गुरुवार, 4 अप्रैल 2024

जिला गौरक्षा प्रमुख संदीप जैलदार ने सूचना के बाद घायल नीलगाय को प्राथमिक उपचार दे पहुंचाया गौशाला -खुडाना में गौवंश की मौत होने पर दी मिट्‌टी

 

महेंद्र गढ़ 4 अप्रैल 2024

आकोदा क्षेत्र में युवा समाजसेवी व महेंद्रगढ़ जिले के गौ रक्षा प्रमुख संदीप जैलदार के नेतृत्व में लगातार गौ रक्षा जारी है। ये गौ सेवक रात हो दिन किसी भी समय जब सूचना मिलती हैं उसी समय गौ वंश के सेवा के लिए तत्पर रहता हैं।

इसी कड़ी में बुधवार रात्रि लगभग 9:00 बजे भुर्जट बस स्टैंड के नजदीक अमित यादव आकोदा वाले ने सूचना दी कि डिवाइडर के ऊपर एक नीलगाय एक्सीडेंट होकर गिरी हुई है वहाँ मौके पर संदीप जैलदार,डॉक्टर मोहित जांगडा, विनोद तंवर पाली, हर्ष, ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रतिनिधि रणधीर सिंह आदलपुर इन सब के साथ-साथ डायल 112 गाड़ी भी वहां पहुंची। इस दौरान उन्होंने घायल नीलगाय को आवारा कुत्तों से बचाकर उसकी मरहम पट्‌टी करने के बाद एंबुलेंस की मदद से सतनाली गौशाला में भेज दिया गया। इसी दिन कुछ समय बाद ही रात्रि को लगभग 12:00 बजे संदीप जेलदार को सोनू खुडॉना ने सूचना दी की ढाणी स्वामियों के पास माता मंदिर के पास तैल के पूड़े अधिक खाने के कारण एक गौ वंश  की हालत खराब हो गई। जिसकी सूचना के बाद संदीप जेलदार डॉक्टर को लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन गाय को नहीं बचा सके। रात्रि को ही गाय को मिट्टी दी गई। इस दौरान उनके साथ कुलु खुडॉना, सोनू, पिंकू, रोहित, मोटा, अमित, छोटू, बजरंग सोनी आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें