शुक्रवार, 12 अप्रैल 2024

एसडीएम ने कागजात पूरे न होने के कारण 6 स्कूल वाहनों को किया इंपाउंड

 


नारनौल, 12 अप्रैल। एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह ने आज यदुवंशी स्कूल नारनौल में जाकर वाहनों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 6 वाहनों के कागजात पूरा न होने के कारण वाहनों को इंपाउंड किया।

एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह ने स्कूल संचालक से कहा कि अधिकतर आपकी लापरवाही के कारण ही स्कूल वाहन दुर्घटना के शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान अगर वहां के कागजात पूरे नहीं मिलते हैं तो वहां को इंपाउंड करने के साथ-साथ आपके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें