रविवार, 21 अप्रैल 2024

खुडाना में लेफ्टिनेंट बनकर पहली बार घर पहुंची बेटी दिव्या खुडॉनिया का ग्रामीणों के द्वारा किया गया भव्य स्वागत

महेंद्र गढ़ 21 अप्रैल 2024

गांव खुडाना की बेटी दिव्या खुडॉनिया के लेफ्टिनेंट बनने के बाद पहली बार गांव पहुंचने पर रविवार को भव्य स्वागत किया गया। गांव की युवा सरपंच अंजू एवं मॉडल संस्कृति स्कूल कनीना के स्कूल प्राचार्य सुनील खुडानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे लिए यह बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे गांव की बेटियां हर क्षेत्र में चाहे वह खेल का क्षेत्र हो, राजनीति का क्षेत्र, चाहे वह देश सेवा का क्षेत्र हो, बेटियां अच्छा ही करती  रहती हैं।

 इसी कड़ी में गांव की बेटी दिव्या खुडॉनिया ने लेफ्टिनेंट बनकर गांव के गौरव को बढ़ाया है। 

आज उनके गांव पहुंचने पर आकोदा गांव से बाहर काकड़ से डीजे व गाजे बाजे के साथ उनका स्वागत किया तथा गांव की राजपूत धर्मशाला तक उनको डीजे व खुली पिकअप में बैठाकर ले जाया गया। तत्पश्चात गांव की राजपूत धर्मशाला में गांव के समस्त ग्रामीणों द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित करके दिव्या को सम्मानित किया गया। इस सम्मान की कड़ी में गांव के मौजूद लोगों ने बेटी को आशीर्वाद दिया व बेटी के माता-पिता को भी लोगों ने कहा कि हर मां-बाप के इस प्रकार की संतान अवश्य होनी चाहिए। इस अवसर पर सुनील खुडॉनिया ने बताया कि आने वाले समय में यह बेटी गांव में स्कूल में रोल मॉडल भी हो सकती हैं जिससे आने वाले अन्य लड़कियों को भी इस प्रकार से प्रेरणा मिलेगी।

बता दें कि गांव खुडाना की बेटी दिव्या खुडॉनिया के सेना में लेफ्टिनेंट बनने के बाद से परिवार व गांव में खुशी का माहौल है। दिव्या के पिता दिनेश सिंह ने बताया कि 22 फरवरी को दिव्या एएफएमसी पूना से पास आउट होकर लेफ्टिनेंट बन गई है। जिसके बाद से परिवार व गांव में खुंशी का माहौल है। गांव की सरपंच अंजु ने बताया कि दिव्या खुडॉनिया के गांव में पहुंचने पर रविवार को भव्य स्वागत किया गया। दिव्या की इस उपलब्धि से गांव व क्षेत्र की बेटियों को प्रेरणा मिलेगी और वे भी दिव्या खुडॉनिया की तरह मेहनत करके दिव्या की तरफ गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकेंगी। 

बता दे कि दिव्या के माता-पिता दिनेश सिंह एवं सरोज कुमारी हरियाणा सरकार में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनके पिता इससे पहले भारतीय वायु सेवा में सेवाए दे चुके हैं एवं वर्तमान में हरियाणा सरकार में श्रम निरीक्षक के पद पर तैनात हैं। वहीं उनकी माता सरोज कुमारी महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। इस कार्यक्रम में स्टेज संचालक की भूमिका पूर्व प्रवक्ता प्रेम सिंह ने निभाई तथा मास्टर चैन सिंह ने भी कार्यक्रम में गांव की अन्य बेटियों की उपलब्धियां बताई। उपलब्धियां से ऐसा लगता है कि खुडाना की हर बेटी में कुछ ना कुछ करने का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ हैं।

कार्यक्रम में इलाके के प्रसिद्ध गायक नुसरत खान ने भी बेटी दिव्या सिंह के सम्मान में एक स्वागत गीत पेश किया और इस गीत ने उपस्थित लोगो ने वाही लूटी। कार्यक्रम के दौरान एक देशभक्ति गीत भी पेश किया। इस अवसर पर गांव की सरपंच अंजू देवी, स्कूल प्राचार्य सुनील खुडॉनिया, प्रवक्ता प्रेम सिंह, मास्टर उदय सिंह, मास्टर संजय पोता, मास्टर प्रदीप आकोदा, पवन कौशिक, मास्टर सुरेंद्र खुडानिया, मनोज एडवोकेट, प्रवक्ता हरिराम, समाजसेवी दिनेश, फतेह सिंह नंबरदार, कमल सिंह साहब, प्रवीण शर्मा, पूर्व पंच अमरपाल, रामनिवास ठेकेदार, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह, पूर्व अध्यक्ष श्योराज सिंह, पेक्स प्रबंधक दीपक सिंह, राजपूत भवन के प्रधान विजेंद्र सिंह, बिजली बोर्ड के फोरमैन नवल शर्मा, मास्टर कमलेश्वर, मास्टर चैन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह, लीला प्रधान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें