सोमवार, 22 जनवरी 2024

 बाबा जयराम दास धाम पर पाली में दीवाली जैसा नजारा नजर आया।

महेंद्रगढ़ 22 जनवरी 2024

आज गांव पाली में बाबा जयरामदास धाम पर रात्रि आरती के बाद ऐसा नजारा देखने को मिला जैसे आज अयोध्या से श्री राम मंदिर का दरबार ही पाली में आ गया हो।


बस स्टैंड से लेकर पाली बाबा धाम तक दोनों साइड में दियो की कतारें शोभा बढ़ा रही थी।बाबा धाम पर बाबा की पौड़ियों के ऊपर भी दिये ही दिये नजर आए। बाबा धाम पर तो ऐसा लगा कि मानो जैसे यहां पर भगवान राम का राज तिलक ही हो रहा हो। 

इस अवसर पर आज पाली के हर घर से लोग अपने-अपने घरों से दिये लेकर पहुंचे। साथ-साथ दिन भर प्रशिद्ध कलाकारों द्वारा बाबा धाम पर कीर्तन व भंडारे का आयोजन चलता रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें