महेंद्र गढ़ 27 अप्रैल 2024
गांव बसई स्थित जोहड़ में भरे गंदे पानी को खाली करवाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए पंचायत ने ट्रैक्टर की मद्द से गंदे पानी की निकासी का कार्य शुरू करवा दिया है। गांव के सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह ने बताया कि हमारे गांव के जोहड़ का बुरा हाल है चारदिवारी भी जर्जर हो चुकी है। जोहड़ से उठने वाली दुर्गंध को लेकर ग्रामीणों के द्वारा बार-बार जोहड़ के पानी को खाली करवाए जाने की मांग की जा रही थी। जिसको देखते हुए जोहड़ को खाली करवाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जोहड़ का सारा पानी खेताें में भेजा रहा है। हमारा उद्देश्य है कि लगभग 10 दिनों में इस जोहड को पूर्ण रूप से खाली कर दे। उसके पश्चात इसकी चारदिवार को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाकर कार्य पूर्ण करवाने का प्रयास किया जाएगा। वहीं गांव के गंदे पानी को नालों की मदद् से जोहड़ की बजाय दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा। ताकि जोहड़ को नहर के स्वच्छ पानी से भरा जा सके।
सरपंच प्रतिनिधि भगत सिंह ने बताया कि हमारा यह जोहड अमृत सरोवर के अधीन आया हुआ है यह जोहड गांव के पास लगभग 5 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें भारी गंदा पानी पूरे गांव का आता है और बारिश में तो यह जोहड़ ओवरफ्लो होकर आसपास के घरों में भी पानी घुस जाता है उन्होंने बताया कि सांसद ने हमारा गांव गोद भी लिया हुआ है जिसकी समस्या के समाधान को लेकर उन्होंने अनेक बार सांसद से गुहार लगाकर इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। लेकिन उनकी इस समस्या की तरफ किसी के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि 2020 में अगस्त के महीने में हम एक बार तत्कालीन एसडीएम विश्राम कुमार मीना आईएएस से मिले थे।
उन्होंने इस काम पर संज्ञान लेते हुए तुरंत नहर विभाग से दो इंजन जोहड के ऊपर रखवाये थे ताकि इसको खाली करके इसकी रिपेयरिंग करवाई जा सके लेकिन लगभग 15 दिन तक चले दोनों इंजन जोहड़ पर चले और गंदे पानी को बाहर निकल गया लेकिन जल्दी ही गंदा पानी जाने की जगह के अभाव होने के कारण इंजन बीच में ही बंद करने पड़े। जिसके बाद समस्या जस की तस बन गई। लेकिन अब फिर से पंचायत विभाग ने अपने खर्च पर जोहड़ा का पानी निकलवाने का कार्य शुरू किया है। ताकि इस कार्य को सिरे चढ़ाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें