गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

खराब मौसम के कारण शुक्रवार को जिला की किसी भी मंडी में नहीं काटे जाएंगे टोकन

 


नारनौल, 11 अप्रैल।

खराब मौसम को देखते हुए 12 अप्रैल को जिला की किसी भी मंडी में फसल खरीद के लिए नए टोकन जारी नहीं किए जाएंगे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वअनुमान 12 अप्रैल को खराब मौसम को देखते हुए व  मंडियों में सरसों की अधिक आवक होने के कारण किसी भी मंडी में फसल खरीद के लिए नए टोकन जारी नहीं किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को केवल पहले से कटे हुए टोकन वाले किसानों की फसल खरीद की जाएगी व उठान कार्य किया जाएगा।उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे इस दिन अपनी फसल को लेकर मंडियों में ना आएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें