मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

पालड़ी पनिहारा में चल रही 7वीं कल्पना चावला क्रिकेट चेम्पियनशिप 2024 के दूसरे दिन भी देखने को मिले रोचक मुकाबले

 

महेंद्र गढ़ 30 अप्रैल 2024

गांव पालड़ी पनिहारा स्थित बाबा रूपदास क्रिकेट स्टेडिय में चल रही 7वीं कल्पना चावला क्रिकेट चेम्पियनशिप 2024 के दूसरे दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। दूसरे दिन प्रतियोगिता का पहला मैच झज्जर व जयपुर की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें झज्जर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी जयपुर की टीम 89 रन ही बना पाई। इस मैच में झज्जर टीम की खिलाड़ी पारुल ने 66 रन बनाए, दिव्या ने 39 रन बनाए व तन्नु ने 24 रन बनाए व तीन विकेट भी प्राप्त किया। इस मैच में खिलाड़ी तन्नु को मैन ऑफ द मैच चुना गया।   

प्रतियोगिता क दूसरा मैच हिसार व दिल्ली की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 185 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी हिसार की टीम 20 ओवर में 116 रन ही बना पाई। इस मै में दिल्ली टीम की खिलाड़ी अन्नु ने 40 गंदों में 80 रन व खिलाड़ी कनिष्क ने 53 रन बनाए। इस मौके पर बाबा रूपदास मंदिर कमेटी के प्रधान सूबेदार राम अवतार साहब, सरपंच विजयपाल, पंच सचिन, राजपाल यादव, कोच सुरेन्द्र राठोर, अजीत, नरेन्द्र कौशिक, सुरेन्द्र जोशी, रवि पाली सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें