मंगलवार, 12 नवंबर 2024

आकोदा की बेटी पायल लखेरा ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक, गांव में पहुंचने पर किया जाएगा सम्मानित -गांवो की बेटियों के लिए परेणा का स्त्रोत बनकर सामने आई है पायल:- मा मनोज गौतम

महेंद्र गढ़

उपमंडल के गांव आकोदा निवासी पायल पुत्री दीपक लखेरा ने उज्बेकिस्तान में आयोजित 9वीं इंटरनेशनल मार्शल आर्टस गेम्स में कांस्य पदक प्राप्त कर प्रदेश व गांव का नाम रोशन किया है। पायल की इस उपलब्धि के बाद से गांव व परिवार में खुशी का माहौल है। पायल के ताऊ व परिवार के अन्य सदस्यों ने इस मौके पर मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया है। बता दे कि उज्बेकिस्तान में 2 नवंबर से 6 नवंबर तक आयोजित 5 दिवसीय प्रतियोगिता में पूरे विश्व से 19 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमें आकोदा निवासी पायल ने अंडर 15 आयुवर्ग में भाग लेते हुए काटा में कांस्य पदक प्राप्त किया है। 

पायल के ताऊ संजय लखेरा एवं चाचा नवीन लखेरा ने बताया कि पायल पहले भी नेशनल गेम्स में कई बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है। पिछली राष्ट्रीय उपलब्धियां की बदौलत ही उन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप में जाने का मौका मिला था। पायल ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच हंसी दुरई,परिवारजनों दादी गीता देवी, ताऊ संजय लखेरा व चाचा नवीन लखेरा व ताई रेणु लखेरा को दिया है। उन्होंने कहा कि इन सब के आशीर्वाद से ही मैं इस इंटरनेशनल पदक को जीत पाई हूं और आगे भी मैं वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपने पदक को स्वर्ण पदक में बदलने की कोशिश करूंगी। 

अवसर समाज सेवी एवं सवेरा एनजीओ के प्रदेशाध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि बहुत ही गर्व की बात है,आकोदा की बेटी पायल ने इस प्रकार की प्रतियोगिता में इंटरनेशनल लेवल पर गांव व इलाके का नाम रोशन किया है, इसके साथ-साथ जिले व देश का नाम भी रोशन किया है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार का कार्य पायल ने किया है इससे गांवो की ओर भी बेटियां प्रेरणा लें और आगे बढ़े। गांव के अन्य गणमान्य लोगों ने भी पायल को बधाई देते हुए कहा कि पायल के गांव में पहुंचने पर सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया जाएगा। 

मौके पर सरपंच प्रतिनिधि नरेश कुमार, सवेरा स्वयंसेवी संस्था के प्रदेश अध्यक्ष मनोज गौतम गढ़ी खुडाना, मास्टर सुरेंद्र खुडॉनिया,अनुज शर्मा एएलएम,सत्यवीर सिंह एएलएम, महिपाल साहब,कंवर सिंह,मास्टर राजेन्द्र ढाणी आकोदा,वीरेंद्र साहब, पूर्व सैनिक अनिल कुमार ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि रणधीर सिंह,गौरक्षक संदीप जैलदार सहित अनेक समाजसेवियो व इलाके के सरपंचों ने बेटी की इस उपलब्धि पर बधाई दी व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें