महेंद्रगढ़ 27 जनवरी 2024
गांव बसई में गवर्नमेंट आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी भवन निर्माण का कार्य पिछले काफी दिनों से बंद होने के चलते ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने प्रशासन व सरकार से मांग कर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की है। ताकि लोगों को इसके लाभ मिल सके। बता दे कि कुछ महीने पहले बसई की गवर्नमेंट आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी का निर्माण कार्य शुरू किया था ग्रामीणों ने घटिया सामग्री का आरोप लगाते हुए कार्य को बीच में रुकवा दिया गया था। जिसके बाद संबंधित विभाग के अधिकारियों ने निर्माण सामग्री की जांच करवाने व कार्य को जल्द ही शुरू करवाने का ग्रामीणों को अाश्वासन दिया था। लेकिन कब कई माह गुजर जाने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव की आदर्श युवा विकास कमेटी कई बार विभाग के एक्शन से बात कर चुके हैं जब भी मिलते हैं तो एक्शन साहब का कहना होता है कि सोमवार तक कार्य शुरू करवा देंगे। इसके साथ-साथ उन्होंने विभाग के एसडीओ से भी बात की थी तो उनका कहना था कि मैने अभी नई-नई ज्वाईनिंग की है यह मामला मेरे संज्ञान में अभी आया है। जल्द ही इसे शुरू करवाया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू करवाने को लेकर उन्होंने 12 अक्टूबर को एसडीएम महोदय को भी लिखित में इस मामले से अवगत करवाकर निर्माण कार्य को शुरू करवाने की मांग की थी। जिसपर एसडीएम ने उस शिकायत को एससीपीओ महेंद्रगढ़ को मार्क कर दिया था। उसके बाद भी अभी तक निर्माण कार्य को शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि 24 जनवरी को गांव में एसडीएम महोदय आए थे उनके सामने भी हमने अपनी मांग रखी थी तो उन्होंने एक्शन से बात की तो एक्सन ने कहा कि कल से ही कार्य शुरू कर देंगे लेकिन आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि 10 से 15 दिनों के अंदर-अंदर अगर गवर्नमेंट आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का कार्य शुरू नहीं होता है तो इसके लिए हम सीएम विंडो सहित सीएमओ पीएमओ में भी अपील करेंगे, अगर वहां भी नहीं कार्य शुरू होता है तो आगे की आंदोलन की राह पर हमें आना होगा। इस अवसर पर रामचंद्र यादव, पूर्व सैनिक छतर सिंह फौजी, राजकुमार शर्मा, कंवर सिंह यादव, राजेंद्र पंच, किशन सिंह समो सहित समस्त ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें