महेंद्रगढ़ 28 जनवरी 2024
ज्ञानकोष-ए ग्लोबल स्कूल आकोदा के विद्यार्थियों ने शनिवार को घोषित साइंस ओलिम्पियाड परीक्षा के प्रथम स्टेज में 12 विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में स्थान बनाकर दूसरे स्टेज के लिए क्वालीफाई किया है। इस विषय में जानकारी देते हुए संस्था के सीईओ राकेश कुमार ने बताया कि उनका विद्यालय हर दिन किसी न किसी क्षेत्र में अपना शानदार परिणाम देकर क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। उन्होंने प्रथम स्टेज को पार करने वाले सभी बच्चों व अध्यापकों को बधाई देते हुए बताया कि विद्यालय में बच्चों के लिए एक सुसज्जित साइंस लैब की व्यवस्था की गई है।
जिसमें विद्यार्थी नए-नए अविष्तार करके अपने कौशल को बढ़ा रहे है। प्राचार्य रामनिवास यादव ने बताया कि साइंस ओलिम्पियाड की प्रथम स्टेज की परीक्षा में विद्यालय के कुल 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 12 बच्चों ने मैरिट बनाकर दूसरी स्टेज में प्रवेश किया है। यह बडे गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय के बच्चें हर क्षेत्र में नित नए आयाम हासिल करके अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें