गुरुवार, 25 जनवरी 2024

आकोदा व खुडाना में बीएलओ ने मतदाताओं को मतदान करने की दिलाई शपथ

 

 महेंद्रगढ़ 25 जनवरी 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अकोदा में गुरुवार को 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बीएलओ सुरेंद्र आर्य ने मतदाताओं को शपथ दिलवाते हुए बताया कि चुनाव आयोग ने 14वें मतदाता दिवस के लिए निर्धारित थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” निर्धारित किया है। सुरेंद्र आर्य ने मतदाताओं को एपिककार्ड के साथ, बैज जिस पर ‘‘मतदाता बननेपर हमें है गर्व, वोट देने को हम तैयार” मुद्रित था, से सम्मानित किया। इस अवसर पर बीएलओ रोशन, बीएलओ जयभगवान, प्रवक्ता तुष्मा, पिंकी डीपी, राजेश फोगाट, सुनील, सुरेश कुमार, नीरज जोशी, प्रिंसिपल रामस्वरूप आदि मौजूद रहे।

रावमा विद्यालय खुडाना में नेशनल वोटर्स डे मनाया गया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल प्राचार्य अशोक माधव ने बच्चों को निष्पक्ष ,स्वतंत्र, धर्म, जाति व बिना प्रलोभन से  प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई व बच्चों को मतदान का महत्व बताया। इस अवसर पर सुपरवाइजर सुनील कुमार, रमेश कुमार, मदन सिंह, संजय सिंह फतेह सिंह बीएलओ, संतोष आशा वर्कर सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें