बुधवार, 31 जनवरी 2024

प्रतियोगिता के नौवें दिन अजय मेरठ व गुलिया क्रिकेट एकेड़मी के बीच हुआ रोचक मुकाबला - अजय मेेरठ की टीम ने 8 रनों से दर्ज करवाई अपनी जीत

महेंद्र गढ़ 31 जनवरी 2024

बाबा जयराम दास धाम पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। बुधवार अजय मेरठ व गुलिया क्रिकेट एकेड़मी के बीच में रोचक मुकाबला देखने को मिला। मौसम खराब होने की वजह से बुधवार को एक ही मैच करवाया गया। जिसमें गुलिया क्रिकेट एकेड़मी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 

बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी अजय मेरठ की टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी गुलिया क्रिकेट एकेड़मी की टीम 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई। इस प्रकार से अजय मेेरठ की टीम ने 8 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी समीर चौधरी को चुना गया। जिसने 27 गेंदों पर 32 रन बनाए।

इस मौके पर कमेटी प्रधान भवर सिंह, पूर्व प्रधान सूबेदार रामोतार, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह,सरपंच देशराज फौजी, उत्तम, धर्मवीर, प्रदीप,विजय राठी, राजकुमार रवि,मुन्ना सेठ,वीरेंद्र सिंह, संदीप फोजी, कमेटी संरक्षक कंवर सिंह,संदीप फोजी धोली,अमित सरपंच धोली, अशोक मास्टर,दलबीर लीलू,महेंद्र सिंह,राहुल, विक्रम सहित समस्त ग्राम पंचायत,ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।

राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के प्रदेश में आयोजित बूथ स्तरीय सम्मलेन कार्यक्रम को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने गांवों का दौरा कर दिया निमंत्रण -4 फरवरी को करनाल में आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम

 

महेंद्रगढ़ 31 जनवरी

करनाल में होने वाली राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी का प्रदेश बूथ स्तरीय सम्मलेन कार्यक्रम को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है। इस विषय में जानकारी देते हुए राष्ट्रवादी जान लोक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह तंवर ने बताया कि आने वाले 2024 के लोकसभा चुनावो के लिए पार्टी की संपूर्ण तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसको लेकर करनाल में एक ऐतिहासिक बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जोकि 4 फरवरी को संपन्न होगा।

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में पार्टी के संयोजक शेर सिंह राणा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जिसको लेकर बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष ने इलाके के गांव बसई, खुडॉना, गढ़ी, बास आदि गांव-गांव का दौरा करके अधिक से अधिक कार्यकर्ताओ को 4 फरवरी को करनाल कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचने के लिए अपील की। इस दौरान उनके साथ हीरु सिंह खेड़ी तलवाना, पाली के सरपंच देशराज फौजी, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह झगडोली, विश्व पाल सिंह, अगिहार के सरपंच दलबीर सिंह, कैप्टन रामवीर सिंह बसई, हेमंत सिंह, विक्रम सिंह सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दो फरवरी को जिले के गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं व आमजन से होंगे रूबरू

 


महेंद्रगढ़ 31 जनवरी 2024

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला दो फरवरी को जिले के गांव सुरेहती पिलानिया, निम्बी छाजियावास, खेड़की, नांगल हरनाथ, मालड़ा व बसई में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस विषय में जानकारी देते हुए युवा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेी आदलपुर ने बताया कि महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा चुनावों के मध्यनजर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे व जन समस्याओं को जानकर उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे। 

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की अध्यता फौजी राव रमेश पालड़ी करेंगे। इस दौरान जिला प्रधान डॉक्टर मनीष शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी, हलका प्रधान रविन्द्र गागड़वास, युवा िजला प्रधान युद्धवीर पालड़ी, राजकुमार खातौद, संजीव तंवर, संदीप माजरा, लखीराम सौनी, ओमकार खेड़ा, हैप्पी खुडाना, मनोज बुचौली, योगी आदलपुर, पवन नम्बरदार आकोदा, अमित आकोदा, अभिषेक कुराहवआ व इनसों के जिला प्रधान दिग्विजय शेखावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

सोमवार, 29 जनवरी 2024

बाबा जयराम दास धाम पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को देखने को मिले रोचक मुकाबले - ग्रेटर नोएडा की टीम ने सोमवार को जीते दो मुकाबले

 


महेंद्रगढ़ 29 जनवरी 2024

बाबा जयराम दास धाम पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को भी रोचक मुकाबले देखने को मिले।सोमवार को काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता का पहला शाहिद श्रीभगवान व बाबा रूपादास पालड़ी के बीच में खेला गया। जिसमें रूपादास की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।श्रीभगवान बास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी बाबा रूपादास की टीम ने 12 ओवर में तीन विकेट खोकर 116 रन बना पाई और ये मैच श्रीभगवान बॉस 10 रन से जीत गई।

प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला।मोरटी इलेवन गाजियाबाद  व एमपीएस नोएडा के बीच में खेला गया। जिसमें नोएडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मोरटी इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बनाए। जवाब में मैदान में नोएडा की टीम 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 112 रन बनाये। इस प्रकार काेसली ग्रेटर नोएडा ने 4 विकेट से मैच जीत कर अपने नाम कर लिया।

प्रतियोगिता का तीसरा मैच शहीद श्री भगवान व ग्रेटर नोएडा के बीच में खेला गया। जिसमें नोएडा की टीम ने टॉस जीतकर  पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी श्रीभगवान बास की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 74 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी एमपीएस ग्रेटर नोएडा की टीम ने 10.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 75 रन बनाए। इस प्रकार नोएडा की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीतकर अपने नाम कर लिया। इस मैच में खिलाड़ी स्पर्श जैन  को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसने 2 ओवरों में 14 रन दे कर तीन  विकेट प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रधान भवर सिंह, पूर्व प्रधान सूबेदार रामोतार, सरपंच देशराज सिंह फोजी, विरेंद्र सिंह, मुन्ना सेठ, उत्तम, धर्मवीर, संदीप फोजी, मास्टर होशियार,अनिल, सुमित, प्रदीप, अक्षय, विजय राजावास आदि लोग उपस्थित रहे।

आकोदा निवासी हवलदार संजय कुमार का हुआ शौर्य चक्र के लिए चयन - गांव में खुशी का माहौल - जल्द ही राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा सम्मानित

महेंद्रगढ़ 29 जनवरी 2024

आकोदा निवासी हवलदार संजय कुमार पुत्र लाल सिंह को उनकी वीरता और साहस को देखते हुए 26 जनवरी 2024 को शौर्य चक्र के लिए चयन होने की खुशी में पूरे गाँव व इलाके में खुशी का माहौल है। जानकारी देते हुए हुक्का चौक प्रधान मास्टर दिनेश कुमार ने बताया कि हवलदार संजय कुमार असम राईफल की 9 बटालीयन में तैनात हैं। ये वीर जवान हवलदार संजय कुमार अगस्त 1999 में 9 असम राईफल में एक सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे।अपने देश तथा डयूटी के प्रति वफादारी करते हुए 9 बटालियन ने इन्हें अक्टूबर 2019 में प्रमोशन करके हवलदार के पद से नवाजा। बचपन से ही बड़े होनहार रहे है तथा देशभक्ति की भावना इनमें कूट-कूट कर भरी हुई है।

13 मई 2023 को 11:00 बजे एक अधिकारी के अधीन हवलदार संजय कुमार अपने अन्य जवानों के साथ मणिपुर के चूड़ा चांदपुर जिला में एक ऑपरेशन लान्च किया गया। इस दौरान हवलदार संजय कुमार ने कम दूरी 8 मीटर पर दो सशस्त्र विद्रोहियों को देखा और उन्हें चुनौती दी तथा विद्रोहियों ने अपने स्वचालित हथियार से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान हवलदार संजय कुमार को उनकी दाहिने पैर की पिंडी में गोली लगी। उस समय उन्होंने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह न करते हुए अदम्य साहस और सामरिक कौशल का प्रदर्शन किया।भारी गोलीबारी के इस आदान प्रदान में उन्होंने घायल होते हुए भी अपने पूरे ग्रुप की सुरक्षा की।सशस्त्र विद्रोहियों के साथ क्रॉस फायरिंग के तहत उनके मानवीय कार्य और निस्वार्थ सेवा और अदम्य बहादुरी के लिए हवलदार संजय कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है।

 शौर्य चक्र भारत में शांतिकाल का तीसरा सर्वोच्च पुरस्कार है।गांव आकोदा के साथ साथ महेन्द्रगढ़ जिले के लिए एक गर्व की बात है। जल्दी ही हवलदार संजय कुमार को देश के राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्म द्वारा यह शोर्य चक्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 


ग्रामीणों ने बता‌या कि यह वीर जवान जब छुट्टी पर गाँव आएगा तो ग्रामीणों द्वारा इनका जोर-शोर से इनका स्वागत व सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।




आकोदा लीग मैचों में भज्जी आकोदा रही विजेता -फाइनल मैच में राजकुमार रहा मैन ऑफ दी मैच

 


महेंद्रगढ़ 29 जनवरी 2024

गांव आकोदा के बाबा साध खेल स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का रविवार को समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने हिस्सा लिया था जिनमे से 8 टीमे क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। उसके बाद फाइनल में भज्जी आकोदा व अशोक रिवासा पहुंची और उनका काफी रोचक मुकाबला देखने को मिला। खेल कमेटी सदस्य राजेश् उर्फ हबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के फाइनल मैच में अशोक रिवासा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और आकोदा को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।


आकोदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7  विकेट खोकर 102 रन बनाए जवाब में उतरी अशोक रिवासा की टीम मात्र 50 रन बनाकर 9 ओवरों में ऑल आउट हो गई और इस प्रीमियर लीग का फाइनल विजेता भज्जी आकोदा रहा तथा उपविजेता अशोक रिवासा रहा। इस मैच में मैन ऑफ द मैच आकोदा के खिलाड़ी राजकुमार को मिला जिसने तीन विकेट लेकर 10 रन भी बनाएं। पुरस्कार वितरण का कार्य गांव के बुजुर्ग शुभ राम साहब ने किया विजेता टीम को ₹21000 उपविजेता को 11000 तथा तीसरे नंबर पर पवन भगडॉना रहा है इसको भी ₹5100 देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुभराम साहब, प्रवक्ता अनिल कुमार, प्रवक्ता विनोद कुमार, अनिल हरियाणवी,पवन यादव, यादवेंद्र फौजी, राजकुमार,नरसी, राजेश उर्फ हबलू,अजय, मोहित उर्फ टीटू आरडीएक्स,भज्जी,विकास,राहुल, डॉक्टर विक्रांत,आशीष, नवीन, कालिया, सुरेंद्र ठेकेदार सहित समस्त खेल प्रेमी ग्रामीण उपस्थित रहे।

राज्य स्तरीय पशु मेले में भाग लेने के लिए अपने नजदीकी पशु अस्पताल में पशु पालक अपने पशु का करवाए रजिस्ट्रेशन:- डॉ चंदरभान उपनिदेशक

 


महेंद्रगढ़ 29 जनवरी 2024

केंद्रीय विश्वविद्यालय में 9 से 11 फरवरी तक 40वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह पशु प्रदर्शनी प्रदेश के मंत्री जेपी दलाल के आदेश अनुसार व विभाग के एसीएस अंकुर गुप्ता आईएएस के निर्देश अनुसार संपन्न की जाएगी इस विषय में जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के महानिदेशक डॉ लालचंद गंगा ने बताया कि यह राज्य स्तरीय मेला हरियाणा में 40 वा तथा महेंद्रगढ़ में इस प्रकार का यह पहली प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए यूनिवर्सिटी जाट पाली में लगभग 20 एकड़ में लगने वाला यह मेला 9 से 11 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस मेले में पूरे प्रदेश भर से पशुपालक व किसान हिस्सा लेंगे। उन्होंने प्रदेश के सभी पशुपालकों को मेले में अपने पशुओं के भाग लेने के लिए अपने नजदीकी पशु अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की।


उन्होंने बताया कि मेले में मुराह नस्ल में मुराह बुल, मुराह यंग बुल, मुराह भैंस दूध में, मुराह भैंस ड्राई, मुराह भैंस हाइफर, मुराह मेल काफ 1 से 2 साल, मुराह फिमेल काफ 1  से 2 साल के भाग ले सकते है।  गाय की हरियाणा नश्ल में हरयाणवी बुल, हरयाणवी गाय दूध में व ड्राई, हरयाणवी गाय के हाइफर दो से चार दांत के पशु भाग ले सकते है। इसके अलावा शहीवाली, क्रोस ब्रिड, राठी, गौशाला एनिमल, ऊंट, बकरी आदि पशु भाग ले सकते है। उन्होंने पशु पालकों से अपने नजदीकी पशुअस्पताल में जाकर अपने पशु का मेले में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए ताकि उनके पशु मेले में भाग ले सके। डॉ लालचंद गंगा ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में लगभग 20000 पशुपालक व किसान रोजाना पहुँचने की उम्मीद है।

साइंस ओलिम्पियाड में ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने प्रथम स्टेज मंे मारी बाजी

 

महेंद्रगढ़ 28 जनवरी 2024

ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल आकोदा के विद्यार्थियों ने शनिवार को घोषित साइंस ओलिम्पियाड परीक्षा के प्रथम स्टेज में 12 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान बनाकर दूसरे स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए संस्था के सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि उनका विद्यालय हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में अपना शानदार परिणाम देकर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने प्रथम स्टेज को पार करने वाले सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय में बच्चों के लिए एक सुसज्जित साइंस लैब की व्यवस्था की गई है। 


जिसमें विद्यार्थी नए-नए अविष्तार करके अपने कौशल को बढ़ा रहे है। प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि साइंस ओलिम्पियाड की प्रथम स्टेज की परीक्षा में विद्यालय के कुल 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 12 बच्चों ने मैरिट बनाकर दूसरी स्टेज में प्रवेश किया है। यह बडे गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के बच्चें हर क्षेत्र में नित नए आयाम हासिल करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

शनिवार, 27 जनवरी 2024

ज्ञानकोष स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

 

महेंद्रगढ़ 27 जनवरी 2024

क्षेत्र में विभिन्न शिक्षण संस्थानों व गांवों में 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर आकोदा स्थित ज्ञानकोश-ए ग्लोबल स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय में ध्वजारोहण विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार व प्राचार्य रामनिवास यादव ने किया। राकेश कुमार ने बताया कि हमारा देश लम्बी दासता के बाद आजाद हुआ। 26 जनवरी वो तारीख है जिसे भारतवासी कभी नहीं भुला सकते। 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था।

 यह वह दिन था जब भारत लोकतांत्रिक गणराज्य बन गया। हमें इस दिन वह संविधान मिला जिसे भारत के लोगों ने खुद अपना भविष्य तय करने के लिए बनाया था। उन्होंने संविधान गठन की 75वीं वर्षगांठ पर सभी को बधाई देते हुए बताया कि हमें अपने कार्य को पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करना चाहिए। प्राचार्य रामनिवास यादव ने सभी अध्यापकों बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि आजादी के बाद हम भारतवासियों ने काफी उपलब्धियां हासिल की है।


आज इन्ही उपलब्धियों का जश्न और उत्सव मनाने का दिन है। अाज हमें देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान बनाने वाले महापुरूषों को भी नमन करना चाहिए। आज हमें अपराध भ्रष्टाचार, हिंसा, अातंकवाद, गरीबी, बेरोजगारी जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना चाहिए। हमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिक्षित करना चाहिए। इस मौके पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। 


सैनिक सेवा संगठन खुडॉना ने शहीदो को दे श्रद्धांजलि

महेंद्रगढ़ 26 जनवरी 2024

गांव खुडॉना में सैनिक सेवा संगठन द्वारा गांव खुडॉना के शहीदों की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व शहीदों के परिवार वालों को शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए सैनिक सेवा संगठन के प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि हमारा यह संगठन सैनिक व पूर्व सैनिक के परिवारों की हर प्रकार से सहायता करने के लिए तत्पर रहता है।



जिसके चलते आज भी हमने शहीदों के परिवार वालों को सम्मानित किया व शहीदों की मूर्तियों पर पुष्प अर्पित करके उनको श्रद्धांजलि दी। उनके साथ सूबेदार असगर अली नायक सूबेदार देवेंद्र सिंह, नायक सूबेदार अनिल कुमार, हवलदार राजेश, हवलदार विक्रम, सूबेदार नेत्रपाल आदि समस्त पूर्व सैनिकों के साथ थे।


संदीप जैलदार को एसडीएम साहब ने किया सम्मानित

महेंद्रगढ़ 26 जनवरी 2024

 आकोदा निवास युवा समाजसेवी संदीप जैलदार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने इस युवा समाजसेवी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि संदीप जैलदार आकोदा निवासी जो कि गौ सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है चाहे रात का समय हो या दिन की दोपहर हो जैसे ही इसको पता चलता है की कहीं भी कोई भी गोवंश एक्सीडेंट होकर या अन्य अवस्था में किसी भी तरह से घायल हो रखा है तो यह मौके पर अपनी युवा साथियों के साथ अवश्य पहुंचता है।


 और अपने युवा साथी डॉक्टर मोहित कुमार जांगड़ा को साथ लेकर उसकी पूर्ण रूप से इलाज के साथ-साथ एंबुलेंस या अन्य साधन में डालकर उसको संबंधित या नजदीकी गौशाला में भी पहुंचने का कार्य करता है। यह सारी जानकारी महेंद्रगढ़ बार के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह एडवोकेट ने महेंद्रगढ़ के एसडीएम को दी तो एसडीएम साहब ने इस युवा समाजसेवी को बुलाकर सम्मानित करते हुए बताया कि इस प्रकार के युवा जिसकी आज समाज में अत्यधिक जरूरत भी है और इससे मोटिवेट होकर अन्य लोग भी इस प्रकार की गौ सेवा में हिस्सा लेंगे। संदीप जैलदार ने बताया कि यह कार्य वह बचपन से ही करते चले आ रहे हैं और आज एसडीएम साहब के हाथों से सम्मानित होकर हमारा हौसला भी बुलंद हुआ है और आगे भी इस प्रकार का कार्य हम करते रहेंगे।

केंद्रीय विश्वविद्यालय में 9 से 11 फरवरी तक आयोजित की जाएगी राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी

 

महेंद्रगढ़ 27 जनवरी 2024

गांव जाट के पशु अस्पताल के नजदीक केंद्रीय विश्वविद्यालय में 9 से 11 फरवरी तक हरियाणा की राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह पशु प्रदर्शनी प्रदेश के मंत्री जेपी दलाल के आदेश अनुसार व विभाग के एसीएस अंकुर गुप्ता आईएएस के निर्देश अनुसार संपन्न की जाएगी जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के महानिदेशक डॉ लालचंद रंगा ने बताया कि यह राज्य स्तरीय मेला हरियाणा में 40 वा तथा महेंद्रगढ़ में इस प्रकार का यह पहली प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

जिसके लिए यूनिवर्सिटी जाट पाली में लगभग 20 एकड़ में लगने वाला यह मेला 9 से 11 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा इस मेले में पूरे प्रदेश भर से पशुपालक व किसान हिस्सा लेंगे।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में लगभग 20000 पशुपालक व किसान रोजाना पहुंचेंगे। 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज हमने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए इस प्रदर्शनी के लिए हमने दौरा किया है वह जगह का भी फाइनल किया गया है। उन्होंने इसके लिए पूरे अरेंजमेंट के लिए एनके कपूर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड को कांटेक्ट भी दे दिया गया है और समस्त विभाग के अधिकारी भी उनके साथ रहे। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य किसानों को किस प्रकार से कमाई डबल कर सकते हैं हर प्रकार की नई तकनीकी कैसे फायदा उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि खासकर महिलाओं का इस प्रदर्शनी में विशेष योगदान रहेगा तथा  सुधार के लिए भी अलग-अलग तरीके बताए जाएंगे व इलाके के किसान इसका फायदा उठाएंगे।


उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में विदेशी पर्यटक व पूरे राज्य से भी इस पशु प्रदर्शनी में आएंगे। पशुपालन विभाग के महानिदेशक लालचंद रंगा के साथ इस मेले के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुखदेव राठी, डॉक्टर चंद्रभान सोनी उपनिदेशक नारनौल, डॉक्टर बलजीत बंगाली एसडीओ महेंद्रगढ़, डॉक्टर वेद सागवान वीएस जाट, डॉक्टर मनोज वीएस पालड़ी पनिहार, डॉक्टर अनिल जांगरा वीएस, डॉक्टर अशोक यादव सहित समस्त पूरी टीम उनके साथ रही।

बसई में गवर्नमेंट आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी भवन निर्माण का कार्य बंद होने से ग्रामीणों में रोष

 


महेंद्रगढ़ 27 जनवरी 2024

गांव बसई में गवर्नमेंट आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी भवन निर्माण का कार्य पिछले काफी दिनों से बंद होने के चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से मांग कर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है। ताकि लोगों को इसके लाभ मिल सके। बता दे कि कुछ महीने पहले बसई की गवर्नमेंट आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का निर्माण कार्य शुरू किया था ग्रामीणों ने घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए कार्य को बीच में रुकवा दिया गया था। जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने निर्माण सामग्री की जांच करवाने व कार्य को जल्द ही शुरू करवाने का ग्रामीणों को अाश्वासन दिया था। लेकिन कब कई माह गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। 

ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आदर्श युवा विकास कमेटी कई बार विभाग के एक्शन से बात कर चुके हैं जब भी मिलते हैं तो एक्शन साहब का कहना होता है कि सोमवार तक कार्य शुरू करवा देंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने विभाग के एसडीओ से भी बात की थी तो उनका कहना था कि मैने अभी नई-नई ज्वाईनिंग की है यह मामला मेरे संज्ञान में अभी आया है। जल्द ही इसे शुरू करवाया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करवाने को लेकर उन्होंने 12 अक्टूबर को एसडीएम महोदय को भी लिखित में इस मामले से अवगत करवाकर निर्माण कार्य को शुरू करवाने की मांग की थी। जिसपर एसडीएम ने उस शिकायत को एससीपीओ महेंद्रगढ़ को मार्क कर दिया था। उसके बाद भी अभी तक निर्माण कार्य को शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि  24 जनवरी को गांव में एसडीएम महोदय आए थे उनके सामने भी हमने अपनी मांग रखी थी तो उन्होंने एक्शन से बात की तो एक्सन ने कहा कि कल से ही कार्य शुरू कर देंगे लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि 10 से 15 दिनों के अंदर-अंदर अगर गवर्नमेंट आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का कार्य शुरू नहीं होता है तो इसके लिए हम सीएम विंडो सहित सीएमओ पीएमओ में भी अपील करेंगे, अगर वहां भी नहीं कार्य शुरू होता है तो आगे की आंदोलन की राह पर हमें आना होगा। इस अवसर पर रामचंद्र यादव, पूर्व सैनिक छतर सिंह फौजी, राजकुमार शर्मा, कंवर सिंह यादव, राजेंद्र पंच, किशन सिंह समो सहित समस्त ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।

बाबा साध खेल स्टेडियम आकोदा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन देखने को मिले रोचक मुकाबले -प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 30 टीमों में से 8 टीमें पहुंची क्वाटर फाइनल में

 

महेंद्रगढ़ 27 जनवरी 2024

आकोदा स्थित बाबा साध खेल स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय आकोदा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरे दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। शनिवार को प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के पुत्र गौतम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू है। 

हारने वाली टीम को निराश न होकर खेल से सिख लेते हुए भविष्य के लिए अच्छे से तैयारी करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने खेल कमेटी को आर्थिक सहयोग के लिए अपने निजी कोष से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी। खेल प्रबंधन कमेटी के सदस्य राजेश उर्फ हबलू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने भाग लिया था। जिनमें से आठ टीम भज्जी आकोदा, बसई, पवन भगडाना,  अशोक रिवासा, जावा, महबूब खुडॉना,लावण, सुपर किंग आकोदा की टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। इस अवसर पर ओमप्रकाश प्रजापत,मास्टर दिनेश,भीम ठेकेदार,मोहन फौजी,राजेश हबलू,संदीप जैलदार, नवीन यादव,मोनू यादव बसई,टिंकू आरपीएफ बसई,सुरेंद्र ठेकेदार, टीटू प्रजापत, सुमित,अनिल हरियाणवी,आरडीएक्स,अमन,प्रवक्ता अनिल कुमार,अमित अनेक ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी उपथित रहे।

बाबा जयराम दास धाम पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन देखने को मिले रोचक मुकाबले -शनिवार काे चार टीमों के बीच हुए तीन मैचों में जयपुर की टीम ने दो मैच किए अपने नाम

 

महेंद्रगढ़ 27 जनवरी 2024

बाबा जयराम दास धाम पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। शनिवार को अमित पाली, आशु पटियाला, सिगनो टरोपस जयपुर व रोहतक की टीम के बीच में रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता का पहला मैच अमित पाली व आशु पटियाला की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें अमित पाली की टीम ने पहले टॉस जितकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी आशु पटियाला की टीम ने 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी अमित पाली की टीम 66 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इस प्रकार से आशु पटियाला की टीम ने 123 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी इद्रजीत सिंह रहा। जिसने 28 गेंदों पर 64 रन बनाए। 

प्रतियोगिता का दूसरा मैच जयपुर व रोहतक की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें जयपुर की टीम नेपहले टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय या। बल्लेबाजी के लिए मेदान में उतरी रोहतक की टीम ने 81 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी जयपुर की टीम ने 7 विकेट खोकर 82 रन बना मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन आॅफ द मैच खिलाड़ी अखिलेश रहा। जिसने तीन ओवर में 12 रन देकर जीन विकेट प्राप्त किए। 

प्रतियोगिता का तीसरा मैच जयपुर व आशु पटियाला की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें आशु पटियाला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। आशु पटियाला की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 13.5 ओकवर में ऑलआउट होकर 94 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी जयपुर की टीम ने 12.3 ओवर में चार विकेट खोकर 98 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी अखिलेश को चुना गया। जिसने 38 गेंदो पर 55 रन बनाए व तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रधान भवर सिंह, पूर्व प्रधान सूबेदार रामोतार, सरपंच देशराज फोजी, संदीप फोजी, वीरेंद्र, मुन्ना सेठ, मास्टर होशियार, अनिल , सुमित, मोनीश,अक्षय सहित अन्य खेल प्रेमी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस को लेकर गांव की युवा ब्रिगेड ने आयोजित किया था कार्यक्रम -गांव की समस्याओं को लेकर विधायक को सौंपे गए ज्ञापन पर विधायक राव दानसिंह ने जल्द ही समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

महेंद्रगढ़ 26 जनवरी 2024

क्षेत्र के गांव भगड़ाना में शहीद आनंद कुमार स्मारक के पास 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में  मुख्यअतिथि महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद संतोष कुमार पीटीआई रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन मुकेश कुमार ने किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और भाषणों से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। सैंकड़ों की संख्या में गांव के बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और नौजवानों ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के पास स्थित गौरव-पट्ट की चार दिवारी के उद्घाटन से हुई जिसे गांव की युवा टीम द्वारा निर्मित करवाया गया था। उसके उपरांत मुख्यातिथि ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करके शहीदों को नमन किया और गांव की युवा टीम के द्वारा नवनिर्मित 51 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। ध्वज फहरते ही राष्ट्रगान की धुन में समस्त ग्रामवासी उठ खड़े हुए और झंडे को सलामी दी।

उसके उपरांत स्कूली बच्चों के द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत गान से अभिनंदन किया गया। ग्रामवासियों ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि का पगड़ी पहनाकर जबकि युवा टीम के सदस्यों ने फुलों के गुलदस्ते से मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि और स्कूल प्राचार्य का स्वागत किया गया। हरियाणा युवा यादव महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भगडाना ने मुख्य अतिथि और पधारे हुए मेहमानों का संबोधन के जरिए स्वागत किया और उन्हें इस कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। उनहोंने बताया कि किस प्रकार गांव की युवा टीम ने आपस में पैसे इकट्ठे कर देशभक्ति का परिचय देते हुए इस आयोजन की परिकल्पना की है और आगे भी इसी जोश और संकल्प के साथ इस प्रकार के कार्यों को करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक गांव भगड़ाना का शहादत से बहुत पुराना नाता है। 1971 के युद्ध में शहीद जगमाल सिंह के रूप में, 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद आनंद कुमार के रूप में और उसके बाद भी देश की सीमा के ऊपर ऊंची और दुर्गम बर्फीली चोटियों में विषम परिस्थितियों से लड़ते हुए शहादत को प्राप्त हुए शहीद नित्यानंद के रूप में इस गांव ने तीन-तीन शहादत देने का काम किया है। उन्होंने गांव के चारों रास्ते जो पांच और छह करम के हैं और अभी तक कच्चे हैं उनको पक्का बनवाने की मांग मुख्यतिथि से की। इसी के साथ युवा टीम की मुख्य मांग जो खेल के मैदान को लेकर थी उसमें ट्रैक और चारदीवारी बनाने की मांग भी मुख्य अतिथि के सामने रखी। मुख्य अतिथि के द्वारा तीनों शहीदों की वीरांगना और परिजनों को लोही और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छठवीं कक्षा से 11वीं कक्षा तक के प्रथम व  द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को भी स्मृति चिन्ह देखकर मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सरकारी स्कूल के अन्य विद्यार्थियों जिन्होंने सुपर 100, एनएमएमएस, बुनियाद, अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति और सैनिक स्कूल जैसी परीक्षाओं में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजित करने वाली युवा टीम को राव दान सिंह ने अपने निजी कोष से 51 हजार रुपए और संतोष कुमार पीटीआई ने 11 हजार रुपए का योगदान देकर प्रोत्साहित किया और बाकी गांव स्तर की मांगों को भी जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि ने 5100 स्कूली बच्चों को और 500-500 रुपए दो सफाई कर्मियों को सम्मान स्वरूप दिए। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर संतोष कुमार पीटीआई ने की 2100 और दूसरे ग्रामवासी कृष्ण और महावीर ने 1100 रुपए का योगदान स्कूली बच्चों को दिया। विधायक राव दान सिंह के साथ पधारे जग फूल ने भी अपनी तरफ से युवा टीम को 1100 तथा एडीओ सतीश पालड़ी ने भी 1100 की सहयोग राशि इस कार्यक्रम में दी। कार्यक्रम में कृष्ण बोहरा, वीरेंद्र बीडीपीओ, रविंद्र मालडा, महेंद्र प्रधान, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, रण सिंह पंच, सुमेर सिंह, अनूप, राम विलास, वीर सिंह, बलबीर सिंह, भानवीर, ओमप्रकाश, करण सिंह, विक्रम, अजमेर, प्रवीण पंच, कर्मवीर, सुनील पटवारी, विकास, हवा सिंह, संजय, प्रदीप, सौरभ, अशोक, पवन, आजाद, रतन सिंह और अनेकों ग्रामीण, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग उपस्थित रहे। अंत में युवा टीम भगड़ाना ने पधारे हुए सभी मेहमानों और ग्राम वासियों का धन्यवाद किया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

गुरुवार, 25 जनवरी 2024

बाबा जयराम दास धाम पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन देखने को मिले रोचक मुकाबले

 

महेंद्रगढ़ 25 जनवरी 2024

बाबा जयराम दास धाम पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। गुरुवार को केन्द्रीय विश्वविद्यालय, दादरी हरिकोन व सीएन नारनौल के बीच में मुकाबले खेले गए।  प्रतियोगिता का पहला मैच केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा व दादरी हरिकोन की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी दादरी की टीम ने 12 आेवर में पांच विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी केन्द्रीय विश्वविद्यालय की टीम 11.2 ओवर में 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार दादरी हरिकोन की टीम ने पहला मैच 33 रनों से जीतकर अपने नाम किया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी मंजीत जाट को चुना गया। जिसने 33 गंदों पर 83 रन बनाए व दो ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। 

गुरुवार को दूसरा मैच सीएल नारनौल व दादरी की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें दादरी की टीम ने टॉस जीकर पहले गंदेबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी सीएल नारनौल की टीम ने 15 अोवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी दादरी की टीम ने 14.5 अोवर में 6 विकेट खोकर 112 रन बना मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी अश्वनी शर्मा को चुना गया। जिसमें तीन ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट प्राप्त किए। 

कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के संरक्षक कंवर सिंह की छोटी बहन डॉक्टर कविता सिंह पुत्री घमंन सिंह ने मंदिर कमेटी को 21000 रुपए का आर्थिक सहयोग दिया। इसके साथ-साथ युवा क्रिकेट कमेटी ने भी मंदिर कमेटी को 21000 रुपए का नगद आर्थिक सहयोग दिया। इस मौके पर अनेक खेल प्रेमी व ग्रामीण उपस्थित रहे।

बाबा साध खेल स्टेडियम आकोदा में चार दिवसीय आकोदा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ -प्रतियोगिता में 30 टीमों ने लिया भाग, पहले दिन खेले गए 6 मैच

 

महेंद्रगढ़ 25 जनवरी 2024

आकोदा स्थित बाबा साध खेल स्टेडियम में गुरुवार को चार दिवसीय आकोदा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में सचिन आदलपुर व समाजसेवी अमित यादव आकोदा उपसथित रहे। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों काे खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। 

राजेश उर्फ हबलू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने भाग लिया है। गुरुवार को 6 मैच आयोजित करवाए गए। जिनमें सुपर किंग आकोदा, हंसावास, लावण, सीगड़ा, रमन झोझू, राजेश आकोदा की टीमें विजेता रही। खेल कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11 हजार रुपए व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल के 19 विद्यार्थियों ने मैथ्स ओलम्पियाड के परीक्षा में प्राप्त की सफलता

 

महेंद्रगढ़ 25 जनवरी 2024


आकोदा स्थित ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल के विद्यार्थियों ने मैथ्स ओलम्पियाड के परीक्षा परिणाम में अपना शानदार परचम लहराया है। इस अवसर पर विद्यालय के सीईओ राकेश कुमार ने सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि विद्यालय को अभी अपने दो वर्ष ही पूरे होने वाले है ओर विद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में आगे निकल रहे है। विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दिया जााता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए समय-समय पर विद्यालय में अध्यापकों की ट्रेनिंग प्रोग्राम के आयोजन होते रहते हैं


जिसके कारण अध्यापक अपने विषय और ज्यादा पारंगत हो सके। विद्यालय के प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि 3 नवम्बर 2023 को आयोजित मैथ्स ओलम्पियाड परीक्षा में विद्यालय के कुल 46 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 19 विद्यार्थियों ने प्रथम स्टेज में मैरिट बनाकर दूसरे स्टेज में स्थान पाया है। उसके लिए उन्होंने अध्यापकों की कड़ी मेहनत व बच्चों की लगन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि अभिभावकों के सपनों को साकार करने के लिए संस्था सदा संकल्पित है। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

आकोदा व खुडाना में बीएलओ ने मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ

 

 महेंद्रगढ़ 25 जनवरी 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकोदा में गुरुवार को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बीएलओ सुरेंद्र आर्य ने मतदाताओं को शपथ दिलवाते हुए बताया कि चुनाव आयोग ने 14वें मतदाता दिवस के लिए निर्धारित थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” निर्धारित किया है। सुरेंद्र आर्य ने मतदाताओं को एपिककार्ड के साथ, बैज जिस पर ‘‘मतदाता बननेपर हमें है गर्व, वोट देने को हम तैयार” मुद्रित था, से सम्मानित किया। इस अवसर पर बीएलओ रोशन, बीएलओ जयभगवान, प्रवक्ता तुष्मा, पिंकी डीपी, राजेश फोगाट, सुनील, सुरेश कुमार, नीरज जोशी, प्रिंसिपल रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।

रावमा विद्यालय खुडाना में नेशनल वोटर्स डे मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल प्राचार्य अशोक माधव ने बच्चों को निष्पक्ष ,स्वतंत्र, धर्म, जाति व बिना प्रलोभन से  प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई व बच्चों को मतदान का महत्व बताया। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुनील कुमार, रमेश कुमार, मदन सिंह, संजय सिंह फतेह सिंह बीएलओ, संतोष आशा वर्कर सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।



रावमा विद्यालय बसई में मनाया गया मतदाता दिवस

 

महेंद्रगढ़ 25 जनवरी 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई में गुरुवार को मतदाता दिवस मनाया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए बीएलओ सुपरवाइजर मुकेश कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक स्कूल में मतदाता दिवस मनाया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य प्रभा यादव ने की। उन्होंने छात्रों को अपने अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के प्रति सचेत एवं जागरूक बने रहने की प्रेरणा दी। 

इस अवसर पर प्रवक्ता अमरसिंह खुडाना ने छात्रों को विस्तार से बताया की आज 25 जनवरी का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन किया गया व 25 जनवरी 2011 से इस दिन को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। कार्यक्रम में प्रवक्ता अमर सिंह खुडॉना, सूर्यप्रकाश, दीपक कुमार,राजेन्द्र यादव, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, बीएलओ मुकेश कुमार, बीएलओ लक्ष्मण सिंह, धर्मवीर, मैनका मैडम, सुमन उगंता, मनीषा व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बुधवार, 24 जनवरी 2024

पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे खेले गए तीन मैच -द्रौणाचार्य क्रिकेट एकेडमी गुरुग्राम की टीम ने जीते दो मैच

 

बाबा जयराम दास धाम पाली में बुधवार को 44वीं उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैच शुरू करवाए गए। बुधवार को खालसा क्लब अमृतसर, गुरु द्रौणाचार्य क्रिकेट एकेडमी गुरुग्राम, स्पार्टन झूनझूनू व एनएससीए झज्जर की टीम के बीच में मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला द्रोणाचार्य गुरुग्राम व खालसा क्लब अमृतसर के बीच में खेला गया। जिसमें द्रोणाचार्य गुरुग्राम की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी खालसा क्लब अमृतसर की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 67 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी द्रोणाचार्य गुरुग्राम की टीम ने 4.2 ओवर में एक विकेट खोकर 70 रन बना मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में खिलाड़ी रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसने तीन ओवर में 4 रन  देकर 4 विकेट प्राप्त किए।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच स्पार्टन झून्झूनू व एनएससीए झज्जर की टीम के बीच में खेला गया। स्पार्टन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्पार्टन की टीम बल्लेबाजी करते हुए 11.1 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में मैदान में उतरी झज्जर की टीम 12 अोवर में 8 विकेट खोकर 74 रन ही बना पाई। इस प्रकार स्पार्टन् की टीम ने 36 रनों से अपनी जीत दर्ज की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी विजय चौधरी को चुना गया। जिसने तीन ओवर में 22 रन बनाकर 4 विकेट प्राप्त किए। 

प्रतियोगिता का तीसरा मैच द्रोणाचार्य गुरुग्राम व स्पार्टन झून्झूनू के बीच में खेला गया। जिसमें स्पार्टन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्पार्टन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 90 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी द्रोणाचार्य की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 94 रन बना मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी रवि कुमार को चुना गया। जिसने तीन ओवर में तीन विकेट प्राप्त किए। 

मंगलवार, 23 जनवरी 2024

एसडीएम ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

 

महेंद्रगढ, 23 जनवरी। 
एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। फिर भी अगर किसी नागरिक को सेवाओं के संबंध में कोई शिकायत है तो वह उनके सामने रख सकता है। एसडीएम आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में कैंप कार्यालय लगाकर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। 

आज लगे कैंप कार्यालय में जिला के नागरिकों ने आज कुल 19 समस्याएं एसडीएम के समक्ष सुनवाई के लिए रखी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। कोई भी शिकायत आए तो केवल अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को फॉरवर्ड करने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। हर शिकायत का फॉलोअप करना चाहिए।  



इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, बिजली से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


इस मौके पर बीडीपीओ अनिल कुमार, एग्रीकल्चर विभाग से गजानंद, एसईपीओ कृष्णपाल व प्रवीन कुमार,समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार, खाद्य आपूर्ति विभाग से बिरमा देवी, क्रिड विभाग से अनिता सैनी, बिजली विभाग से हिमांशु, आयुष विभाग से अनिल कुमार, कल्याण विभाग से ममता के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।





बाबा जयराम दास धाम पाली में44वीं उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट महाकुंभ का हुआ आगाज

 

महेंद्रगढ़ 23 जनवरी 2024

बाबा जयराम दास धाम पाली में गुरुवार को 44वीं उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट महाकुंभ का आगाज किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मनीष राव पहुंचे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णा स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर कर्मवीर राव ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी के वीसी टनकेश्वर कुमार इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे। मंगलवार काे प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सद्भावना मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में एक टीम डॉक्टर मनीष राव की तथा दूसरी टीम कर्मवीर राव की रही।

बता दे कि प्रतियोगिता के लिए 32 टीमों के द्वारा अपना पंजीकरण करवाया गया है। जिनके मुकाबले बुधवार से शुरू हाेंगे। बुधवार को खालसा क्लब अमृतसर, गुरु द्रौणाचार्य क्रिकेट एकेडमी गुरुग्राम, स्पार्टन झूनझूनू व एनएससीए झज्जर की टीम के बीच में मुकाबले खेले जाएंगे। दो सप्ताह तक चलने वाले इस महाकुंभ में विजेता टीमों को 201000 रुपए आधा किलो चांदी का कप व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 121000 रुपए व 250 ग्राम चांदी का कप दिया जाएगा।

ये बाइक दी जाएगी मैन ऑफ दी सीरीज़

प्रतियोगिता में इन टीमों ने लिया है भाग

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमाें के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए अभी तक 32 टीमों के द्वारा अपना पंजीकरण करवा लिया गया है। जिसमें खालसा क्लब अमृतसर, गुरूद्रोणाचार्य गुडगांवा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, एनएससीए झज्जर, स्पार्टन एकेडमी झूंझूनू, हरिकेन दादरी, हरियाणा क्रिकेट एकेडमी ढांसा बॉर्डर, सीएल क्रिकेट एकेडमी नारनौल, बाबा तेजा दास, एपीएस ग्रुप ऑफ इंडियां, बीजेअारडी पाली, एसपीएस नीरपुर, अमित पाली, आशू पटियाला, डेकन चार्जर रोहतक, वीएस कोसली, हिसार, शहीद श्रीभगवानदास, गुलिया क्रिकेट एकेडमी, रवि पाली, गाजियाबाद, नंदगांव भिवान, एमपीएस नीमड़ा, फतेहाबाद, अजय मेरठ, गौ-गौपाल गौशाला गुरूग्राम की टीम शामिल है।

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में गांव के सरपंच देशराज फौजी, पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह,मंदिर कमेंट के प्रधान भंवर सिंह, पूर्व प्रधान राम अवतार साहब, कमेटी संरक्षक कंवर सिंह, रेलवे परामर्श समिति के सदस्य विष्णु पाली, उत्तम सिंह, प्रदीप, सूबेदार धर्मवीर, रामअवतार पीटीआई, नीतू , कमेटी के उपप्रधान रणजीत सिंह, राजेश उर्फ मुन्ना सेठ, सुरजीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, संदीप धोली, उज्ज्वल अकादमी के एमडी हेमंत सिंह, मास्टर अशोक, विजय सिंह फौजी, मास्टर होशियार सिंह, सुजान मालडा, प्रेम फौजी , राजकुमार, दिनेश उर्फ बिल्लू सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सोमवार, 22 जनवरी 2024

गांव खुडॉना में निकली शोभायात्रा

महेंद्रगढ़ 22 जनवरी 2024

गांव खुडॉना में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शोभायात्रा निकाली गई।इस यात्रा में गांव के बुजुर्ग,महिला, बच्चों व गांव के युवाओं ने भाग लिया।यह यात्रा गांव की कुलदेवी मंदिर प्रांगण से शुरू हो कर गांव की समस्त गलियों सभी मंदिरों से होती हुई श्री बालाजी मंदिर गढ़ी रोड पर पहुंची।


वहाँ पर हवन व भंडारे के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया। अतुल शर्मा व रामपाल सिंह मध्य प्रदेश द्वारा यात्रा का शुभारंभ किया।




कार्यक्रम में गांव की सरपंच अंजू तंवर,फतेह सिंह नंबरदार,मदन साहब, वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह, डॉक्टर नरेश सिंह, सतवीर उर्फ भैरो सिंह मंडल अध्यक्ष पाली, सुरेंद्र सिंह पूर्व बीडीसी, ज्योति बाई, काजल बाई,रूढमल यादव, लीला सिंह, लाला,वेद सिंह,सांवत सिंह, मनजीत सिंह, अक्षय,विक्रम फौजी गोविंद सिंह, रामपाल सिंह, रमेश सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

 बाबा जयराम दास धाम पर पाली में दीवाली जैसा नजारा नजर आया।

महेंद्रगढ़ 22 जनवरी 2024

आज गांव पाली में बाबा जयरामदास धाम पर रात्रि आरती के बाद ऐसा नजारा देखने को मिला जैसे आज अयोध्या से श्री राम मंदिर का दरबार ही पाली में आ गया हो।


बस स्टैंड से लेकर पाली बाबा धाम तक दोनों साइड में दियो की कतारें शोभा बढ़ा रही थी।बाबा धाम पर बाबा की पौड़ियों के ऊपर भी दिये ही दिये नजर आए। बाबा धाम पर तो ऐसा लगा कि मानो जैसे यहां पर भगवान राम का राज तिलक ही हो रहा हो। 

इस अवसर पर आज पाली के हर घर से लोग अपने-अपने घरों से दिये लेकर पहुंचे। साथ-साथ दिन भर प्रशिद्ध कलाकारों द्वारा बाबा धाम पर कीर्तन व भंडारे का आयोजन चलता रहा।

आकोदा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर हवन यज्ञ व झांकी निकालकर मनाया गया भगवान श्री राम का मूर्ति स्थापना दिवस

महेंद्रगढ़ 22 जनवरी 2024

आकोदा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर भगवान श्री राम के मूर्ति स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में गांव आदलपुर में सरपंच मनोज की अध्यक्षता में राम के जयकारों के साथ भव्य झांकी निकाली गई। जिसमें गांव के युवाआें व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में युवाओं मे भारी उमंग व उत्साह देखने को मिले। इस अवसर पर रणधीर सिंह बाइस चेयरमैन, योगी आदलपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जजपा, प्रदीप, संजय, जितेश, विनोद सहित सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया। 

गांव बसई में सेठों वाले ठाकुरजी मंदिर में सुंदर कांड पाठ और भंडारे का आयोजन किया  गया। गांव की महिलाओं ने सुबह से ही मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर सारा दिन भजन किर्तन किए। रात्रि के समय मंदिर प्रांगण में 2100 दीपक व नारायणदास मंदिर में 1100 दीपक जलाए गए। वहीं राम मंदिर के उपलक्ष्य में 27 जनवरी को जेबीएनडी एकेडमी की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर माल सिंह गुर्जर, झूथाराम गुजर, ओमप्रकाश सेठ, बजरंग सेठ, नफे सिंह गुजर, यशपाल मास्टर, नौरंग आडवानी, हरीश दायमा, मनोज पुजारी, कालू ठेकेदार, फतेह सिंह आरएसएस, दलीप शेखावत, अंकित सनातनी, भगत सिंह सरपंच आदि उपस्थित रहे।



दयानंद स्कूल पाली में मनाया गया दीपोत्सव

दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाली में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अलग-अलग रंगों के दीपक जलाए व जय श्री राम के नारों का उदघोष किया। इस अवसर पर प्राचार्य सत्यवीर सिंह तंवर ने बच्चों को बताया कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 500 वर्ष के बाद आज नए मंदिर में हुई है। इससे पूरा देश हर्षोल्लास की पराकाष्ठा पर है। 


बास खुडाना में श्री राम लाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ग्रामीणों ने डीजे से झांकी निकाली और खुशियां मनाई साथ-साथ प्रसाद वितरण भी किया। ग्रामीणों ने गुलाल लगाकर खुशियां मनाई और एक दूसरे को स्नेहपूर्वक गुलाल लगाया। ग्रामीणों ने बताया आज से एक बार पुनः रामराज का प्रारंभ हो रहा है यह हम हिंदुओं के लिए बड़ी खुशी की बात है। जिस प्रकार से भगवान श्री राम के समय में सद्भावना सदाचार और सत्कर्म प्रजा में देखने को मिलता था। इस अवसर समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।


बाबा जयरामदास गौशाला में गऊ पूजन कर करवाया गया हवन पूजन। अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर खुडाना स्थित गौशाला में गऊ पूजन एवं हवन कवाया गया। गांव के लोगों ने गौशाला प्रांगण में पहुंचकर गौवंश को गुढ व स्वामणी लगाकर पुण्य कमाया। इस अवसर पर गौशाला प्रधान लीलू सिंह,


रामसरण यादव आकोदा, स्योराज सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बसई में वीबीएन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई भगवान श्री राम की झांकी


महेंद्रगढ़ 22 जनवरी 2024


बसई स्थित वीबीएन स्कूल के द्वारा सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान श्री राम की झांकी निकाली गई। जो स्कूल प्रांगण से शुरू होकर पूरे गांव से होते हुए बाबा नारायण दास मंदिर में सम्पन्न हुई। झांकी कोे स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मण सिंह तंवर ने श्री राम का झंढा दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर राम की भूमिका नौवी कक्षा की लड़की निधि खुडाना, लक्ष्मण की भूमिका नेहा बसई, सीता की भूमिका नेहा वर्मा खुडाना व हनुमा की भूमिका आठवीं कक्षा के विद्यार्थी नसीब यादव  आकाेदा ने निभाई। इसके साथ-साथ विद्यालय के सभी बच्चें इस कार्यक्रम में शुरू से अंत तक शामिल रहे। झांकी का गांव के मुख्य-मुख्य चौराहों से फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन डालु सिंह, उनके भतीजे संदीप तंवर, एडवोकेट रवि तंवर, राम लखन शर्मा, छाजुराम, कैलाश कुमार, ठेकेदार नरेश, मास्टर यशपाल, पूर्व बीडीसी अमित सिंह, ललित खुडाना, डॉ. मनीष खुडाना व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

बाबा जयरामदास के मेले को लेकर आयोजित होने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता 23 जनवरी से होगी शुरू

 

महेंद्रगढ़ 22 जनवरी

पाली में बाबा जयराम दास के मेला अवसर पर 23 जनवरी से शुरू होने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। मेला कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 32 टीमों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। जिनकी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 23 जनवरी मंगलवार से किया जाएगा। बता दे कि गांव पाली में स्थित बाबा जयरामदास धाम क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों के लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां हर वर्ष जनवरी या फरवरी माह में बड़ा मेला लगता है। इसके साथ ही बाबा के सम्मान में यहां उत्तरी भारत की सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुंभ करवाया जाता है, जिसमें कई प्रदेशों की ख्यातिलब्ध क्रिकेट टीमें भाग लेती है। दो सप्ताह तक चलने वाले इस महाकुंभ में विजेता टीमों को 201000 रुपए आधा किलो चांदी का कप व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 121000 रुपए व 250 ग्राम चांदी का कप दिया जाएगा।


प्रतियोगिता में इन टीमों ने लिया है भाग

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमाें के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सभी 32 टीमों के द्वारा अपना पंजीकरण करवा लिया गया है। जिसमें खालसा क्लब अमृतसर, गुरूद्रोणाचार्य गुडगांवा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, एनएससीए झज्जर, स्पार्टन एकेडमी झूंझूनू, हरिकेन दादरी, हरियाणा क्रिकेट एकेडमी ढांसा बॉर्डर, सीएल क्रिकेट एकेडमी नारनौल, बाबा तेजा दास, एपीएस ग्रुप ऑफ इंडियां, बीजेअारडी पाली, एसपीएस नीरपुर, अमित पाली, आशू पटियाला, डेकन चार्जर रोहतक, वीएस कोसली, हिसार, शहीद श्रीभगवानदास, गुलिया क्रिकेट एकेडमी, रवि पाली, गाजियाबाद, नंदगांव भिवान, एमपीएस नीमड़ा, फतेहाबाद, अजय मेरठ, गौ-गौपाल गौशाला गुरूग्राम आदि की टीम शामिल है।