सोमवार, 29 जनवरी 2024

बाबा जयराम दास धाम पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को देखने को मिले रोचक मुकाबले - ग्रेटर नोएडा की टीम ने सोमवार को जीते दो मुकाबले

 


महेंद्रगढ़ 29 जनवरी 2024

बाबा जयराम दास धाम पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को भी रोचक मुकाबले देखने को मिले।सोमवार को काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता का पहला शाहिद श्रीभगवान व बाबा रूपादास पालड़ी के बीच में खेला गया। जिसमें रूपादास की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।श्रीभगवान बास की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 126 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी बाबा रूपादास की टीम ने 12 ओवर में तीन विकेट खोकर 116 रन बना पाई और ये मैच श्रीभगवान बॉस 10 रन से जीत गई।

प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला।मोरटी इलेवन गाजियाबाद  व एमपीएस नोएडा के बीच में खेला गया। जिसमें नोएडा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मोरटी इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बनाए। जवाब में मैदान में नोएडा की टीम 11.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 112 रन बनाये। इस प्रकार काेसली ग्रेटर नोएडा ने 4 विकेट से मैच जीत कर अपने नाम कर लिया।

प्रतियोगिता का तीसरा मैच शहीद श्री भगवान व ग्रेटर नोएडा के बीच में खेला गया। जिसमें नोएडा की टीम ने टॉस जीतकर  पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी श्रीभगवान बास की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 74 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी एमपीएस ग्रेटर नोएडा की टीम ने 10.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 75 रन बनाए। इस प्रकार नोएडा की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीतकर अपने नाम कर लिया। इस मैच में खिलाड़ी स्पर्श जैन  को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसने 2 ओवरों में 14 रन दे कर तीन  विकेट प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रधान भवर सिंह, पूर्व प्रधान सूबेदार रामोतार, सरपंच देशराज सिंह फोजी, विरेंद्र सिंह, मुन्ना सेठ, उत्तम, धर्मवीर, संदीप फोजी, मास्टर होशियार,अनिल, सुमित, प्रदीप, अक्षय, विजय राजावास आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें