सोमवार, 29 अप्रैल 2024

पालड़ी पनिहारा में 7वीं कल्पना चावला क्रिकेट चेम्पियनशिप 2024 का किया गया शुभारंभ

 महेंद्र गढ़ 29 अप्रैल 2024

गांव पालड़ी पनिहारा स्थित बाबा रूपदास क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को 7वीं कल्पना चावला क्रिकेट चेम्पियनशिप 2024 का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में बाबा जयरामदास मंदिर कमेटी के पूर्व प्रधान सूबेदार रामवतार विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिन्होंने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू है। प्रतियोगिता में हारने वाली टीम को भी निराश न होते हुए अपनी हार से सिख लेते हुए कड़ी मेहनत करनी चाहिए व अपनी गलतियों में सुधार करना चाहिए।

ताकि वे आगे चलकर ओर अच्छा प्रदर्शन कर सके। बता दे कि इस प्रतियाेगिता में कुल 6 टीमाें ने भाग लिया है। जिसमें जयपुर, दिल्ली, झज्जर, हिसार, गुडगांव व भिवानी की टीम शामिल है। सोमवार को प्रतियोगिता का पहला मैच झज्जर व गुरुग्राम की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें झज्जर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए। वहीं जवाब में मैदान में उतरी गुरुग्राम की टीम 140 रन ही बना पाई। इस मैच में खिलाड़ी गोरिका ने 45 रन बनाए और दो विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रही। 

पारुल ने 35 रन बनाए। वहीं गुरुग्राम की टीम सेखिलाड़ी तनु ने 55 रन बनाए।  इस मौके पर सुरेंद्र, नरेंद्र कौशिक, अजीत डगर , एनआईएस कोच रवि पाली सहित अनेक गणमानय लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें