मंगलवार, 30 अप्रैल 2024

स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल में स्वास्थ्य जागरूकता कैंप का किया गया आयोजन

 महेंद्र गढ़ 30 अप्रैल 2024

राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अाकोदा के प्रांगण में मंगलवार को स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के तहत कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य रामस्वरूप यादव द्वारा की गई। इस अवसर पर प्राचार्य ने सभी को बताया कि पहला सुख निरोगी काया होता है और हम सब को अपने आस-पास के वातावरण को शुद्ध और प्रदुषण रहित रखने का प्रयास करना चाहिए। ताकि विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचा जा सके। कार्यक्रम में एक्युप्रैशर तकनीसियन मुनेश कुमार, डॉ. गौतम शर्मा विशिष्ट तौर पर उपस्थित रहे। 

उन्होंने बहुत बारीकी से स्वास्थ्य संबंधी छोटे-छोटे पहलु पर समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों को विस्तार से बताया तथा एक्युप्रैशर तकनीकि से कुछ विद्यार्थियों एवं प्रवक्ता बीना यादव, मीनाक्षी मित्तल, पूनम यादव व प्रवक्ता महेन्द्र सिंह का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के दौरान योग और व्यायाम के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। अंत में प्रवक्ता तुषमा तंवर द्वारा एक्युप्रैशर तकनीसियन का धन्यवाद किया गया। मंच रूप रेखा भी उन्हीं के द्वारा की गई। प्राचार्य ने विशेष रूप से प्रवक्ता उर्मिला यादव, माेनिका यादव व शास्त्री विनोद का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी बच्चें, प्रवक्ता मीनाक्षी मितल, सुरेश कुमार, प्रवक्ता धर्मेन्द्र, जगदीश, संतोष, अादि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें