महेंद्रगढ़ 22 जनवरी 2024
आकोदा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन कर भगवान श्री राम के मूर्ति स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में गांव आदलपुर में सरपंच मनोज की अध्यक्षता में राम के जयकारों के साथ भव्य झांकी निकाली गई। जिसमें गांव के युवाआें व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में युवाओं मे भारी उमंग व उत्साह देखने को मिले। इस अवसर पर रणधीर सिंह बाइस चेयरमैन, योगी आदलपुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जजपा, प्रदीप, संजय, जितेश, विनोद सहित सैकड़ों युवाओं ने भाग लिया।
गांव बसई में सेठों वाले ठाकुरजी मंदिर में सुंदर कांड पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया। गांव की महिलाओं ने सुबह से ही मंदिर प्रांगण में एकत्रित होकर सारा दिन भजन किर्तन किए। रात्रि के समय मंदिर प्रांगण में 2100 दीपक व नारायणदास मंदिर में 1100 दीपक जलाए गए। वहीं राम मंदिर के उपलक्ष्य में 27 जनवरी को जेबीएनडी एकेडमी की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर माल सिंह गुर्जर, झूथाराम गुजर, ओमप्रकाश सेठ, बजरंग सेठ, नफे सिंह गुजर, यशपाल मास्टर, नौरंग आडवानी, हरीश दायमा, मनोज पुजारी, कालू ठेकेदार, फतेह सिंह आरएसएस, दलीप शेखावत, अंकित सनातनी, भगत सिंह सरपंच आदि उपस्थित रहे।
दयानंद स्कूल पाली में मनाया गया दीपोत्सव
दयानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल पाली में सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने अलग-अलग रंगों के दीपक जलाए व जय श्री राम के नारों का उदघोष किया। इस अवसर पर प्राचार्य सत्यवीर सिंह तंवर ने बच्चों को बताया कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 500 वर्ष के बाद आज नए मंदिर में हुई है। इससे पूरा देश हर्षोल्लास की पराकाष्ठा पर है।
बास खुडाना में श्री राम लाल की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर ग्रामीणों ने डीजे से झांकी निकाली और खुशियां मनाई साथ-साथ प्रसाद वितरण भी किया। ग्रामीणों ने गुलाल लगाकर खुशियां मनाई और एक दूसरे को स्नेहपूर्वक गुलाल लगाया। ग्रामीणों ने बताया आज से एक बार पुनः रामराज का प्रारंभ हो रहा है यह हम हिंदुओं के लिए बड़ी खुशी की बात है। जिस प्रकार से भगवान श्री राम के समय में सद्भावना सदाचार और सत्कर्म प्रजा में देखने को मिलता था। इस अवसर समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।
बाबा जयरामदास गौशाला में गऊ पूजन कर करवाया गया हवन पूजन। अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पर खुडाना स्थित गौशाला में गऊ पूजन एवं हवन कवाया गया। गांव के लोगों ने गौशाला प्रांगण में पहुंचकर गौवंश को गुढ व स्वामणी लगाकर पुण्य कमाया। इस अवसर पर गौशाला प्रधान लीलू सिंह,
रामसरण यादव आकोदा, स्योराज सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें