गुरुवार, 18 अप्रैल 2024

बसई में विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी धरातल पर कार्य नहीं हाे रहा शुरू

 

महेंद्र गढ़ 18 अप्रैल 2024

गांव बसई में गवर्नमेंट आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी भवन निर्माण का कार्य पिछले काफी दिनों से बंद होने के चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारियों व एसडीएम को भी मामले से अवगत करवाने के बाद भी निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रशासन व सरकार से मांग कर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है। ताकि लोगों को इसके लाभ मिल सके। बता दे कि वर्ष 2023 में बसई की गवर्नमेंट आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का निर्माण कार्य शुरू किया गया था ग्रामीणों ने घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए कार्य को बीच में रुकवा दिया गया था। जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने निर्माण सामग्री की जांच करवाने व कार्य को जल्द ही शुरू करवाने का ग्रामीणों को अाश्वासन दिया था। लेकिन कब कई माह गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आदर्श युवा विकास कमेटी कई बार विभाग के एक्सईइन से बात कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि जब भी वे लोग एक्सईइन साहब से मिलते है। तो उन्हें केवल जल्द की कार्य शुरू होने का आश्वासन मिलता है। ग्रामीणों ने बताया कि 24 जनवरी को गांव में एसडीएम महोदय आए थे उनके सामने भी हमने अपनी मांग रखी थी तो उन्होंने एक्सईइन से बात की तो उन्होने कहा कि कल से ही कार्य शुरू कर देंगे लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ है।

 ग्रामीण राजकुमार शर्मा,छतर सिंह फौजी,नरेश शेखावत, किशन सिंह, रामचंद्र यादव,कंवर सिंह आदि ने बताया कि हाल ही में 5 अप्रैल को भी कमेटी ने विभाग के एक्सईएन  व जेई से फिर बात की तो उन्होंने बताया कि हम जल्दी ही नए बढ़े हुए बजट व नए नक्शे के अनुसार इस भवन का निर्माण कार्य चार से पांच दिन में ही शुरू कर देंगे लेकिन लगभग 10 दिन गुजर जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस आयुर्वेदिक औषधालय में जो स्टाफ बैठता था वह स्टाफ आजकल पशु अस्पताल के ऊपर चौबारे में बैठता है और ऊपर बुजुर्ग व बीमार महिलाएं को ऊपर चढ़ने में बड़ी समस्याएं होती है। इसलिए आधे से अधिक मरीज तो इस समस्या से बचने के लिए प्राइवेट अस्पताल से दवाई लेने को मजबूर है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें