महेंद्र गढ़ 31 जनवरी 2024
बाबा जयराम दास धाम पाली में चल रही उत्तरी भारत की सबसे बड़े क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिन भी रोचक मुकाबले देखने को मिले। बुधवार अजय मेरठ व गुलिया क्रिकेट एकेड़मी के बीच में रोचक मुकाबला देखने को मिला। मौसम खराब होने की वजह से बुधवार को एक ही मैच करवाया गया। जिसमें गुलिया क्रिकेट एकेड़मी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी अजय मेरठ की टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी गुलिया क्रिकेट एकेड़मी की टीम 15 ओवर में 4 विकेट खोकर 125 रन ही बना पाई। इस प्रकार से अजय मेेरठ की टीम ने 8 रनों से मैच को अपने नाम कर लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी समीर चौधरी को चुना गया। जिसने 27 गेंदों पर 32 रन बनाए।
इस मौके पर कमेटी प्रधान भवर सिंह, पूर्व प्रधान सूबेदार रामोतार, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र सिंह,सरपंच देशराज फौजी, उत्तम, धर्मवीर, प्रदीप,विजय राठी, राजकुमार रवि,मुन्ना सेठ,वीरेंद्र सिंह, संदीप फोजी, कमेटी संरक्षक कंवर सिंह,संदीप फोजी धोली,अमित सरपंच धोली, अशोक मास्टर,दलबीर लीलू,महेंद्र सिंह,राहुल, विक्रम सहित समस्त ग्राम पंचायत,ग्रामीण व क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें