महेंद्रगढ़ 26 जनवरी 2024
क्षेत्र के गांव भगड़ाना में शहीद आनंद कुमार स्मारक के पास 75वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि महेंद्रगढ़ विधायक राव दान सिंह रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि जिला पार्षद संतोष कुमार पीटीआई रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन मुकेश कुमार ने किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और भाषणों से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। सैंकड़ों की संख्या में गांव के बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों और नौजवानों ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के पास स्थित गौरव-पट्ट की चार दिवारी के उद्घाटन से हुई जिसे गांव की युवा टीम द्वारा निर्मित करवाया गया था। उसके उपरांत मुख्यातिथि ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करके शहीदों को नमन किया और गांव की युवा टीम के द्वारा नवनिर्मित 51 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। ध्वज फहरते ही राष्ट्रगान की धुन में समस्त ग्रामवासी उठ खड़े हुए और झंडे को सलामी दी।
उसके उपरांत स्कूली बच्चों के द्वारा मुख्यातिथि का स्वागत गान से अभिनंदन किया गया। ग्रामवासियों ने मुख्यातिथि और विशिष्ट अतिथि का पगड़ी पहनाकर जबकि युवा टीम के सदस्यों ने फुलों के गुलदस्ते से मुख्यातिथि, विशिष्ट अतिथि और स्कूल प्राचार्य का स्वागत किया गया। हरियाणा युवा यादव महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भगडाना ने मुख्य अतिथि और पधारे हुए मेहमानों का संबोधन के जरिए स्वागत किया और उन्हें इस कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया। उनहोंने बताया कि किस प्रकार गांव की युवा टीम ने आपस में पैसे इकट्ठे कर देशभक्ति का परिचय देते हुए इस आयोजन की परिकल्पना की है और आगे भी इसी जोश और संकल्प के साथ इस प्रकार के कार्यों को करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक गांव भगड़ाना का शहादत से बहुत पुराना नाता है। 1971 के युद्ध में शहीद जगमाल सिंह के रूप में, 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद आनंद कुमार के रूप में और उसके बाद भी देश की सीमा के ऊपर ऊंची और दुर्गम बर्फीली चोटियों में विषम परिस्थितियों से लड़ते हुए शहादत को प्राप्त हुए शहीद नित्यानंद के रूप में इस गांव ने तीन-तीन शहादत देने का काम किया है। उन्होंने गांव के चारों रास्ते जो पांच और छह करम के हैं और अभी तक कच्चे हैं उनको पक्का बनवाने की मांग मुख्यतिथि से की। इसी के साथ युवा टीम की मुख्य मांग जो खेल के मैदान को लेकर थी उसमें ट्रैक और चारदीवारी बनाने की मांग भी मुख्य अतिथि के सामने रखी। मुख्य अतिथि के द्वारा तीनों शहीदों की वीरांगना और परिजनों को लोही और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छठवीं कक्षा से 11वीं कक्षा तक के प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को भी स्मृति चिन्ह देखकर मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। सरकारी स्कूल के अन्य विद्यार्थियों जिन्होंने सुपर 100, एनएमएमएस, बुनियाद, अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति और सैनिक स्कूल जैसी परीक्षाओं में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजित करने वाली युवा टीम को राव दान सिंह ने अपने निजी कोष से 51 हजार रुपए और संतोष कुमार पीटीआई ने 11 हजार रुपए का योगदान देकर प्रोत्साहित किया और बाकी गांव स्तर की मांगों को भी जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि ने 5100 स्कूली बच्चों को और 500-500 रुपए दो सफाई कर्मियों को सम्मान स्वरूप दिए। स्कूली बच्चों की प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर संतोष कुमार पीटीआई ने की 2100 और दूसरे ग्रामवासी कृष्ण और महावीर ने 1100 रुपए का योगदान स्कूली बच्चों को दिया। विधायक राव दान सिंह के साथ पधारे जग फूल ने भी अपनी तरफ से युवा टीम को 1100 तथा एडीओ सतीश पालड़ी ने भी 1100 की सहयोग राशि इस कार्यक्रम में दी। कार्यक्रम में कृष्ण बोहरा, वीरेंद्र बीडीपीओ, रविंद्र मालडा, महेंद्र प्रधान, पूर्व सरपंच सतबीर सिंह, रण सिंह पंच, सुमेर सिंह, अनूप, राम विलास, वीर सिंह, बलबीर सिंह, भानवीर, ओमप्रकाश, करण सिंह, विक्रम, अजमेर, प्रवीण पंच, कर्मवीर, सुनील पटवारी, विकास, हवा सिंह, संजय, प्रदीप, सौरभ, अशोक, पवन, आजाद, रतन सिंह और अनेकों ग्रामीण, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग उपस्थित रहे। अंत में युवा टीम भगड़ाना ने पधारे हुए सभी मेहमानों और ग्राम वासियों का धन्यवाद किया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें