बुधवार, 11 सितंबर 2024

सर्व हरियाणा ग्रामीण ने महेंद्रगढ़ मे क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया


महेंद्रगढ़,11 सितंबर

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक का 11वा  क्षेत्रीय कार्यालय का महेंद्रगढ़ मे स्थापित किया गया।क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन  बैंक के अध्यक्ष श्री  संजीव कुमार धूपर  ने अपने कर कमलों से किया।सबसे पहले मुख्य अतिथि श्री धुपर जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लित कर और  नामपट्टीका अनावरण के साथ  कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद  महेंद्रगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक  श्री विनोद सिंगल जी ने साफा पहनाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक का 11वां क्षेत्रीय कार्यालय महेंद्रगढ़ में स्थापित किया  है। यह कार्यालय महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी जिलों में फैली 60 शाखाओं का संचालन और मार्गदर्शन करेगा, जो हमारे बैंक की निरंतर वृद्धि और ग्रामीण क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है इसके अलावा, इस आयोजन में  रेवाड़ी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक, श्री राजीव कुमार,नाबार्ड से डी डी एम  श्री अंकित दहिया,एल डी एम  विजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहें। रिवासा शाखा से कॄष्ण कुमार,आकोदा शाखा से बलराज सैनी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित शाखा प्रबंधको को संबोधित करते हुए अध्यक्ष महोदय ने  बैंक  की सभी योजनाओं का लोगो को भरपूर लाभ देने पर जोर दिया। इसके उपरांत महेंद्रगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक  श्री विनोद सिंगल जी ने बताया कि उनका बैंक प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,कृषि संरचात्मक निधि,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह,संयुक्त देयता समूह,प्रधानमंत्री स्वनीधि ,एम इस एम ई इत्यादि सभी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने में सदैव अग्रणी रहा है।इसके अतिरिक्त गृह ऋण, कार ऋण,व्यक्तिगत ऋण,पेंशन ऋण,गृह ऋण के साथ साथ ओवरड्राफ्ट सीमा, टोपअप ऋण,शिक्षा ऋण सभी में बैंक का महती योगदान है।


श्री राजेश गुर्जर वरिष्ठ प्रबंधक ,क्षेत्रीय कार्यालय, महेंद्रगढ़  ने मुख्य अतिथि,गणमान्य जनों और सभी शाखा प्रबंधको   के प्रति समारोह को सफल बनाने के लिए आभार जताया एवम क्षेत्रीय कार्यालय, महेंद्रगढ़ को  निरंतर विकास हेतु सभी के सहयोग की अपील की।


कार्यक्रम का सफल मंच संचालन वरिष्ठ प्रबंधक  राजेश गुर्जर ने किया।।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें