शनिवार, 13 अप्रैल 2024

दुर्घटनाग्रस्त स्कूल बस के कारणों का पता लगाने के लिए डीसी मोनिका गुप्ता ने किया कमेटी का पुनर्गठन

 

नारनौल, 13 अप्रैल।

जीएल पब्लिक स्कूल कनीना की स्कूल बस की दुर्घटना के संबंध में मामले की जांच करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई थी। अब इस समिति का पुनर्गठन किया गया है।

उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एसडीएम कनीना, उप पुलिस अधीक्षक कनीना व सिटी मजिस्ट्रेट की समिति गठित की है। यह समिति दुर्घटना में हुई छात्रों की मृत्यु व घायल हुए छात्रों के घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच करेगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें