शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

खुडाना में माता चिल्लाय देवी का मेला 15 अप्रैल को

 महेंद्र गढ़ 12 अप्रैल 2024

गांव खुडाना स्थित माता चिल्लाय देवी का विशाल मेला 15 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार रामबिलास शर्मा, विशिष्ट अतिथि महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह, पूर्व सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, ठेकेदार राव बहादुर सिंह, पूर्व जिला प्रमुख सुरेन्द्र कौशिक, राकेश तंवर बसई, बलवान फौजी झूक, डॉ. भूप सिंह यादव आदि उपस्थित रहेंगे। कमेटी सदस्यों ने बताया कि मेले को लेकर 14 अप्रैल की रात्रि को जागरण का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर भजनों का आनंद लेने व मेला अवसर पर आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें