शनिवार, 27 जनवरी 2024

संदीप जैलदार को एसडीएम साहब ने किया सम्मानित

महेंद्रगढ़ 26 जनवरी 2024

 आकोदा निवास युवा समाजसेवी संदीप जैलदार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर महेंद्रगढ़ के एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने इस युवा समाजसेवी को गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। आपको बता दें कि संदीप जैलदार आकोदा निवासी जो कि गौ सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है चाहे रात का समय हो या दिन की दोपहर हो जैसे ही इसको पता चलता है की कहीं भी कोई भी गोवंश एक्सीडेंट होकर या अन्य अवस्था में किसी भी तरह से घायल हो रखा है तो यह मौके पर अपनी युवा साथियों के साथ अवश्य पहुंचता है।


 और अपने युवा साथी डॉक्टर मोहित कुमार जांगड़ा को साथ लेकर उसकी पूर्ण रूप से इलाज के साथ-साथ एंबुलेंस या अन्य साधन में डालकर उसको संबंधित या नजदीकी गौशाला में भी पहुंचने का कार्य करता है। यह सारी जानकारी महेंद्रगढ़ बार के पूर्व प्रधान शमशेर सिंह एडवोकेट ने महेंद्रगढ़ के एसडीएम को दी तो एसडीएम साहब ने इस युवा समाजसेवी को बुलाकर सम्मानित करते हुए बताया कि इस प्रकार के युवा जिसकी आज समाज में अत्यधिक जरूरत भी है और इससे मोटिवेट होकर अन्य लोग भी इस प्रकार की गौ सेवा में हिस्सा लेंगे। संदीप जैलदार ने बताया कि यह कार्य वह बचपन से ही करते चले आ रहे हैं और आज एसडीएम साहब के हाथों से सम्मानित होकर हमारा हौसला भी बुलंद हुआ है और आगे भी इस प्रकार का कार्य हम करते रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें