बाबा जयराम दास धाम पाली में बुधवार को 44वीं उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मैच शुरू करवाए गए। बुधवार को खालसा क्लब अमृतसर, गुरु द्रौणाचार्य क्रिकेट एकेडमी गुरुग्राम, स्पार्टन झूनझूनू व एनएससीए झज्जर की टीम के बीच में मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला द्रोणाचार्य गुरुग्राम व खालसा क्लब अमृतसर के बीच में खेला गया। जिसमें द्रोणाचार्य गुरुग्राम की टीम ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी खालसा क्लब अमृतसर की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 67 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी द्रोणाचार्य गुरुग्राम की टीम ने 4.2 ओवर में एक विकेट खोकर 70 रन बना मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में खिलाड़ी रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जिसने तीन ओवर में 4 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच स्पार्टन झून्झूनू व एनएससीए झज्जर की टीम के बीच में खेला गया। स्पार्टन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्पार्टन की टीम बल्लेबाजी करते हुए 11.1 ओवर में 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में मैदान में उतरी झज्जर की टीम 12 अोवर में 8 विकेट खोकर 74 रन ही बना पाई। इस प्रकार स्पार्टन् की टीम ने 36 रनों से अपनी जीत दर्ज की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी विजय चौधरी को चुना गया। जिसने तीन ओवर में 22 रन बनाकर 4 विकेट प्राप्त किए।
प्रतियोगिता का तीसरा मैच द्रोणाचार्य गुरुग्राम व स्पार्टन झून्झूनू के बीच में खेला गया। जिसमें स्पार्टन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। स्पार्टन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 90 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी द्रोणाचार्य की टीम ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 94 रन बना मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी रवि कुमार को चुना गया। जिसने तीन ओवर में तीन विकेट प्राप्त किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें