मंगलवार, 23 जनवरी 2024

एसडीएम ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

 

महेंद्रगढ, 23 जनवरी। 
एसडीएम हर्षित कुमार आईएएस ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। फिर भी अगर किसी नागरिक को सेवाओं के संबंध में कोई शिकायत है तो वह उनके सामने रख सकता है। एसडीएम आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में कैंप कार्यालय लगाकर लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। 

आज लगे कैंप कार्यालय में जिला के नागरिकों ने आज कुल 19 समस्याएं एसडीएम के समक्ष सुनवाई के लिए रखी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। कोई भी शिकायत आए तो केवल अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों को फॉरवर्ड करने तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए। हर शिकायत का फॉलोअप करना चाहिए।  



इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, बिजली से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।


इस मौके पर बीडीपीओ अनिल कुमार, एग्रीकल्चर विभाग से गजानंद, एसईपीओ कृष्णपाल व प्रवीन कुमार,समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार, खाद्य आपूर्ति विभाग से बिरमा देवी, क्रिड विभाग से अनिता सैनी, बिजली विभाग से हिमांशु, आयुष विभाग से अनिल कुमार, कल्याण विभाग से ममता के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें