बुधवार, 24 अप्रैल 2024

स्टेट हाईवें पर बनाए गए डिवाइडर व बसई की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाले पर डाले गए स्लैब आमजन के लिए बने परेशानी

 

महेंद्र गढ़ 24 अप्रैल 2024

आकोदा बस स्टैंड के पास स्टेट हाईवें पर बनाए गए डिवाइडर व बसई की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाले पर डाले गए स्लैब आमजन व वाहन चालकों के लिए परेशानी का घर बन हुए है। बता दे कि दादरी से नारनौल तक के मार्ग को हाल ही में फॉरलेन किया गया है। जिसके तहत रास्ते के बीच में डिवाइडर बनाए गए है। वहीं रोड की एक तरफ पानी की निकासी को लेकर नाला भी बनाया गया है। जिसे स्लैब डालकर कवर किया गया है। आकोदा स्थित बैक के सामने से बसई की तरफ जाने वाले रास्ते पर नाले पर लगाए गए स्लैब टूटने की वजह से आमजन व वाहन चालकों के लिए परेशानी का घर बने हुए है।

लोगों ने बताया कि हलकी सामग्री का इस्तेमाल किए जाने की वजह  से वाहनों के आवागमन पर नाले पर लगाए गए स्लैब पूरी तरह टूट व धंस गए है। जिनकी वजह से इस मार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर अनेक बार संबंधित अधाकारियों को मौखिक तौर पर अवगत करवाया जा चुका है लेकिन उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग कर उनकी समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। 

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आकोदा बस स्टैंड के पास स्टेट हाईवें पर बनाए गए डिवाइडर दुकानदारों के लिए गंदगी के डस्टबीन बना हुए है। जिसपर दुकानदार अपनी दुकानो का कचरा व अन्य सामान प्लास्टिक की थैलियों में डालकर फैंक देते है। डिवाइडर के बीच में पड़ी गंदगी व खाद्य सामग्री की वजह से जहां आवारा पशु रोड पर घूमते रहते है। जिनकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसकी वजह से जहां ग्रामीण काफी परेशान है। वहीं यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग कर इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है। वहीं गौ रक्षक संदीप जैलदार ने बताया कि डिवाडटर के बीच में पोलिथीन में खाद्य सामग्री होने पर आवारा पशु उसे पोलिथीन के साथ ही खा जाते है। जिसकी वजह से अनेक बार पशुओं की जान भी चली जाती है। 


डिवाइडर के बीच में गंदगी डालने से आमजन परेशान, हादसे का बना हुआ है भय

गौ रक्षक संदीप जैलदार व ग्रामीणों ने बताया कि महेंद्रगढ़-दादरी स्टैड हाइवें पर गांव आकोदा पड़ता है। जिसपर बना छोटा सा मार्केट आपस-पास के करीब 15 से 20 गांवों के लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। जिसकी वजह से बस स्टैंड के आस-पास काफी दुकाने बनी हुई है। जिनमें सब्जी व अन्य खाद्य सामान की दुकाने भी शामिल है। उक्त स्टेट हाइवें होने की वजह से सरकार की तरफ से इस अब फोरलेन बनाया गया है। जिसके बीच में डिवाइडर भी बनाया गया है। जिसमें दुकानदारों द्वारा डाली जाने वाली गंदगी आमजन के लिए परेशानी बनाना शुरू हो गई है। लोगों ने प्रशासन से उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की है। 

आवारा पशुओं की वजह से भी हादसा होने का बना रहता है भय

गौ रक्षक संदीप जैलदार ने बताया कि डिवाइडर पर दुकानदारों के द्वारा गंदगी व गला सड़ा खाद्य पदार्थ डालने की वजह से राेड के आस-पास काफी संख्या में आवारा पशु भी आ गए है। जो अकसर रोड पर एकदम से आ जाते है। उक्त रोड स्टेट हाइवें होने की वजह से इसपर प्रतिदिन काफी संख्या में वाहन आवागमन करते है। एेसे में रोड पर हादसा होने का भय बना रहता है। वहीं प्लास्टिक की थैलियों में डाला गया खाद्य पदार्थ गौवंश के द्वारा खाए जाने पर अनेक बाद गौवंश की मौत भी हो जाती है। उन्होंने दुकानदारों से इस कचरे को डिवाइडर के बीच में डालकर किसी अन्य स्थान पर डालने की मांग की। वहीं प्रशासन से भी इस कचरे को डिवाइडर से बीच से हटवाने की मांग की। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें