महेंद्र गढ़ 2 अप्रैल 2024
राजकीय प्राथमिक पठशाला ढाणी आकोदा में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान एवं प्रवेश उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर हाल ही में विद्यालय की पांचवी कक्षा की छात्रा कुमारी रिया का जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन होने पर तथा विद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र ल्यून, खुशी, हर्षिका, प्रिंस, लक्ष्य, तरुण, गर्वित, नैंसी, परी, मुस्कान आदि को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि महेंद्रगढ़ जिला प्रशिक्षण शिक्षा संस्थान के प्राचार्य जलधीर सिंह रहे। उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक विकास होता है। बच्चे रचनात्मक कार्यों की तरफ बढ़ते हैं। उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद व बधाई देते हुए कहा कि बच्चे नन्हे पौधे के समान होते हैं इनको सजाने संवारने का कार्य स्कूल में अध्यापक करते हैं। उन्होंने अभिभावकों से सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों में बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जाता है।
आकोदा क्लस्टर प्रभारी एवं प्राचार्य रामस्वरूप यादव ने कहा कि बच्चों की लगन, मेहनत व अध्यापकों के सही मार्गदर्शन से अवश्य ही सफलता मिलती है। डाईट प्रवक्ता सुरेंद्र व धर्मेंद्र ने कहा कि बच्चे एक कच्ची मिट्टी के तरह होते हैं उनको अध्यापक जो रूप देना चाहे दे सकते हैं। विद्यालय इचार्ज मनीषा कुमारी ने बताया कि विद्यालय में खेल- खेल में शिक्षा दी जाती है शिक्षा विभाग की तरफ से मुफ्त किताबें, वर्दी व स्कॉलरशिप दी जाती है। अध्यापक सुनील कुमार ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नैतिक चरित्रिक व मानवीय मूल्यों को विकसित करने पर विशेष बल दिया जाता है।
इस अवसर पर कुमारी रिया को 1100 रुपए नकद, स्मृति चिन्ह व विद्यालय के सभी बच्चों को पुस्तकें व सहायक पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि स्कूल प्रबंधक कमेटी द्वारा विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नए बच्चों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पूनम एबीआरसी, स्कूल प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष बाला देवी, जगदीश शास्त्री, समाज सेवी महेंद्र, प्रमोद फौजी, राजू पंच, रेखा पंच, कृष्ण कुमार, अनूप कुमार, चमन ठेकेदार, संगीता यादव, बिंदु,चंचल आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें