सोमवार, 22 अप्रैल 2024

गर्मी शुरू होने से पहले की जल सेवा मंडल ने क्षेत्र के तालाबों व जोहड़ों में भरा पानी

 

महेंद्र गढ़ 22 अप्रैल 2024

महेंद्रगढ़ जल सेवा मण्डल, चरखी दादरी  की महेन्द्रगढ़ कैनाल सतनाली फ़ीडर व उससे निकलने वाली छोटी माइनर व ख़ालियो में नहरी पानी 05 अप्रैल से 20 अप्रैल तक पानी चलाया गया। जानकारी देते हुए विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रमोद शर्मा ने बताया कि सभी नहरों में अबकी बार पूरा पानी चलाया गया हैं।अमूमन अप्रैल महीने में फसल की कटाई शुरू हो जाती हैं और पानी की जरूरत कम होती है लेकिन अबकी बार महेन्द्रगढ़ जल सेवा मण्डल,चरखी दादरी के अधीन सभी टैंक और तालाब लबालब भर दिये गये हैं। 

जिससे अप्रैल महीने में पानी की कोई कमी नहीं रहेगी।सिंचाई विभाग के प्रमुख अभियंता सतबीर सिंह कादियान, बिजेन्द्र सिंह नारा मुख्य अभियंता एवं राज़ेश खत्री अधीक्षण अभियंता नारनौल के प्रयासों से किसानों को पूरा पानी मिल पाया और सभी जलघर, तालाब लबालब भर पाये है। 




                       कार्यकारी अभियंता प्रमोद शर्मा 

सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रमोद शर्मा ने बताया कि बागोत, पोता, नोसवा, भाला, नौताना, बसई, आकोदा , खुड़ाना, चांगरोड़, दातोली, मकराना, बलाली, आदमपुर दाढ़ी, दाढ़ी चिल्लर, पालडी, बधवाना  बिजना, जावा, झोझू कला, चंदेनी, रुदडोल, दगडोली सहित  30 जलघर एवं तालाब भर दिये गये है।

 राजेश खत्री अधीक्षण अभियंता,जेएलएन जल सेवा परिमंडल नारनौल ने बताया कि झोझू,चरखी दादरी, सतनाली , बाढड़ा ब्लॉक के सभी जल घर और तालाब लबालब भर दिये हैं। सभी जल घर भरने के लिए वे कार्यकारी अभियंता महेन्द्रगढ़, जल सेवा मण्डल ,चरखी दादरी और उसके सभी उपमण्डल अधिकारी, सभी कनिष्ठ अभियंता को इसका श्रेय दिया। महेंदरगढ़ जल सेवा मण्डल,चरखी दादरी ने पब्लिक हेल्थ को अगले पानी के नहर में आने तक पानी के सुचारू रूप से बाँटने की सलाह दी हैं ताकि आमजन को पानी के पानी की किल्लत ना उठानी पड़े।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें