महेंद्रगढ़
गांव आकोदा में बुधवार को लगभग 50 वर्षीय दुकानदार जयप्रकाश उर्फ बिल्लू का हृदय गति रुकने से असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर जैसे ही गांव में फैली, पूरे कस्बे की मार्केट शोक में डूब गई और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं।
जयप्रकाश उर्फ बिल्लू आकोदा में इलेक्ट्रिक की दुकान चलाते थे और अपने मिलनसार, हंसमुख एवं मददगार स्वभाव के लिए जाने जाते थे। वे हर किसी से खुले मन से मिलते और हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहते थे।
सामाजिक गतिविधियों में भी वे बड़ी रुचि और समर्पण के साथ भागीदारी करते थे।उनका अचानक हुआ निधन गांव और क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति माना जा रहा है। वे अपने पीछे मां, भाई, एक शादीशुदा बेटी और एक बेटे को छोड़ गए हैं। उनका अंतिम संस्कार गांव आकोदा में ही किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने हिस्सा लिया।
उपस्थित सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकग्रस्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें