महेंद्र गढ़ 7 अप्रैल 2024
उपमंडल के गांव खुडाना में डॉ. भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति की एक बैठक समिति प्रधान सुबेदार जिले सिंह व संयोजक लेखराम साहब की अध्यक्षता में आयोजित की गई। उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती गांव खुडाना के डॉ. अम्बेडकर भवन में बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर ने भारतीय समाज में समता समानता एवं बंधुत्व को संविधान के माध्यम से संगठित किया। बाबा साहेब ने भारत को एक ऐसा संविधान दिया जो पूरे विश्व में किसी भी देश का नहीं है तथा सबसे बड़ा संविधान बनकर भारत को पूरी दूनिया में लोकतंत्र को चलाने वाला संविधान दिया।
डॉ. अम्बेडकर को आज भारत ही नहीं पूरी दूनिया में विशेष दर्जा मिला हुआ है। अमेरिका जैसे देश भी आज डॉ. अम्बेडकर की पूजा करते है। 14 अप्रैल को 133वीं जयंती के अवसर पर गांव खुडाना के अम्बेडकर भवन में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में समाज में आगे बढ़ने वाले छात्रों को चाहे किसी भी क्षेत्र में है सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रवक्ता स्वतंत्र कुमार, रामफल खिच्ची, मास्टर ओमबीर, अंशुल, मनीष दायमा, दशरथ खिच्ची, सोनू कुमार, सुभाष मिस्त्री, मास्टर अमर सिंह, सुबेदार किरोड़ी, राजू ड्राइवर, प्रदीप गढ़ी,डॉ. अम्बेडकर युवा समूह एवं समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें