महेंद्र गढ़ 21 अप्रैल 2024
गांव बसई में शनिवार को अज्ञात कारणों के चलते एक 60 वर्षीय व्यक्ति की वाटर टैंक में डूबने से मौत हो गई। परिजनों का दावा है कि बैलेंस बिगड़ने से यह हादसा हुआ। सदर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को टैंक से बाहर निकाला। नागरिक अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।
गांव बसई निवासी सुनील कुमार ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि 20 अप्रैल को उसे सूचना मिली कि उसके परिवार के नाते में लगने वाला भाई सुनील निवासी बसई की वाटर सप्लाई टैंक में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर वह परिजनों सहित मौके पर पहुंचा। शव को वाटर सप्लाई टैंक से बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल में पहुंचाया।
उसने कहा कि भाई सुनील सुबह घूमने के लिए वाटर टैंक पर आया था। तथा वाटर टैंक की दीवार पर बैठा हुआ था। तभी अचानक उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह वाटर टैंक में गिर गया। वाटर टैंक में डूबने से उसकी मौत हो गई। हमें किसी पर भी किसी प्रकार का शक नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें