मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

जनता स्कूल बसई का बारहवीं कक्षा का परिणाम रहा बेहतर

   

महेंद्र गढ़ 30 अप्रैल 2024

 शिक्षा निकेतन विद्यालय बसई का एचबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम शानदार रहा । जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का शत प्रतिशत प्रदर्शित करने में कामयाब हुए। विद्यालय चेयरमैन महेंद्रसिंह यादव ने बताया कि कुल 54 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 50 विद्यार्थियों ने बोर्ड की मेघावी सूची में अपना स्थान दर्ज करवाया।

छात्र हरीश पुत्र सुरेश कुमार बसई ने 466 अंक लेकर प्रथम स्थान, छात्रा सपना पुत्री विक्रम सिंह बसई ने 465 अंक लेकर द्वितीय स्थान व छात्रा निशा पुत्री बाबूलाल गांव आकोदा ने 463 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया। छात्रा सपना, वंशिका ने जीव विज्ञान में 98 अंक अर्जित किए। विद्यालय चेयरमैन ने परीक्षा में शामिल सभी विद्यार्थियों को व उनके अभिभावक को शानदार परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर स्कूल के सभी विद्यार्थी व सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें