गुरुवार, 14 अगस्त 2025

खरकड़ा आकोदा में 5वां जन्माष्टमी महोत्सव 15 अगस्त को

महेंद्रगढ़ 

बाबा साध सेवा समिति (खरकड़ा) आकौदा में 5वां जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन शुक्रवार, 15 अगस्त को होगा। इस अवसर पर हवन प्रातः 7:15 बजे, खीर चूरमा के प्रसाद वितरण 10:15 बजे और जागरण रात्रि 10:15 बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उद्योग एवं वन पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंह होंगे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व सीपीएस राव दान सिंह, सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, विधायक महेंद्रगढ़ कंवर सिंह यादव, पूर्व मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा और पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह शामिल होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रमुख डॉ. राकेश, पंचायत समिति चेयरमैन विजय लक्ष्मी, जिला पार्षद संतोष पीटीआई, जिला अध्यक्ष यतेन्द्र राव, योगेश शास्त्री, संदीप मालड़ा, पवन खेड़वाल, डॉ. मनीष यादव और भूषण सिंह यादव करेंगे।भजन पार्टी में विकास जांगड़ा, प्रियंका चौधरी व छेला-छेली अमित, पुनीत जांगिड़ एवं पार्टी अपने भजनों से भक्तिमय माहौल बनाएंगे। आयोजकों ने समस्त क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्मलाभ लेने का अनुरोध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें