हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली के पास महाराणा प्रताप चौक का विधिवत किया गया शिलान्यास
महेंद्र गढ़ 2 अप्रैल 2024
महेंद्रगढ़ -दादरी मुख्य रोड पर हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय जाट पाली के गेट नंबर एक के सामने मंगलवार को महाराणा प्रताप चौक का विधिवत शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भाई राकेश सिंह तंवर बसई उपस्थित रहे।
महाराणा प्रताप चौक का विधिवत शिलान्यास करने के बाद उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप किसी एक जाति विशेष के नही बल्कि पूरे देश के योद्धा थे। हमें बड़ी खुशी की बात है कि उनके नाम पर इस चौक का निर्माण किया गया। आने वाले समय में बहुत जल्दी यहां पर एक महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति की स्थापना भी की जाएगी।
उनके साथ पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह पाली,राजपा के जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र झगडोली, विनोद तंवर पाली, राकेश तंवर बसई, मंदिर कमेटी के प्रधान भंवर सिंह,सचिव प्रदीप महेंद्र चोटीवाला, लाला प्रधान बसई,मास्टर योगेश तंवर, वीरेंदर सिंह,सोहन सिंह, उत्तम सिंह,कैप्टन विक्रम सिंह,मोनू,विककी मास्टर, सुनील पंच, भगवान सिंह,जयबीर फौजी,परमजीत सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें