शनिवार, 27 जनवरी 2024

बाबा साध खेल स्टेडियम आकोदा में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन देखने को मिले रोचक मुकाबले -प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 30 टीमों में से 8 टीमें पहुंची क्वाटर फाइनल में

 

महेंद्रगढ़ 27 जनवरी 2024

आकोदा स्थित बाबा साध खेल स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय आकोदा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में तीसरे दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। शनिवार को प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के पुत्र गौतम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में हार व जीत एक सिक्के के दो पहलू है। 

हारने वाली टीम को निराश न होकर खेल से सिख लेते हुए भविष्य के लिए अच्छे से तैयारी करनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने खेल कमेटी को आर्थिक सहयोग के लिए अपने निजी कोष से 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी। खेल प्रबंधन कमेटी के सदस्य राजेश उर्फ हबलू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने भाग लिया था। जिनमें से आठ टीम भज्जी आकोदा, बसई, पवन भगडाना,  अशोक रिवासा, जावा, महबूब खुडॉना,लावण, सुपर किंग आकोदा की टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है। इस अवसर पर ओमप्रकाश प्रजापत,मास्टर दिनेश,भीम ठेकेदार,मोहन फौजी,राजेश हबलू,संदीप जैलदार, नवीन यादव,मोनू यादव बसई,टिंकू आरपीएफ बसई,सुरेंद्र ठेकेदार, टीटू प्रजापत, सुमित,अनिल हरियाणवी,आरडीएक्स,अमन,प्रवक्ता अनिल कुमार,अमित अनेक ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी उपथित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें