महेंद्र गढ़ 16 अप्रैल 2024
खुडॉना की बेटी चंचल ने नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया हैं। इस विषय में जानकारी देते हुए धोली झांखड़ी के सरपंच मास्टर अमित व खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉ नरेश सिंह तंवर ने बताया कि अभी लगभग 15 दिवसीय खेलो इंडिया आरईसी कंबाइंड नेशनल टेलेंट हंट प्रोग्राम रोहतक में 30 मार्च से 15 अप्रैल तक में संपन्न हुई थी। जिसमें गांव खुडॉना की बेटी चंचल पुत्री उत्तम सिंह ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में इस बेटी ने गोल्ड मेडल जीतकर महेंद्रगढ़ जिले का नाम रोशन किया है इसके साथ-साथ अपने गांव व इलाके का भी नाम रोशन किया है। बता दें कि चंचल जो की पूर्व सैनिक उत्तम सिंह की पुत्री है व संस्कार भारती स्कूल पाली की छात्रा हैं । जो शुरू से ही बॉक्सिंग खेलती आ रही है। जिसने बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्टेट व जिला स्तर पर काफी मेडल प्राप्त किए हैं।
चंचल के पिता उत्तम सिंह ने बताया कि हमारा गांव खुडॉना है लेकिन हम कुओ पर रहते हैं। इसलिए हमारे नजदीक गांव धोली झांखडी पड़ता है और इस गांव में खिलाड़ियों के खेलने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। बिना व्यवस्था के भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा निखारते हुए गोल्ड मेडल जीत कर लाते हैं। अगर इस गांव में खेल का मैदान या कोई सरकारी कोच मिल जाए तो यहां के बच्चे किसी से भी काम नहीं रहेंगे। बच्ची की इस उपलब्धि पर संस्कार भारती स्कूल के एमडी संदीप यादव, गांव धोली के सरपंच मास्टर अमित, गांव खुडॉना के सरपंच प्रतिनिधि डॉक्टर नरेश सिंह, समाजसेवी ओमपाल सिंह ठेकेदार, पूर्व सरपंच नरेंद्र कुमार, पूर्व अध्यक्ष श्योराज सिंह, खिलाड़ी के दादा बहादुर सिंह, ईश्वर सिंह, अजीत सिंह, अतर सिंह, मोती सिंह, महेश गुर्जर, सुनील भगत आदि इलाके के गणमान्य व्यक्तियो व समाजिक संस्थाओं ने फोन पर बधाइयां दी व इस खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें