सोमवार, 22 जनवरी 2024

बसई में वीबीएन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा निकाली गई भगवान श्री राम की झांकी


महेंद्रगढ़ 22 जनवरी 2024


बसई स्थित वीबीएन स्कूल के द्वारा सोमवार को अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भगवान श्री राम की झांकी निकाली गई। जो स्कूल प्रांगण से शुरू होकर पूरे गांव से होते हुए बाबा नारायण दास मंदिर में सम्पन्न हुई। झांकी कोे स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मण सिंह तंवर ने श्री राम का झंढा दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर राम की भूमिका नौवी कक्षा की लड़की निधि खुडाना, लक्ष्मण की भूमिका नेहा बसई, सीता की भूमिका नेहा वर्मा खुडाना व हनुमा की भूमिका आठवीं कक्षा के विद्यार्थी नसीब यादव  आकाेदा ने निभाई। इसके साथ-साथ विद्यालय के सभी बच्चें इस कार्यक्रम में शुरू से अंत तक शामिल रहे। झांकी का गांव के मुख्य-मुख्य चौराहों से फूलों की वर्षा के साथ स्वागत किया गया। 

इस अवसर पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन डालु सिंह, उनके भतीजे संदीप तंवर, एडवोकेट रवि तंवर, राम लखन शर्मा, छाजुराम, कैलाश कुमार, ठेकेदार नरेश, मास्टर यशपाल, पूर्व बीडीसी अमित सिंह, ललित खुडाना, डॉ. मनीष खुडाना व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें