महेंद्रगढ़ 22 जनवरी
पाली में बाबा जयराम दास के मेला अवसर पर 23 जनवरी से शुरू होने वाली उत्तर भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूर्ण हो गई है। मेला कमेटी सदस्यों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 32 टीमों ने अपना पंजीकरण करवा लिया है। जिनकी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 23 जनवरी मंगलवार से किया जाएगा। बता दे कि गांव पाली में स्थित बाबा जयरामदास धाम क्षेत्र ही नहीं बल्कि आसपास के प्रदेशों के लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां हर वर्ष जनवरी या फरवरी माह में बड़ा मेला लगता है। इसके साथ ही बाबा के सम्मान में यहां उत्तरी भारत की सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुंभ करवाया जाता है, जिसमें कई प्रदेशों की ख्यातिलब्ध क्रिकेट टीमें भाग लेती है। दो सप्ताह तक चलने वाले इस महाकुंभ में विजेता टीमों को 201000 रुपए आधा किलो चांदी का कप व द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 121000 रुपए व 250 ग्राम चांदी का कप दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में इन टीमों ने लिया है भाग
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमाें के बारे में जानकारी देते हुए कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए सभी 32 टीमों के द्वारा अपना पंजीकरण करवा लिया गया है। जिसमें खालसा क्लब अमृतसर, गुरूद्रोणाचार्य गुडगांवा, केन्द्रीय विश्वविद्यालय हरियाणा, एनएससीए झज्जर, स्पार्टन एकेडमी झूंझूनू, हरिकेन दादरी, हरियाणा क्रिकेट एकेडमी ढांसा बॉर्डर, सीएल क्रिकेट एकेडमी नारनौल, बाबा तेजा दास, एपीएस ग्रुप ऑफ इंडियां, बीजेअारडी पाली, एसपीएस नीरपुर, अमित पाली, आशू पटियाला, डेकन चार्जर रोहतक, वीएस कोसली, हिसार, शहीद श्रीभगवानदास, गुलिया क्रिकेट एकेडमी, रवि पाली, गाजियाबाद, नंदगांव भिवान, एमपीएस नीमड़ा, फतेहाबाद, अजय मेरठ, गौ-गौपाल गौशाला गुरूग्राम आदि की टीम शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें