महेंद्रगढ़ 25 जनवरी 2024
आकोदा स्थित बाबा साध खेल स्टेडियम में गुरुवार को चार दिवसीय आकोदा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में सचिन आदलपुर व समाजसेवी अमित यादव आकोदा उपसथित रहे। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों काे खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
राजेश उर्फ हबलू ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 30 टीमों ने भाग लिया है। गुरुवार को 6 मैच आयोजित करवाए गए। जिनमें सुपर किंग आकोदा, हंसावास, लावण, सीगड़ा, रमन झोझू, राजेश आकोदा की टीमें विजेता रही। खेल कमेटी सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 21 हजार रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 11 हजार रुपए व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 5100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। इस मौके पर अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें