गुरुवार, 25 अप्रैल 2024

बास खुडाना के सरकारी स्कूल में समाजसेवी सोमवीर ने भेट किया वाटर कूलर

 

महेंद्र गढ़ 25 अप्रैल 2024

क्षेत्र के गांव बांस खुडॉना स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को समाजसेवी सोमवीर साहब द्वारा बच्चों को ठंडा पानी पीने के लिए एक वाटर कूलर भेंट किया। इस विषय में जानकारी देते हुए स्कूल के मुख्याध्यापक राजपाल सिंह ने बताया कि हमारा यह स्कूल हर प्रकार से पढ़ाई में अव्वल रहता है। यहां के बच्चे हर प्रकार के स्कॉलरशिप में भी हिस्सा लेते हुए स्कॉलरशिप लेते रहते हैं।

 इस स्कूल में पीने के पानी के लिए गर्मियों के मौसम को देखते ही गांव के ही सोमवीर सिंह साहब ने बच्चों को गर्मी में ठंडा पानी पीने के लिए एक वाटर कुलर भेंट किया है। मुख्य अध्यापक राजपाल सिंह ने समस्त ग्रामीण व सोमबीर साहब का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें आगे भी उम्मीद है कि हर प्रकार का सहयोग ग्रामीणों द्वारा हमें मिलता रहेगा। इस अवसर पर होशियार सिंह साहब, बालू सिंह, नारायण सिंह, ओमेंद्र फौजी, नरेश सिंह, मनोज सिंह, हरपाल सिंह, लीला उर्फ कॄष्ण सिंह, सतीश पहलवान, श्रीधर शास्त्री, ईश्वर सिंह साहब, राजपाल सिंह, एचएम विज्ञान अध्यापक मास्टर मदन सिंह, सुनील कुमार पीटीआई, प्रवेश कुमारी, अजय बाबूजी, सरिता सहित समस्त  स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें