सोमवार, 29 जनवरी 2024

आकोदा निवासी हवलदार संजय कुमार का हुआ शौर्य चक्र के लिए चयन - गांव में खुशी का माहौल - जल्द ही राष्ट्रपति द्वारा किया जाएगा सम्मानित

महेंद्रगढ़ 29 जनवरी 2024

आकोदा निवासी हवलदार संजय कुमार पुत्र लाल सिंह को उनकी वीरता और साहस को देखते हुए 26 जनवरी 2024 को शौर्य चक्र के लिए चयन होने की खुशी में पूरे गाँव व इलाके में खुशी का माहौल है। जानकारी देते हुए हुक्का चौक प्रधान मास्टर दिनेश कुमार ने बताया कि हवलदार संजय कुमार असम राईफल की 9 बटालीयन में तैनात हैं। ये वीर जवान हवलदार संजय कुमार अगस्त 1999 में 9 असम राईफल में एक सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे।अपने देश तथा डयूटी के प्रति वफादारी करते हुए 9 बटालियन ने इन्हें अक्टूबर 2019 में प्रमोशन करके हवलदार के पद से नवाजा। बचपन से ही बड़े होनहार रहे है तथा देशभक्ति की भावना इनमें कूट-कूट कर भरी हुई है।

13 मई 2023 को 11:00 बजे एक अधिकारी के अधीन हवलदार संजय कुमार अपने अन्य जवानों के साथ मणिपुर के चूड़ा चांदपुर जिला में एक ऑपरेशन लान्च किया गया। इस दौरान हवलदार संजय कुमार ने कम दूरी 8 मीटर पर दो सशस्त्र विद्रोहियों को देखा और उन्हें चुनौती दी तथा विद्रोहियों ने अपने स्वचालित हथियार से उन पर हमला कर दिया। इस दौरान हवलदार संजय कुमार को उनकी दाहिने पैर की पिंडी में गोली लगी। उस समय उन्होंने अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा की परवाह न करते हुए अदम्य साहस और सामरिक कौशल का प्रदर्शन किया।भारी गोलीबारी के इस आदान प्रदान में उन्होंने घायल होते हुए भी अपने पूरे ग्रुप की सुरक्षा की।सशस्त्र विद्रोहियों के साथ क्रॉस फायरिंग के तहत उनके मानवीय कार्य और निस्वार्थ सेवा और अदम्य बहादुरी के लिए हवलदार संजय कुमार को शौर्य चक्र से सम्मानित करने के लिए चयन किया गया है।

 शौर्य चक्र भारत में शांतिकाल का तीसरा सर्वोच्च पुरस्कार है।गांव आकोदा के साथ साथ महेन्द्रगढ़ जिले के लिए एक गर्व की बात है। जल्दी ही हवलदार संजय कुमार को देश के राष्ट्रपति महामहिम द्रोपदी मुर्म द्वारा यह शोर्य चक्र देकर सम्मानित किया जाएगा। 


ग्रामीणों ने बता‌या कि यह वीर जवान जब छुट्टी पर गाँव आएगा तो ग्रामीणों द्वारा इनका जोर-शोर से इनका स्वागत व सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें