महेंद्र गढ़ 9 अप्रैल 2024
आकोदा बस स्टैंड के पास स्टेट हाईवें पर बनाए गए डिवाइडर दुकानदारों के लिए गंदगी के डस्टबीन बना हुए है। जिसपर दुकानदार अपनी दुकानो का कचरा व अन्य सामान प्लास्टिक की थैलियों में डालकर फैंक देते है। डिवाइडर के बीच में पड़ी गंदगी व खाद्य सामग्री की वजह से जहां आवारा पशु रोड पर घूमते रहते है। जिनकी वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिसकी वजह से जहां ग्रामीण काफी परेशान है। वहीं यात्रियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग कर इस समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की है। वहीं गौ रक्षक संदीप जैलदार ने बताया कि डिवाडटर के बीच में पोलिथीन में खाद्य सामग्री होने पर आवारा पशु उसे पोलिथीन के साथ ही खा जाते है। जिसकी वजह से अनेक बार पशुओं की जान भी चली जाती है।
गौ रक्षक संदीप जैलदार व ग्रामीणों ने बताया कि महेंद्रगढ़-दादरी स्टैड हाइवें पर गांव आकोदा पड़ता है। जिसपर बना छोटा सा मार्केट आपस-पास के करीब 15 से 20 गांवों के लोगों की जरूरतों को पूरा करता है। जिसकी वजह से बस स्टैंड के आस-पास काफी दुकाने बनी हुई है। जिनमें सब्जी व अन्य खाद्य सामान की दुकाने भी शामिल है। उक्त स्टेट हाइवें होने की वजह से सरकार की तरफ से इस अब फोरलेन बनाया गया है। जिसके बीच में डिवाइडर भी बनाया गया है। जिसमें दुकानदारों द्वारा डाली जाने वाली गंदगी आमजन के लिए परेशानी बनाना शुरू हो गई है। लोगों ने प्रशासन से उक्त समस्या का समाधान करने की मांग की है।
गौ रक्षक संदीप जैलदार ने बताया कि डिवाइडर पर दुकानदारों के द्वारा गंदगी व गला सड़ा खाद्य पदार्थ डालने की वजह से राेड के आस-पास काफी संख्या में आवारा पशु भी आ गए है। जो अकसर रोड पर एकदम से आ जाते है। उक्त रोड स्टेट हाइवें होने की वजह से इसपर प्रतिदिन काफी संख्या में वाहन आवागमन करते है। एेसे में रोड पर हादसा होने का भय बना रहता है। वहीं प्लास्टिक की थैलियों में डाला गया खाद्य पदार्थ गौवंश के द्वारा खाए जाने पर अनेक बाद गौवंश की मौत भी हो जाती है। उन्होंने दुकानदारों से इस कचरे को डिवाइडर के बीच में डालकर किसी अन्य स्थान पर डालने की मांग की। वहीं प्रशासन से भी इस कचरे को डिवाइडर से बीच से हटवाने की मांग की। ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें