सोमवार, 29 जनवरी 2024

आकोदा लीग मैचों में भज्जी आकोदा रही विजेता -फाइनल मैच में राजकुमार रहा मैन ऑफ दी मैच

 


महेंद्रगढ़ 29 जनवरी 2024

गांव आकोदा के बाबा साध खेल स्टेडियम में चल रही चार दिवसीय प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का रविवार को समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने हिस्सा लिया था जिनमे से 8 टीमे क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी। उसके बाद फाइनल में भज्जी आकोदा व अशोक रिवासा पहुंची और उनका काफी रोचक मुकाबला देखने को मिला। खेल कमेटी सदस्य राजेश् उर्फ हबलू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के फाइनल मैच में अशोक रिवासा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और आकोदा को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।


आकोदा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 7  विकेट खोकर 102 रन बनाए जवाब में उतरी अशोक रिवासा की टीम मात्र 50 रन बनाकर 9 ओवरों में ऑल आउट हो गई और इस प्रीमियर लीग का फाइनल विजेता भज्जी आकोदा रहा तथा उपविजेता अशोक रिवासा रहा। इस मैच में मैन ऑफ द मैच आकोदा के खिलाड़ी राजकुमार को मिला जिसने तीन विकेट लेकर 10 रन भी बनाएं। पुरस्कार वितरण का कार्य गांव के बुजुर्ग शुभ राम साहब ने किया विजेता टीम को ₹21000 उपविजेता को 11000 तथा तीसरे नंबर पर पवन भगडॉना रहा है इसको भी ₹5100 देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुभराम साहब, प्रवक्ता अनिल कुमार, प्रवक्ता विनोद कुमार, अनिल हरियाणवी,पवन यादव, यादवेंद्र फौजी, राजकुमार,नरसी, राजेश उर्फ हबलू,अजय, मोहित उर्फ टीटू आरडीएक्स,भज्जी,विकास,राहुल, डॉक्टर विक्रांत,आशीष, नवीन, कालिया, सुरेंद्र ठेकेदार सहित समस्त खेल प्रेमी ग्रामीण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें