महेंद्र गढ़ 26 अप्रैल 2024
ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल के ट्रस्टी एवं संचालक व एमएसपी स्टील कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर साकेत अग्रवाल ने मैनेजिंग प्रोग्राम में सफलता प्राप्त की है। बतादे कि साकेत अग्रवाल महेंद्रगढ़ जिले के गांव गढ़ी के मूल निवासी है।
जिन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में ऑनर प्रैसीडेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम के 3 वर्ष पूरे कर लिए है। उन्हें हार्वर्ड बिजनेस स्कूल द्वारा कार्यक्रम के पूरा होने पर प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया है। यह समग्र रूप से एमएसपी समूह व ज्ञानकोष परिवार के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव सहित समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर साकेत अग्रवाल को बधाई व शुभकामनाएँ दी।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की उपलब्धि पूरे महेंद्रगढ़ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। यह उपलब्धि सीखने व बढ़ती संस्कृति का दृष्टिकोण निर्धारित करती है। इसके साथ-साथ यह भी दर्शाता है कि सीखने की कोई सीमा नहीं है। इस गौरवमयी उपलब्धि पर विद्यालय का समस्त स्टाफ ने साकेत अग्रवाल को बधाई दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें