय लोग उपस्थित रहे।

रविवार, 28 अप्रैल 2024

लोकसभा आम चुनाव 2024- सहायक पीठासीन अधिकारियों की प्रथम रिहर्सल आयोजित स्वतंत्र तथा निष्पक्ष चुनाव हमारी प्राथमिकता : महावीर प्रसाद प्रोजेक्टर के जरिए समझाई चुनावी प्रक्रिया

 

नारनौल, 27 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव 2024 के लिए आज सभागार में सहायक पीठासीन अधिकारियों की प्रथम रिहर्सल कराई गई। इस दौरान जिला नगर आयुक्त महावीर प्रसाद की देखरेख में पीठासीन अधिकारियों को ईवीएम व वीवीपीएटी की हैंड ऑन ट्रेनिंग कराई तथा उन्हें चुनावी प्रक्रिया के बारे में प्रोजेक्टर के जरिए बारीकी से बताया गया।


इस मौके पर डीएमसी ने कहा कि चुनाव अधिकारी मतदान केन्द्र पर होने वाली गतिविधियों के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं। अपने मतदान केंद्र पर स्वतंत्र तथा निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना आपका प्राथमिक कर्तव्य तथा जिम्मेदारी है। चुनावों में निष्पक्षता तथा शिष्टाचार बनाए रखना जरूरी है। सभी राजनीतिक दलों तथा स्वतंत्र उम्मीदवारों सहित चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए। 
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर रवाना होने से पहले सारा सामान अच्छी तरह से चेक कर लें। इस दौरान कई प्रकार के फार्म उपलब्ध करवाए जाते हैं जिनके बारे में पहले से ही जानकारी होनी चाहिए। इस मौके पर उन्होंने मतदान के दिन होने वाली सभी कागजी कार्रवाई के बारे में भी बताया। उन्होंने पोलिंग एजेंट के बैठने के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी। 
उन्होंने कहा कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 26 के प्रावधानों तथा धारा-28 ए के प्रावधानों के तहत पीठासीन अधिकारी के रूप में चुनाव कराने के लिए नामित हैं। पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी का कार्य भारत के चुनाव आयोग में प्रतिनियुक्ति पर माना जाता है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव करवाने को प्रतिबद्ध है। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वही सभी मतदान केंद्रों पर आयोग के दिशा निर्देश अनुसार सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा रहेगी।
इस मौके पर नगराधीश मनजीत कुमार, डीआईओ हरीश शर्मा तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।




शनिवार, 27 अप्रैल 2024

बसई में गंदे पानी से भरे जोहड़ काे पंचायत ने अपने स्तर पर खाली करवाने का कार्य किया शुरू

 

महेंद्र गढ़ 27 अप्रैल 2024

 गांव बसई स्थित जोहड़ में भरे गंदे पानी को खाली करवाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पंचायत ने ट्रैक्टर की मद्द से गंदे पानी की निकासी का कार्य शुरू करवा दिया है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह ने बताया कि हमारे गांव के जोहड़ का बुरा हाल है चारदिवारी भी जर्जर हो चुकी है। जोहड़ से उठने वाली दुर्गंध को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बार-बार जोहड़ के पानी को खाली करवाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए जोहड़ को खाली करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि जोहड़ का सारा पानी खेताें में भेजा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि लगभग 10 दिनों में इस जोहड को पूर्ण रूप से खाली कर दे। उसके पश्चात इसकी चारदिवार को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर कार्य पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं गांव के गंदे पानी को नालों की मदद् से जोहड़ की बजाय दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा। ताकि जोहड़ को नहर के स्वच्छ पानी से भरा जा सके। 

सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह ने बताया कि हमारा यह जोहड अमृत सरोवर के अधीन आया हुआ है यह जोहड गांव के पास लगभग 5 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें भारी गंदा पानी पूरे गांव का आता है और बारिश में तो यह जोहड़ ओवरफ्लो होकर आसपास के घरों में भी पानी घुस जाता है उन्होंने बताया कि सांसद ने हमारा गांव गोद भी लिया हुआ है जिसकी समस्या के समाधान को लेकर उन्होंने अनेक बार सांसद से गुहार लगाकर इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। लेकिन उनकी इस समस्या की तरफ किसी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि 2020 में अगस्त के महीने में हम एक बार तत्कालीन एसडीएम विश्राम कुमार मीना आईएएस से मिले थे।

उन्होंने इस काम पर संज्ञान लेते हुए तुरंत नहर विभाग से दो इंजन जोहड के ऊपर रखवाये थे ताकि इसको खाली करके इसकी रिपेयरिंग करवाई जा सके लेकिन लगभग 15 दिन तक चले दोनों इंजन जोहड़ पर चले और गंदे पानी को बाहर निकल गया लेकिन जल्दी ही गंदा पानी जाने की जगह के अभाव होने के कारण इंजन बीच में ही बंद करने पड़े। जिसके बाद समस्या जस की तस बन गई। लेकिन अब फिर से पंचायत विभाग ने अपने खर्च पर जोहड़ा का पानी निकलवाने का कार्य शुरू किया है। ताकि इस कार्य को सिरे चढ़ाया जा सके।

ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल खरखड़ा आकोदा के ट्रस्टी एवं एमएसपी स्टील कम्पनी के डायरेक्टर ने मैनेजमेंट प्रोग्राम में पाई सफलता

 महेंद्र गढ़ 26 अप्रैल 2024

ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के ट्रस्टी एवं संचालक व एमएसपी स्टील कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर साकेत अग्रवाल ने मैनेजिंग प्रोग्राम में सफलता प्राप्त की है। बतादे कि साकेत अग्रवाल महेंद्रगढ़ जिले के गांव गढ़ी के मूल निवासी है। 

जिन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में ऑनर प्रैसीडेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम के 3 वर्ष पूरे कर लिए है। उन्हें हार्वर्ड बिजनेस स्कूल द्वारा कार्यक्रम के पूरा होने पर प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया है। यह समग्र रूप से एमएसपी समूह व ज्ञानकोष परिवार के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव सहित समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर साकेत अग्रवाल को बधाई व शुभकामनाएँ दी। 

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की उपलब्धि पूरे महेंद्रगढ़ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। यह उपलब्धि सीखने व बढ़ती संस्कृति का दृष्टिकोण निर्धारित करती है। इसके साथ-साथ यह भी दर्शाता है कि सीखने की कोई सीमा नहीं है। इस गौरवमयी उपलब्धि पर विद्यालय का समस्त स्टाफ ने साकेत अग्रवाल को बधाई दी।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

बास खुडाना के सरकारी स्कूल में समाजसेवी सोमवीर ने भेट किया वाटर कूलर

 

महेंद्र गढ़ 25 अप्रैल 2024

क्षेत्र के गांव बांस खुडॉना स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को समाजसेवी सोमवीर साहब द्वारा बच्चों को ठंडा पानी पीने के लिए एक वाटर कूलर भेंट किया। इस विषय में जानकारी देते हुए स्कूल के मुख्याध्यापक राजपाल सिंह ने बताया कि हमारा यह स्कूल हर प्रकार से पढ़ाई में अव्वल रहता है। यहां के बच्चे हर प्रकार के स्कॉलरशिप में भी हिस्सा लेते हुए स्कॉलरशिप लेते रहते हैं।

 इस स्कूल में पीने के पानी के लिए गर्मियों के मौसम को देखते ही गांव के ही सोमवीर सिंह साहब ने बच्चों को गर्मी में ठंडा पानी पीने के लिए एक वाटर कुलर भेंट किया है। मुख्य अध्यापक राजपाल सिंह ने समस्त ग्रामीण व सोमबीर साहब का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें आगे भी उम्मीद है कि हर प्रकार का सहयोग ग्रामीणों द्वारा हमें मिलता रहेगा। इस अवसर पर होशियार सिंह साहब, बालू सिंह, नारायण सिंह, ओमेंद्र फौजी, नरेश सिंह, मनोज सिंह, हरपाल सिंह, लीला उर्फ कॄष्ण सिंह, सतीश पहलवान, श्रीधर शास्त्री, ईश्वर सिंह साहब, राजपाल सिंह, एचएम विज्ञान अध्यापक मास्टर मदन सिंह, सुनील कुमार पीटीआई, प्रवेश कुमारी, अजय बाबूजी, सरिता सहित समस्त  स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित रहे।

बुधवार, 24 अप्रैल 2024

मुख्यमंत्री की रैली को लेकर सांसद व पूर्व शिक्षामंत्री ने गांवों का दौरा कर लोगों को दिया निमंत्रण

 

महेंद्र गढ़ 24 अप्रैल 2024

गांव आकोदा, बसई में बुधवार को सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह व पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने अपनी टीम के साथ गांवो का दौरा कर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी की रैली के लिए निमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सैनी के भाषण सुनने के लिए ज्यादा से ज्यादा तादाद में महेंद्रगढ़ रैली में पहुंचे।

इसके साथ-साथ उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए भी चौधरी धर्मवीर सिंह को अपना कीमती वोट देने की अपील की। इस अवसर पर सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह, पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, समाजसेवी संदीप मालडा, हुक्का चौक प्रधान मास्टर दिनेश कुमार, अशोक महेंद्रगढ़ सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार, पूर्व पंच लाल सिंह, राकेश राव आकोदा, पवन मेडिकल आकोदा, नरेंद्र राव, गजराज पंच, विरेन्द्र पंच आकोदा

पाली मंडल अध्यक्ष एडवोकेट रविंद्र सिंह बसई, नवरंग सिंह, नरेंद्र मास्टर, भगत सिंह सरपंच प्रतिनिधि, हरि ओम पूर्व सरपंच, संदीप ठेकेदार,डालू सिंह पूर्व सरपंच, मास्टर यशपाल सिंह, मास्टर लक्ष्मण सिंह, सुनील यादव, महेंद्र यादव, कुलदीप नंबरदार, जगदीश शर्मा, हरपाल सिंह, माल सिंह गुर्जर, बलवीर नंबरदार आदि ग्रामीण मौके पर मौजूद थे।

स्टेट हाईवें पर बनाए गए डिवाइडर व बसई की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाले पर डाले गए स्लैब आमजन के लिए बने परेशानी

 

महेंद्र गढ़ 24 अप्रैल 2024

आकोदा बस स्टैंड के पास स्टेट हाईवें पर बनाए गए डिवाइडर व बसई की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाले पर डाले गए स्लैब आमजन व वाहन चालकों के लिए परेशानी का घर बन हुए है। बता दे कि दादरी से नारनौल तक के मार्ग को हाल ही में फॉरलेन किया गया है। जिसके तहत रास्ते के बीच में डिवाइडर बनाए गए है। वहीं रोड की एक तरफ पानी की निकासी को लेकर नाला भी बनाया गया है। जिसे स्लैब डालकर कवर किया गया है। आकोदा स्थित बैक के सामने से बसई की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाले पर लगाए गए स्लैब टूटने की वजह से आमजन व वाहन चालकों के लिए परेशानी का घर बने हुए है।

लोगों ने बताया कि हलकी सामग्री का इस्तेमाल किए जाने की वजह  से वाहनों के आवागमन पर नाले पर लगाए गए स्लैब पूरी तरह टूट व धंस गए है। जिनकी वजह से इस मार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर अनेक बार संबंधित अधाकारियों को मौखिक तौर पर अवगत करवाया जा चुका है लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग कर उनकी समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। 

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आकोदा बस स्टैंड के पास स्टेट हाईवें पर बनाए गए डिवाइडर दुकानदारों के लिए गंदगी के डस्टबीन बना हुए है। जिसपर दुकानदार अपनी दुकानो का कचरा व अन्य सामान प्लास्टिक की थैलियों में डालकर फैंक देते है। डिवाइडर के बीच में पड़ी गंदगी व खाद्य सामग्री की वजह से जहां आवारा पशु रोड पर घूमते रहते है। जिनकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसकी वजह से जहां ग्रामीण काफी परेशान है। वहीं यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग कर इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है। वहीं गौ रक्षक संदीप जैलदार ने बताया कि डिवाडटर के बीच में पोलिथीन में खाद्य सामग्री होने पर आवारा पशु उसे पोलिथीन के साथ ही खा जाते है। जिसकी वजह से अनेक बार पशुओं की जान भी चली जाती है। 


डिवाइडर के बीच में गंदगी डालने से आमजन परेशान, हादसे का बना हुआ है भय

गौ रक्षक संदीप जैलदार व ग्रामीणों ने बताया कि महेंद्रगढ़-दादरी स्टैड हाइवें पर गांव आकोदा पड़ता है। जिसपर बना छोटा सा मार्केट आपस-पास के करीब 15 से 20 गांवों के लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। जिसकी वजह से बस स्टैंड के आस-पास काफी दुकाने बनी हुई है। जिनमें सब्जी व अन्य खाद्य सामान की दुकाने भी शामिल है। उक्त स्टेट हाइवें होने की वजह से सरकार की तरफ से इस अब फोरलेन बनाया गया है। जिसके बीच में डिवाइडर भी बनाया गया है। जिसमें दुकानदारों द्वारा डाली जाने वाली गंदगी आमजन के लिए परेशानी बनाना शुरू हो गई है। लोगों ने प्रशासन से उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की है। 

आवारा पशुओं की वजह से भी हादसा होने का बना रहता है भय

गौ रक्षक संदीप जैलदार ने बताया कि डिवाइडर पर दुकानदारों के द्वारा गंदगी व गला सड़ा खाद्य पदार्थ डालने की वजह से राेड के आस-पास काफी संख्या में आवारा पशु भी आ गए है। जो अकसर रोड पर एकदम से आ जाते है। उक्त रोड स्टेट हाइवें होने की वजह से इसपर प्रतिदिन काफी संख्या में वाहन आवागमन करते है। एेसे में रोड पर हादसा होने का भय बना रहता है। वहीं प्लास्टिक की थैलियों में डाला गया खाद्य पदार्थ गौवंश के द्वारा खाए जाने पर अनेक बाद गौवंश की मौत भी हो जाती है। उन्होंने दुकानदारों से इस कचरे को डिवाइडर के बीच में डालकर किसी अन्य स्थान पर डालने की मांग की। वहीं प्रशासन से भी इस कचरे को डिवाइडर से बीच से हटवाने की मांग की। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

तहसीलदार ने सुनी आमजन की शिकायतें

 

महेंद्रगढ़, 23 अप्रैल 2024
तहसीलदार मदनलाल शर्मा ने आज महेंद्रगढ़ में लगे साप्ताहिक कैंप कार्यालय में आमजन की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उनके सामने 16 नागरिकों की शिकायतें आई जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटान किया।

       नागरिकों की समस्याएं सुनते तहसीलदार मदनलाल शर्मा।


तहसीलदार के सामने अवैध कब्जे, बिजली, पानी, पीपीपी व राजस्व सहित कई अन्य मामले भी आए जिनको उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।इस मौके पर कृषि विभाग से एसडीओ गजानंद, पीडब्ल्यूडी विभाग से एसडीओ कृष्ण कुमार, एसईपीओ कृष्णपाल व प्रवीन कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार, श्रम विभाग से सुरेंद्र लांबा,आयुष विभाग से अनिल कुमार, क्रिड विभाग से अनिता भालोठिया व रवि तंवर बसई, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह कुंडू, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से बिरमा देवी, महिला एवं बाल विकास विभाग से सहायक संदीप कुमार, रोजगार विभाग से राकेश कुमार व परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।


जाट पावर हॉउस पर भंडारे का आयोजन कर मनाई गई महावीर जयंती

 

महेंद्र गढ़ 23 अप्रैल 2024

जाट स्थित बिजली पावर हाऊस में मंगलवार को बाबा बजरंगबली के 23वें विशाल भंडारे आयाेजन किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए बिजली निगम के एसडीओ सुनिल कुमार, जेई राजेन्द्र सोनी व एसएसए सत्यनारायण यादव ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष में हर साल जाट स्थित बिजली पावर हाऊस पर बाबा बजरंगबली के भंडारे का आयोजन किया जाता है। 

इस वर्ष भी 23 अप्रैल को महावीर जयंती पर सुबह 8:15 बजे हवन यज्ञ कर भंडारे का आयोजन किया गया। जाट व आस-पास के गांवों के श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंच प्रसाद ग्रहण किया। 

सोमवार, 22 अप्रैल 2024

गर्मी शुरू होने से पहले की जल सेवा मंडल ने क्षेत्र के तालाबों व जोहड़ों में भरा पानी

 

महेंद्र गढ़ 22 अप्रैल 2024

महेंद्रगढ़ जल सेवा मण्डल, चरखी दादरी  की महेन्द्रगढ़ कैनाल सतनाली फ़ीडर व उससे निकलने वाली छोटी माइनर व ख़ालियो में नहरी पानी 05 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पानी चलाया गया। जानकारी देते हुए विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रमोद शर्मा ने बताया कि सभी नहरों में अबकी बार पूरा पानी चलाया गया हैं।अमूमन अप्रैल महीने में फसल की कटाई शुरू हो जाती हैं और पानी की जरूरत कम होती है लेकिन अबकी बार महेन्द्रगढ़ जल सेवा मण्डल,चरखी दादरी के अधीन सभी टैंक और तालाब लबालब भर दिये गये हैं। 

जिससे अप्रैल महीने में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी।सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सतबीर सिंह कादियान, बिजेन्द्र सिंह नारा मुख्य अभियंता एवं राज़ेश खत्री अधीक्षण अभियंता नारनौल के प्रयासों से किसानों को पूरा पानी मिल पाया और सभी जलघर, तालाब लबालब भर पाये है। 




                       कार्यकारी अभियंता प्रमोद शर्मा 

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रमोद शर्मा ने बताया कि बागोत, पोता, नोसवा, भाला, नौताना, बसई, आकोदा , खुड़ाना, चांगरोड़, दातोली, मकराना, बलाली, आदमपुर दाढ़ी, दाढ़ी चिल्लर, पालडी, बधवाना  बिजना, जावा, झोझू कला, चंदेनी, रुदडोल, दगडोली सहित  30 जलघर एवं तालाब भर दिये गये है।

 राजेश खत्री अधीक्षण अभियंता,जेएलएन जल सेवा परिमंडल नारनौल ने बताया कि झोझू,चरखी दादरी, सतनाली , बाढड़ा ब्लॉक के सभी जल घर और तालाब लबालब भर दिये हैं। सभी जल घर भरने के लिए वे कार्यकारी अभियंता महेन्द्रगढ़, जल सेवा मण्डल ,चरखी दादरी और उसके सभी उपमण्डल अधिकारी, सभी कनिष्ठ अभियंता को इसका श्रेय दिया। महेंदरगढ़ जल सेवा मण्डल,चरखी दादरी ने पब्लिक हेल्थ को अगले पानी के नहर में आने तक पानी के सुचारू रूप से बाँटने की सलाह दी हैं ताकि आमजन को पानी के पानी की किल्लत ना उठानी पड़े।

रविवार, 21 अप्रैल 2024

खुडाना में लेफ्टिनेंट बनकर पहली बार घर पहुंची बेटी दिव्या खुडॉनिया का ग्रामीणों के द्वारा किया गया भव्य स्वागत

महेंद्र गढ़ 21 अप्रैल 2024

गांव खुडाना की बेटी दिव्या खुडॉनिया के लेफ्टिनेंट बनने के बाद पहली बार गांव पहुंचने पर रविवार को भव्य स्वागत किया गया। गांव की युवा सरपंच अंजू एवं मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना के स्कूल प्राचार्य सुनील खुडानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे गांव की बेटियां हर क्षेत्र में चाहे वह खेल का क्षेत्र हो, राजनीति का क्षेत्र, चाहे वह देश सेवा का क्षेत्र हो, बेटियां अच्छा ही करती  रहती हैं।

 इसी कड़ी में गांव की बेटी दिव्या खुडॉनिया ने लेफ्टिनेंट बनकर गांव के गौरव को बढ़ाया है। 

आज उनके गांव पहुंचने पर आकोदा गांव से बाहर काकड़ से डीजे व गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया तथा गांव की राजपूत धर्मशाला तक उनको डीजे व खुली पिकअप में बैठाकर ले जाया गया। तत्पश्चात गांव की राजपूत धर्मशाला में गांव के समस्त ग्रामीणों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित करके दिव्या को सम्मानित किया गया। इस सम्मान की कड़ी में गांव के मौजूद लोगों ने बेटी को आशीर्वाद दिया व बेटी के माता-पिता को भी लोगों ने कहा कि हर मां-बाप के इस प्रकार की संतान अवश्य होनी चाहिए। इस अवसर पर सुनील खुडॉनिया ने बताया कि आने वाले समय में यह बेटी गांव में स्कूल में रोल मॉडल भी हो सकती हैं जिससे आने वाले अन्य लड़कियों को भी इस प्रकार से प्रेरणा मिलेगी।

बता दें कि गांव खुडाना की बेटी दिव्या खुडॉनिया के सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद से परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। दिव्या के पिता दिनेश सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को दिव्या एएफएमसी पूना से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट बन गई है। जिसके बाद से परिवार व गांव में खुंशी का माहौल है। गांव की सरपंच अंजु ने बताया कि दिव्या खुडॉनिया के गांव में पहुंचने पर रविवार को भव्य स्वागत किया गया। दिव्या की इस उपलब्धि से गांव व क्षेत्र की बेटियों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी दिव्या खुडॉनिया की तरह मेहनत करके दिव्या की तरफ गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगी। 

बता दे कि दिव्या के माता-पिता दिनेश सिंह एवं सरोज कुमारी हरियाणा सरकार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके पिता इससे पहले भारतीय वायु सेवा में सेवाए दे चुके हैं एवं वर्तमान में हरियाणा सरकार में श्रम निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। वहीं उनकी माता सरोज कुमारी महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस कार्यक्रम में स्टेज संचालक की भूमिका पूर्व प्रवक्ता प्रेम सिंह ने निभाई तथा मास्टर चैन सिंह ने भी कार्यक्रम में गांव की अन्य बेटियों की उपलब्धियां बताई। उपलब्धियां से ऐसा लगता है कि खुडाना की हर बेटी में कुछ ना कुछ करने का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ हैं।

कार्यक्रम में इलाके के प्रसिद्ध गायक नुसरत खान ने भी बेटी दिव्या सिंह के सम्मान में एक स्वागत गीत पेश किया और इस गीत ने उपस्थित लोगो ने वाही लूटी। कार्यक्रम के दौरान एक देशभक्ति गीत भी पेश किया। इस अवसर पर गांव की सरपंच अंजू देवी, स्कूल प्राचार्य सुनील खुडॉनिया, प्रवक्ता प्रेम सिंह, मास्टर उदय सिंह, मास्टर संजय पोता, मास्टर प्रदीप आकोदा, पवन कौशिक, मास्टर सुरेंद्र खुडानिया, मनोज एडवोकेट, प्रवक्ता हरिराम, समाजसेवी दिनेश, फतेह सिंह नंबरदार, कमल सिंह साहब, प्रवीण शर्मा, पूर्व पंच अमरपाल, रामनिवास ठेकेदार, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्योराज सिंह, पेक्स प्रबंधक दीपक सिंह, राजपूत भवन के प्रधान विजेंद्र सिंह, बिजली बोर्ड के फोरमैन नवल शर्मा, मास्टर कमलेश्वर, मास्टर चैन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह, लीला प्रधान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



पाली में अटल सेवा केन्द्र का किया गया शुभारंभ

 महेंद्र गढ़ 21 अप्रैल 2024

क्षेत्र के गांव पाली में रविवार को बस स्टैंड के पास अटल सेवा केन्द्र की स्थापना की गई है। जिसका शुभारंभ गांव के सरपंच देशराज सिंह के द्वारा किया गया। इस अटल सेवा केन्द्र में सभी ऑनलाइन कार्य, वोटर कार्ड, आॅनलाइन फॉर्म, सर्वे, फैमिली आईडी करेक्शन और वेरिफिकेशन आदि का काम सरकारी रेट के अनुसार किए जाएंगे।

अटल सेवा केन्द्र के संचालक विशाल ने बताया कि हमारे यहां पर सभी ऑनलाइन कार्य सरकार द्वारा निर्धारित रेट पर किए जाएंगे। अब गांववालो को कहीं बाहर जाने की जरुरत नहीं है। यही गांव में रहकर ही लोग सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं। इससे पहले गांव के लोगों को अपना कार्य करवाने के लिए शहर जाना पड़ता था। जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ऐसे में अब गांव में ही केन्द्र शुरू हाेने से गांव के लोगों के सभी कार्य गांव में ही हो सकेंगे। इस मौके पर रामबीर, विष्णु  पाली, प्रधान सुंदर सिंह, राजकुमार, दिनेश, राकेश साहब, प्रेम फोजी, सूबेदार धर्मवीर, कृष्ण कुमार,मनीष कुमार एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

जाट स्थित बिजली पावर हाऊस में 23 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा बाबा बजरंगबली


महेंद्र गढ़ 21 अप्रैल 2024

क्षेत्र के गांव जाट स्थित बिजली पावर हाऊस में 23 अप्रैल को बाबा बजरंगबली के 23वें विशाल रोट का आयाेजन किया जाएगा। इस विषय में जानकारी देते हुए बिजली निगम के एसडीओ सुनिल कुमार, जेई राजेन्द्र सोनी व एसएसए सत्यनारायण यादव ने बताया कि महावीर जयंती के उपलक्ष में हर साल जाट स्थित बिजली पावर हाऊस पर बाबा बजरंगबली के रोट का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी 23 अप्रैल को महावीर जयंती पर सुबह 8:15 बजे हवन यज्ञ किया जाएगा और उसके बाद 10:15 बजे प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने सभी भक्ताें को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर हवन में अाहुति डालने व बाबा का प्रसाद ग्रहण करने की अपील की।

वाटर टैंक में डूबने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत

महेंद्र गढ़ 21 अप्रैल 2024

गांव बसई में शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते एक 60 वर्षीय व्यक्ति की वाटर टैंक में डूबने से मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि बैलेंस बिगड़ने से यह हादसा हुआ। सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को टैंक से बाहर निकाला। नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

गांव बसई निवासी सुनील कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 20 अप्रैल को उसे सूचना मिली कि उसके परिवार के नाते में लगने वाला भाई सुनील निवासी बसई की वाटर सप्लाई टैंक में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर वह परिजनों सहित मौके पर पहुंचा। शव को वाटर सप्लाई टैंक से बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।

उसने कहा कि भाई सुनील सुबह घूमने के लिए वाटर टैंक पर आया था। तथा वाटर टैंक की दीवार पर बैठा हुआ था। तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह वाटर टैंक में गिर गया। वाटर टैंक में डूबने से उसकी मौत हो गई। हमें किसी पर भी किसी प्रकार का शक नहीं है।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

बसई में विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी धरातल पर कार्य नहीं हाे रहा शुरू

 

महेंद्र गढ़ 18 अप्रैल 2024

गांव बसई में गवर्नमेंट आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी भवन निर्माण का कार्य पिछले काफी दिनों से बंद होने के चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों व एसडीएम को भी मामले से अवगत करवाने के बाद भी निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग कर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है। ताकि लोगों को इसके लाभ मिल सके। बता दे कि वर्ष 2023 में बसई की गवर्नमेंट आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था ग्रामीणों ने घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए कार्य को बीच में रुकवा दिया गया था। जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने निर्माण सामग्री की जांच करवाने व कार्य को जल्द ही शुरू करवाने का ग्रामीणों को अाश्वासन दिया था। लेकिन कब कई माह गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आदर्श युवा विकास कमेटी कई बार विभाग के एक्सईइन से बात कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जब भी वे लोग एक्सईइन साहब से मिलते है। तो उन्हें केवल जल्द की कार्य शुरू होने का आश्वासन मिलता है। ग्रामीणों ने बताया कि 24 जनवरी को गांव में एसडीएम महोदय आए थे उनके सामने भी हमने अपनी मांग रखी थी तो उन्होंने एक्सईइन से बात की तो उन्होने कहा कि कल से ही कार्य शुरू कर देंगे लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ है।

 ग्रामीण राजकुमार शर्मा,छतर सिंह फौजी,नरेश शेखावत, किशन सिंह, रामचंद्र यादव,कंवर सिंह आदि ने बताया कि हाल ही में 5 अप्रैल को भी कमेटी ने विभाग के एक्सईएन  व जेई से फिर बात की तो उन्होंने बताया कि हम जल्दी ही नए बढ़े हुए बजट व नए नक्शे के अनुसार इस भवन का निर्माण कार्य चार से पांच दिन में ही शुरू कर देंगे लेकिन लगभग 10 दिन गुजर जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस आयुर्वेदिक औषधालय में जो स्टाफ बैठता था वह स्टाफ आजकल पशु अस्पताल के ऊपर चौबारे में बैठता है और ऊपर बुजुर्ग व बीमार महिलाएं को ऊपर चढ़ने में बड़ी समस्याएं होती है। इसलिए आधे से अधिक मरीज तो इस समस्या से बचने के लिए प्राइवेट अस्पताल से दवाई लेने को मजबूर है

मंगलवार, 16 अप्रैल 2024

खुडाना की बेटी चंचल ने खेलो इंडिया के आयोजित नेशनल टेलेंट प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

 महेंद्र गढ़ 16 अप्रैल 2024

खुडॉना की बेटी चंचल ने नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए धोली झांखड़ी के सरपंच मास्टर अमित व खुडॉना  के सरपंच प्रतिनिधि डॉ नरेश सिंह तंवर ने बताया कि अभी लगभग 15 दिवसीय खेलो इंडिया आरईसी कंबाइंड नेशनल टेलेंट हंट प्रोग्राम रोहतक में 30 मार्च से 15 अप्रैल तक में संपन्न हुई थी। जिसमें गांव खुडॉना की बेटी चंचल पुत्री उत्तम सिंह ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में इस बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर महेंद्रगढ़ जिले का नाम रोशन किया है इसके साथ-साथ अपने गांव व इलाके का भी नाम रोशन किया है। बता दें कि चंचल जो की पूर्व सैनिक उत्तम सिंह की पुत्री है व संस्कार भारती स्कूल पाली की छात्रा हैं । जो शुरू से ही बॉक्सिंग खेलती आ रही है। जिसने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्टेट व जिला स्तर पर काफी मेडल प्राप्त किए हैं। 

चंचल के पिता उत्तम सिंह ने बताया कि हमारा गांव खुडॉना है लेकिन हम कुओ पर रहते हैं। इसलिए हमारे नजदीक गांव धोली झांखडी पड़ता है और इस गांव में खिलाड़ियों के खेलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। बिना व्यवस्था के भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा निखारते हुए गोल्ड मेडल जीत कर लाते हैं। अगर इस गांव में खेल का मैदान या कोई सरकारी कोच मिल जाए तो यहां के बच्चे किसी से भी काम नहीं रहेंगे। बच्ची की इस उपलब्धि पर संस्कार भारती स्कूल के एमडी संदीप यादव, गांव धोली के सरपंच मास्टर अमित, गांव खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, समाजसेवी ओमपाल सिंह ठेकेदार, पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष श्योराज सिंह, खिलाड़ी के दादा बहादुर सिंह, ईश्वर सिंह, अजीत सिंह, अतर सिंह, मोती सिंह, महेश गुर्जर, सुनील भगत आदि इलाके के गणमान्य व्यक्तियो व समाजिक संस्थाओं ने फोन पर बधाइयां दी व इस खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

सुरक्षित स्कूल वाहन नीति की पालना के लिए डीसी मोनिका गुप्ता ने धारा 144 के आदेश पारित किए

 

नारनौल,13 अप्रैल। 

जिलाधीश मोनिका गुप्ता ने हरियाणा सरकार द्वारा जारी सुरक्षित स्कूल वाहन नीति के दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए सीआरपीसी की धारा 144 के तहत आदेश पारित कर सभी स्कूलों के प्रबंधन को विद्यार्थीयों का सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए आदेश पारित किए हैं। 

जिलाधीश ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि छात्रों के सुरक्षित और सुरक्षित परिवहन को सुनिश्चित करने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा बसों और ड्राइवरों की उचित निगरानी नहीं की जाती है जिसके परिणामस्वरूप मानव जीवन, छात्रों की सुरक्षा और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा होता है। विगत दिनों जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की एक स्कूल बस छात्रों को ले जाते समय उन्हाणी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके परिणामस्वरूप छह विधार्थियों की जान चली गई और कई घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक, जिला के सभी एसडीएम, सचिव, आरटीए,  जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला महेंद्रगढ़ के सभी खंड शिक्षा अधिकारी इन आदेशों का पालन करवाएंगे।

इस आदेश का किसी भी प्रकार से उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता, 1860 की धारा 188 के अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा

दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस के कारणों का पता लगाने के लिए डीसी मोनिका गुप्ता ने किया कमेटी का पुनर्गठन

 

नारनौल, 13 अप्रैल।

जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की स्कूल बस की दुर्घटना के संबंध में मामले की जांच करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी। अब इस समिति का पुनर्गठन किया गया है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एसडीएम कनीना, उप पुलिस अधीक्षक कनीना व सिटी मजिस्ट्रेट की समिति गठित की है। यह समिति दुर्घटना में हुई छात्रों की मृत्यु व घायल हुए छात्रों के घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच करेगी।



शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

एसडीएम ने कागजात पूरे न होने के कारण 6 स्कूल वाहनों को किया इंपाउंड

 


नारनौल, 12 अप्रैल। एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह ने आज यदुवंशी स्कूल नारनौल में जाकर वाहनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 6 वाहनों के कागजात पूरा न होने के कारण वाहनों को इंपाउंड किया।

एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह ने स्कूल संचालक से कहा कि अधिकतर आपकी लापरवाही के कारण ही स्कूल वाहन दुर्घटना के शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अगर वहां के कागजात पूरे नहीं मिलते हैं तो वहां को इंपाउंड करने के साथ-साथ आपके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एसडीएम ने कागजात पूरे ना होने पर आरकेवाई स्कूल के एक वाहन को किया इंपाउंड

 

कनीना,12 अप्रैल। 

एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने आज आरकेवाई स्कूल कनीना का एक वाहन इंपाउंड किया।

एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि वाहन के कागजात पूरे न होने के कारण वाहन को इंपाउंड किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी स्कूलों के वाहनों को चेक किया जाएगा तथा जिस भी वहां के कागजात पूरे नहीं होंगे उसे वाहन को इंपाउंड कर स्कूल संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

एसडीएम ने स्कूल की बसों का किया निरीक्षण एसडीएम ने टैगोर स्कूल की चार बसों के कागजात ना होने पर किया इंपाउंड

 

महेंद्रगढ़, 12 अप्रैल।
एसडीएम संजीव कुमार ने आज टैगोर स्कूल व अरावली स्कूल में जाकर बसों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टैगोर स्कूल की चार बसों के कागजात ना होने पर इंपाउंड किया।


एसडीएम ने स्कूल संचालक को निर्देश दिए कि किसी भी स्कूल वाहन को जो सरकार की गाइडलाइन पूरी नहीं करता है उस वाहन को छात्रों को लाने के लिए ना भेजें। उन्होंने कहा कि बिना कागजात व सरकार की गाइडलाइन के अगर कोई वाहन छात्रों को स्कूल लाता मिला तो वाहन को इंपाउंड कर स्कूल संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। 


फोटो- स्कूल की बसों का निरीक्षण करते एसडीएम संजीव कुमार।

दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस के कारणों का पता लगाने के लिए कमेटी गठित

 


नारनौल, 12 अप्रैल।

गत दिवस उन्हाणी के पास जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की एक स्कूल दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इसकी जांच के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आदेश पारित कर अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में उपमंडल मजिस्ट्रेट कनीना, उप पुलिस अधीक्षक कनीना व जिला शिक्षा अधिकारी की समिति गठित की है। यह समिति दुर्घटना में हुई छह छात्रों की मृत्यु व घायल हुए छात्रों के घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच करेगी।

खुडाना में माता चिल्लाय देवी का मेला 15 अप्रैल को

 महेंद्र गढ़ 12 अप्रैल 2024

गांव खुडाना स्थित माता चिल्लाय देवी का विशाल मेला 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार रामबिलास शर्मा, विशिष्ट अतिथि महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह, पूर्व सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, ठेकेदार राव बहादुर सिंह, पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक, राकेश तंवर बसई, बलवान फौजी झूक, डॉ. भूप सिंह यादव आदि उपस्थित रहेंगे। कमेटी सदस्यों ने बताया कि मेले को लेकर 14 अप्रैल की रात्रि को जागरण का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर भजनों का आनंद लेने व मेला अवसर पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने की अपील की।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

खराब मौसम के कारण शुक्रवार को जिला की किसी भी मंडी में नहीं काटे जाएंगे टोकन

 


नारनौल, 11 अप्रैल।

खराब मौसम को देखते हुए 12 अप्रैल को जिला की किसी भी मंडी में फसल खरीद के लिए नए टोकन जारी नहीं किए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वअनुमान 12 अप्रैल को खराब मौसम को देखते हुए व  मंडियों में सरसों की अधिक आवक होने के कारण किसी भी मंडी में फसल खरीद के लिए नए टोकन जारी नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को केवल पहले से कटे हुए टोकन वाले किसानों की फसल खरीद की जाएगी व उठान कार्य किया जाएगा।उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे इस दिन अपनी फसल को लेकर मंडियों में ना आएं।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

आकोदा में स्टेट हाइवें पर बना डिवाइडर दुकानदारों के लिए बना कुडेदान का स्थान

 

महेंद्र गढ़ 9 अप्रैल 2024

आकोदा बस स्टैंड के पास स्टेट हाईवें पर बनाए गए डिवाइडर दुकानदारों के लिए गंदगी के डस्टबीन बना हुए है। जिसपर दुकानदार अपनी दुकानो का कचरा व अन्य सामान प्लास्टिक की थैलियों में डालकर फैंक देते है। डिवाइडर के बीच में पड़ी गंदगी व खाद्य सामग्री की वजह से जहां आवारा पशु रोड पर घूमते रहते है। जिनकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसकी वजह से जहां ग्रामीण काफी परेशान है। वहीं यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग कर इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है। वहीं गौ रक्षक संदीप जैलदार ने बताया कि डिवाडटर के बीच में पोलिथीन में खाद्य सामग्री होने पर आवारा पशु उसे पोलिथीन के साथ ही खा जाते है। जिसकी वजह से अनेक बार पशुओं की जान भी चली जाती है। 

गौ रक्षक संदीप जैलदार व ग्रामीणों ने बताया कि महेंद्रगढ़-दादरी स्टैड हाइवें पर गांव आकोदा पड़ता है। जिसपर बना छोटा सा मार्केट आपस-पास के करीब 15 से 20 गांवों के लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। जिसकी वजह से बस स्टैंड के आस-पास काफी दुकाने बनी हुई है। जिनमें सब्जी व अन्य खाद्य सामान की दुकाने भी शामिल है। उक्त स्टेट हाइवें होने की वजह से सरकार की तरफ से इस अब फोरलेन बनाया गया है। जिसके बीच में डिवाइडर भी बनाया गया है। जिसमें दुकानदारों द्वारा डाली जाने वाली गंदगी आमजन के लिए परेशानी बनाना शुरू हो गई है। लोगों ने प्रशासन से उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की है। 

गौ रक्षक संदीप जैलदार ने बताया कि डिवाइडर पर दुकानदारों के द्वारा गंदगी व गला सड़ा खाद्य पदार्थ डालने की वजह से राेड के आस-पास काफी संख्या में आवारा पशु भी आ गए है। जो अकसर रोड पर एकदम से आ जाते है। उक्त रोड स्टेट हाइवें होने की वजह से इसपर प्रतिदिन काफी संख्या में वाहन आवागमन करते है। एेसे में रोड पर हादसा होने का भय बना रहता है। वहीं प्लास्टिक की थैलियों में डाला गया खाद्य पदार्थ गौवंश के द्वारा खाए जाने पर अनेक बाद गौवंश की मौत भी हो जाती है। उन्होंने दुकानदारों से इस कचरे को डिवाइडर के बीच में डालकर किसी अन्य स्थान पर डालने की मांग की। वहीं प्रशासन से भी इस कचरे को डिवाइडर से बीच से हटवाने की मांग की। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

रविवार, 7 अप्रैल 2024

खुडाना में 14 अप्रैल को मनाई जाएगी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133वी जयंती

 

महेंद्र गढ़ 7 अप्रैल 2024

उपमंडल के गांव खुडाना में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति की एक बैठक समिति प्रधान सुबेदार जिले सिंह व संयोजक लेखराम साहब की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती गांव खुडाना के डॉ. अम्बेडकर भवन में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय समाज में समता समानता एवं बंधुत्व को संविधान के माध्यम से संगठित किया। बाबा साहेब ने भारत को एक ऐसा संविधान दिया जो पूरे विश्व में किसी भी देश का नहीं है तथा सबसे बड़ा संविधान बनकर भारत को पूरी दूनिया में लोकतंत्र को चलाने वाला संविधान दिया।


 डॉ. अम्बेडकर को आज भारत ही नहीं पूरी दूनिया में विशेष दर्जा मिला हुआ है। अमेरिका जैसे देश भी आज डॉ. अम्बेडकर की पूजा करते है। 14 अप्रैल को 133वीं जयंती के अवसर पर गांव खुडाना के अम्बेडकर भवन में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज में आगे बढ़ने वाले छात्रों को चाहे किसी भी क्षेत्र में है सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रवक्ता स्वतंत्र कुमार, रामफल खिच्ची, मास्टर ओमबीर, अंशुल, मनीष दायमा, दशरथ खिच्ची, सोनू कुमार, सुभाष मिस्त्री, मास्टर अमर सिंह, सुबेदार किरोड़ी, राजू ड्राइवर, प्रदीप गढ़ी,डॉ. अम्बेडकर युवा समूह एवं समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

शनिवार, 6 अप्रैल 2024

खुडाना व बीजना के बीच सतनाली फीडर ओवरफ्लो होने से सरसों व गेहूं की फसल हुई जलमग्न -किसानों ने प्रशासन व विभाग से समस्या के समाधान के साथ खराब फसल के उचित मुआवजा दिए जाने की उठाई मांग

 

महेंद्र गढ़ 6 अप्रैल 2024

क्षेत्र के गांव खुडाना व बीजना के बीच से गुजरने वाली सतनाली फीडर ओवरफ्लो होने से किसानों की सरसाें व गेहूं की फसल पूर्ण रूप से खराब हो गई है। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग कर स्पेशल गिरदावरी करवाकर उनकी फसल का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। महेंद्र सिंह चोटी वाला, जिला गौरक्षा प्रमुख संदीप जैलदार, सुनील यादव,राहुल मोटा सहित अन्य किसानों ने बताया कि लगभग 1 महीने के बाद इस नहर में पानी आया और पानी आने के पहले दिन ही नहर ओवरफ्लो होकर सैलाब उतर गया। जिसे किसानों को पक्की पकाई फसल पूर्ण रूप से खराब हो गई। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ किसानों ने तो अपनी सरसों की लावणी करके पसार में सरसों डाली हुई थी वह सब पानी में बर्बाद हो गई और कुछ किसानों के खड़े गेहूं में पानी आने से वह भी एकदम खत्म हो गए। किसानों ने जिला प्रशासन सहित संबंधित विभाग से अपील की है कि जल्दी से जल्दी इसका स्थाई समाधान किया जाए अन्यथा इलाके के किसान आंदोलन करने की राह पर चलेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन में हरियाणा सरकार की होगी।

बता दे कि किसान पिछले करीब 10 वर्षों से विभाग व उच्च अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग करते हुए आ रहे है। लेकिन उनकी इस समस्या की तरफ किसी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते किसानों को प्रत्येक वर्ष दोनों ही फसलों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। आकोदा निवासी किसान सुरेश कुमार ने बताया कि इस समस्या को लेकर हमने 12 मार्च 2014 को एक्शन सिंचाई विभाग चरखी दादरी को भी लिखित रूप में शिकायत दी थी जिसको भी लगभग अब तक 10 साल हो चुके हैं उसके बाद हमने 2 जनवरी 2015 को भी सीएम विंडो में शिकायत दी थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। 

उसके बाद 8 जुलाई 2015 को फिर शिकायत दी उसका भी कोई समाधान नहीं हुआ। तत्पश्चात जिला उपायुक्त नारनौल के खुले दरबार में 26 जुलाई 2016 को भी समस्या बताई थी लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उसके बाद अंतिम बार हमने 26 अगस्त 2016 को सीएम विंडो में शिकायत दर्ज करवाई। इतना होने के बावजूद भी हर वर्ष फसल के समय नहर का स्लैब उतरता है और हमारी फसल हर बार ही खराब होती रहती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन में संबंधित विभाग से जल्दी से जल्दी इस समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है और बर्बाद हुई फसल का मुआवजा देने की मांग की है। 

इस बारे में जब विभाग के एसडीओ संजय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 1 महीने के बाद नहर में पानी आया है जिससे नहर में कचरा आदि भरने के कारण पानी इकट्ठा हो गया और एक मोटर भी नहीं चल पाई जिसके कारण यह समस्या पैदा हो गई। इसके समाधान के लिए अभी दो दिन पहले ही गढ़ी के सरपंच को लेकर हमने एक जोहड़ी देखी है उनके साथ समाज सेवी संदीप मालडॉ भी थे। उन्होंने बताया कि इस समस्या का 30 जून तक स्थाई समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।

गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

जिला गौरक्षा प्रमुख संदीप जैलदार ने सूचना के बाद घायल नीलगाय को प्राथमिक उपचार दे पहुंचाया गौशाला -खुडाना में गौवंश की मौत होने पर दी मिट्‌टी

 

महेंद्र गढ़ 4 अप्रैल 2024

आकोदा क्षेत्र में युवा समाजसेवी व महेंद्रगढ़ जिले के गौ रक्षा प्रमुख संदीप जैलदार के नेतृत्व में लगातार गौ रक्षा जारी है। ये गौ सेवक रात हो दिन किसी भी समय जब सूचना मिलती हैं उसी समय गौ वंश के सेवा के लिए तत्पर रहता हैं।

इसी कड़ी में बुधवार रात्रि लगभग 9:00 बजे भुर्जट बस स्टैंड के नजदीक अमित यादव आकोदा वाले ने सूचना दी कि डिवाइडर के ऊपर एक नीलगाय एक्सीडेंट होकर गिरी हुई है वहाँ मौके पर संदीप जैलदार,डॉक्टर मोहित जांगडा, विनोद तंवर पाली, हर्ष, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर इन सब के साथ-साथ डायल 112 गाड़ी भी वहां पहुंची। इस दौरान उन्होंने घायल नीलगाय को आवारा कुत्तों से बचाकर उसकी मरहम पट्‌टी करने के बाद एंबुलेंस की मदद से सतनाली गौशाला में भेज दिया गया। इसी दिन कुछ समय बाद ही रात्रि को लगभग 12:00 बजे संदीप जेलदार को सोनू खुडॉना ने सूचना दी की ढाणी स्वामियों के पास माता मंदिर के पास तैल के पूड़े अधिक खाने के कारण एक गौ वंश  की हालत खराब हो गई। जिसकी सूचना के बाद संदीप जेलदार डॉक्टर को लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन गाय को नहीं बचा सके। रात्रि को ही गाय को मिट्टी दी गई। इस दौरान उनके साथ कुलु खुडॉना, सोनू, पिंकू, रोहित, मोटा, अमित, छोटू, बजरंग सोनी आदि उपस्थित रहे।

बुधवार, 3 अप्रैल 2024

राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल आकोदा में प्रवेश हुए शुरू, दाखिले के लिए अंतिम तिथि 20 अप्रैल

 

महेंद्र गढ़ 3 अप्रैल

आकोदा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए जाने पर इलाके में खुशी का माहौल है। बता दे कि गांव आकोदा आस-पास के करीब 15 गांवों का मुख्य केन्द्र है।ऐसे में अब सरकार के द्वारा गांव के सरकारी स्कूल को मॉडल संस्कृति स्कूल में बदलने का निर्णय लिया गया है। जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा।ग्रामीणों नेबताया कि हमारे गांव का स्कूल काफी पूराना है जिसके चलते सरकार ने इस स्कूल को राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल बनाया है ग्रामीणों ने सरकार के समस्त अधिकारी स्कूल प्रिंसिपल, खंड शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी सहित विभाग के समस्त उच्च अधिकारियों का भी धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इंग्लिस मीडियम स्कूल न होने व वर्तमान समय को अंग्रेजी माध्यम की मांग को देखते हुए वे अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए निजी विद्यालयों में भेजने के लिए मजबूर थे। लेकिन अब सरकार की तरफ से गांव में अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोलकर लोगों की समस्या का काफी हद तक समाधान कर दिया है। अभिभावकों ने बताया कि उन्हें मजबूरी वश अपने बच्चों की पढ़ाइ पर भारी भरकम फीस अदा करनी पड़ रही है। इससे पहले महेंद्रगढ़ में ही मॉडल संस्कृति स्कूल था। जो जहां से करीब 18 किलोमीटर दूर है वहीं यातायात की कोई विशेष व्यवस्था न होने की वजह से माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल में भेजने में असमर्थ थे। लेकिन अब गांव के ही स्कूल के मॉडल संस्कृति स्कूल बना दिया गया है। जिससे उनके पैसे की बचत भी होगी व बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में अपनी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

जब इस विषय में राजकीय माध्यमिक विद्यालय आकोदा के प्राचार्य रामस्वरूप यादव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सत्र 2024-25 में इस स्कूल में मॉडल संस्कृति स्कूल जोकि सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होगा। उसके दाखिले शुरू हो गए है। जिनकी अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। उन्होंने बताया कि यह दाखिले छठी कक्षा के लेकर 9वीं कक्षा व 11 वीं के होंगे। इसमें हिंदी मीडियम व  इंग्लिश मीडियम दोनों प्रकार की कक्षाएं लगेंगी। एक सेक्शन में 9 से 12 तक 40 बच्चे,6 से 8 तक 35 बच्चे तथा  1 से 5वीं तक 30 बच्चो के सेक्शन ही होंगे। उन्होंने बताया कि जिस पेरेंट्स की इनकम 180000 से कम है उन बच्चों की ट्यूशन फीस भी फ्री होगी। इसके अलावा जिनकी इनकम इससे अधिक है उनसे 6 से आठवीं तक के बच्चे के 300 रुपए प्रति माह, 9वी दसवीं क्लास के बच्चे के 400 रुपए प्रति माह तथा 11वीं और 12वीं के बच्चे से 500 रुपए प्रति माह फीस वसूल की जाएगी तथा जब बच्चा दाखिला लेगा उस समय भी रजिस्ट्रेशन के समय एक हजार रुपए रजिस्ट्रेशन फीस भी बच्चों से ली जाएगी। प्राचार्य ने कहा कि सीटे सीमित है।दाखिला पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होंगे।

मंगलवार, 2 अप्रैल 2024

 हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली के पास महाराणा प्रताप चौक का विधिवत किया गया शिलान्यास

महेंद्र गढ़ 2 अप्रैल 2024

महेंद्रगढ़ -दादरी मुख्य रोड पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली के गेट नंबर एक के सामने मंगलवार को महाराणा प्रताप चौक का विधिवत शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भाई राकेश सिंह तंवर बसई उपस्थित रहे। 

महाराणा प्रताप चौक का विधिवत शिलान्यास करने के बाद उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक जाति विशेष के नही बल्कि पूरे देश के योद्धा थे। हमें बड़ी खुशी की बात है कि उनके नाम पर इस चौक का निर्माण किया गया। आने वाले समय में बहुत जल्दी यहां पर एक महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी।

 उनके साथ पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह पाली,राजपा के जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र झगडोली, विनोद तंवर पाली, राकेश तंवर बसई, मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर  सिंह,सचिव प्रदीप महेंद्र चोटीवाला,  लाला प्रधान बसई,मास्टर योगेश तंवर, वीरेंदर सिंह,सोहन सिंह, उत्तम सिंह,कैप्टन विक्रम सिंह,मोनू,विककी मास्टर, सुनील पंच, भगवान सिंह,जयबीर फौजी,परमजीत सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।


राजकीय प्राथमिक पठशाला ढाणी आकोदा में कार्यक्रम का आयोजन कर मनाया गया प्रवेश उत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह

 

महेंद्र गढ़ 2 अप्रैल 2024

राजकीय प्राथमिक पठशाला ढाणी आकोदा में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर हाल ही में विद्यालय की पांचवी कक्षा की छात्रा कुमारी रिया का जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन होने पर तथा विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले  छात्र ल्यून, खुशी, हर्षिका, प्रिंस, लक्ष्य, तरुण, गर्वित, नैंसी, परी, मुस्कान आदि को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि महेंद्रगढ़ जिला प्रशिक्षण शिक्षा संस्थान के प्राचार्य जलधीर सिंह रहे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक विकास होता है। बच्चे रचनात्मक कार्यों की तरफ बढ़ते हैं। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद व बधाई देते हुए कहा कि बच्चे नन्हे पौधे के समान होते हैं इनको सजाने संवारने का कार्य स्कूल में अध्यापक करते हैं। उन्होंने अभिभावकों से सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाता है।

आकोदा क्लस्टर प्रभारी एवं प्राचार्य रामस्वरूप यादव ने कहा कि बच्चों की लगन, मेहनत व अध्यापकों के सही मार्गदर्शन से अवश्य ही सफलता मिलती है। डाईट प्रवक्ता सुरेंद्र व धर्मेंद्र ने कहा कि बच्चे एक कच्ची मिट्टी के तरह होते हैं उनको अध्यापक जो रूप देना चाहे दे सकते हैं। विद्यालय इचार्ज मनीषा कुमारी ने बताया कि विद्यालय में खेल- खेल में शिक्षा दी जाती है शिक्षा विभाग की तरफ से मुफ्त किताबें, वर्दी व स्कॉलरशिप दी जाती है। अध्यापक सुनील कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक चरित्रिक व मानवीय मूल्यों को विकसित करने पर विशेष बल दिया जाता है। 

इस अवसर पर कुमारी रिया को 1100 रुपए नकद, स्मृति चिन्ह व विद्यालय के सभी बच्चों को पुस्तकें व सहायक पाठ्य  सामग्री देकर सम्मानित किया गया।  इस मौके पर मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए बच्चों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।  इस मौके पर पूनम एबीआरसी, स्कूल प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष बाला देवी, जगदीश शास्त्री, समाज सेवी महेंद्र, प्रमोद फौजी, राजू पंच, रेखा पंच, कृष्ण कुमार, अनूप कुमार, चमन ठेकेदार, संगीता यादव, बिंदु,चंचल आदि उपस्थित रहे।