मंगलवार, 23 अप्रैल 2024

तहसीलदार ने सुनी आमजन की शिकायतें

 

महेंद्रगढ़, 23 अप्रैल 2024
तहसीलदार मदनलाल शर्मा ने आज महेंद्रगढ़ में लगे साप्ताहिक कैंप कार्यालय में आमजन की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उनके सामने 16 नागरिकों की शिकायतें आई जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटान किया।

       नागरिकों की समस्याएं सुनते तहसीलदार मदनलाल शर्मा।


तहसीलदार के सामने अवैध कब्जे, बिजली, पानी, पीपीपी व राजस्व सहित कई अन्य मामले भी आए जिनको उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।इस मौके पर कृषि विभाग से एसडीओ गजानंद, पीडब्ल्यूडी विभाग से एसडीओ कृष्ण कुमार, एसईपीओ कृष्णपाल व प्रवीन कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार, श्रम विभाग से सुरेंद्र लांबा,आयुष विभाग से अनिल कुमार, क्रिड विभाग से अनिता भालोठिया व रवि तंवर बसई, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह कुंडू, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से बिरमा देवी, महिला एवं बाल विकास विभाग से सहायक संदीप कुमार, रोजगार विभाग से राकेश कुमार व परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें