सोमवार, 22 जनवरी 2024

गांव खुडॉना में निकली शोभायात्रा

महेंद्रगढ़ 22 जनवरी 2024

गांव खुडॉना में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की शोभायात्रा निकाली गई।इस यात्रा में गांव के बुजुर्ग,महिला, बच्चों व गांव के युवाओं ने भाग लिया।यह यात्रा गांव की कुलदेवी मंदिर प्रांगण से शुरू हो कर गांव की समस्त गलियों सभी मंदिरों से होती हुई श्री बालाजी मंदिर गढ़ी रोड पर पहुंची।


वहाँ पर हवन व भंडारे के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया। अतुल शर्मा व रामपाल सिंह मध्य प्रदेश द्वारा यात्रा का शुभारंभ किया।




कार्यक्रम में गांव की सरपंच अंजू तंवर,फतेह सिंह नंबरदार,मदन साहब, वरिष्ठ अधिवक्ता मोती सिंह, डॉक्टर नरेश सिंह, सतवीर उर्फ भैरो सिंह मंडल अध्यक्ष पाली, सुरेंद्र सिंह पूर्व बीडीसी, ज्योति बाई, काजल बाई,रूढमल यादव, लीला सिंह, लाला,वेद सिंह,सांवत सिंह, मनजीत सिंह, अक्षय,विक्रम फौजी गोविंद सिंह, रामपाल सिंह, रमेश सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें