गुरुवार, 25 जनवरी 2024

रावमा विद्यालय बसई में मनाया गया मतदाता दिवस

 

महेंद्रगढ़ 25 जनवरी 2024

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसई में गुरुवार को मतदाता दिवस मनाया गया। इस विषय में जानकारी देते हुए बीएलओ सुपरवाइजर मुकेश कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक स्कूल में मतदाता दिवस मनाया जाए। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य प्रभा यादव ने की। उन्होंने छात्रों को अपने अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के प्रति सचेत एवं जागरूक बने रहने की प्रेरणा दी। 

इस अवसर पर प्रवक्ता अमरसिंह खुडाना ने छात्रों को विस्तार से बताया की आज 25 जनवरी का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारतीय निर्वाचन आयोग का गठन किया गया व 25 जनवरी 2011 से इस दिन को मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। कार्यक्रम में प्रवक्ता अमर सिंह खुडॉना, सूर्यप्रकाश, दीपक कुमार,राजेन्द्र यादव, पवन कुमार, प्रमोद कुमार, बीएलओ मुकेश कुमार, बीएलओ लक्ष्मण सिंह, धर्मवीर, मैनका मैडम, सुमन उगंता, मनीषा व गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें