महेंद्र गढ़
बाबा जयराम दास धाम पाली में 76 वां मेला 25 जनवरी को धूमधाम से आयोजित किया जाएगा, मेले की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। शनिवार को मेला अवसर पर बाबा के सम्मान में होने वाले उत्तरी भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता के महाकुंभ का आगाज किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हलका विधायक राव कंवर सिंह के पुत्र राहुल यादव पहुंचे व विशिष्ट अतिथि के रूप में मातेश्वरी ग्रुप से संजय अग्रवाल पाली वाले उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर कर्मवीर राव द्वारा की गई। पूरे विधि विधान से कार्यक्रम को शुरुआत करते हुए सबसे पहले बाबा जयरामदास की प्रतिमा के आगे दीप प्रवजलित करके व पुष्प चढ़ा करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर एक फ्रेंडली मैच केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली व जिला पुलिस महेंद्रगढ़ के बीच खेला जाना था लेकिन मौसम खराब होने व बारिश आने के कारण यह मैच कैंसल करना पड़ा। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए स्टेज संचालन का कार्य राजेश उर्फ मुन्ना सेठ द्वारा किया गया। पहले अतिथियों को मोमेंटो व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इलाके के भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। मुख्यातिथि ने बताया कि बाबा जय रामदास की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है जिसका मुझे ही नहीं इलाके के सभी ग्रामीणों को इसका पता है की बाबा के दरबार में आकर जो भी कोई आदमी अपनी मन्नत मांगता है तो बाबा उसकी मन्नत अवश्य पूरी करते हैं।
मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे राहुल यादव ने बताया कि विधायक को कोई जरूरी काम से अचानक बाहर जाना पड़ गया इसलिए बाबा की हाजरी के लिए मुझे भेजा है। उन्होंने कहा कि विधायक के आदेशानुसार 11 लाख रुपए की राशि जिसमें मंदिर व खेल कमेटी कहीं पर भी कार्य करवा सकती है यह विधायक जी ने सूचना दी है।
इसके साथ-साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे मातेश्वरी ग्रुप से संजय अग्रवाल पाली वाले ने भी अपने संबोधन में बताया कि बाबा की उनके ऊपर अपार महिमा है और यह सब मेरा कारोबार बाबा के आशीर्वाद से चला हुआ है। उन्होंने बताया कि गांव पाली में कोई भी मंदिर निर्माणाधीन होता है तो उस मंदिर में रोड़ी व कंक्रीट बिल्कुल नि:शुल्क दी जाएगी इसके साथ-साथ संजय अग्रवाल के द्वारा बाबा के मंदिर के पास एक 60 फीट ऊंचा लाइट का टावर बनावाया जा रहा है जिसके ऊपर 8 हाई मास्क लाइट व स्पीकर भी लगाए जाएंगे जो कि मेले में पूरी शोभा बढ़ाएगी।
संजय अग्रवाल ने गांव पाली में जरूरत के हिसाब से तीन-चार वाटर कूलर भी उनकी तरफ से लगाने की घोषणा की गई। मंदिर कमेटी ने बताया कि पवेलियन बनकर तैयार हो गई है लेकिन छत पर टाइलो का कार्य बाकी है इस समस्या का समाधान करते हुए संजय अग्रवाल ने पवेलियन के ऊपर पूरी छत पर टाइल लगवाने की भी घोषणा की गई। संजय अग्रवाल ने बताया कि बाबा के काम में कहीं भी जरूरत हो तो मैं तह दिल से उनके साथ हूं। मुन्ना सेठ ने स्टेज के माध्यम से बताया कि बाबा के इस महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए काफी संख्या ने टीमें पहुंची थी लेकिन हमारे कमेटी का निर्णय होता है कि हम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सिर्फ 24 टीमें ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकती है।
रविवार को ग्रुप एक का पहले दिन के मुकाबले कुलदीप नंदगांव, हरियाणा क्रिकेट अकादमी व हिसार पुलिस के बीच आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर डीएसपी दिनेश कुमार, एसएचओ महेंद्रगढ, विधायक राव कंवर सिंह यादव के सुपुत्र राहुल यादव, कृष्णा स्कूल के एमडी कर्मवीर राव, मातेश्वरी ग्रुप संजय अग्रवाल पालीवाले, क्षितिज चौधरी मानु, सरजीत, नावां के सरपंच प्रतिनिधि योगेश शास्त्री, मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह, पूर्व प्रधान राम अवतार साहब, मंदिर कमेटी के संरक्षण कंवर सिंह
सरपंच देशराज फौजी, पूर्व सरपंच सूंदर सिंह, पूर्व बीडीसी प्रेम फौजी, ब्लॉक समिति के उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर, उज्ज्वल अकादमी के एमडी हेमंत तंवर खुडॉना वीरेंद्र सिंह, मुन्ना सेठ,छोटा राहुल, सोनू तंवर, विष्णु तंवर,सुरजीत सिंह,कल्पेश जांगड़ा, पंकज जोशी पंच, कमेटी के उपप्रधान रंजीत, सह सचिव प्रदीप, क्रिकेट के प्रबंधक संदीप उर्फ नीटू
कॉमेंटेटर प्रवक्ता अशोक शर्मा व मास्टर सतीश कुमार, मास्टर होशियार सिंह, संदीप शर्मा,उत्तम सिंह, धर्मवीर खजांची,मुस्कान, एक्स सर्विसमैन लीग के प्रधान रामकिशन,विजय राठी,संजय फौजी,प्रीतम कोच, संजू यादव आकोदा सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें