सोमवार, 29 जनवरी 2024

राज्य स्तरीय पशु मेले में भाग लेने के लिए अपने नजदीकी पशु अस्पताल में पशु पालक अपने पशु का करवाए रजिस्ट्रेशन:- डॉ चंदरभान उपनिदेशक

 


महेंद्रगढ़ 29 जनवरी 2024

केंद्रीय विश्वविद्यालय में 9 से 11 फरवरी तक 40वीं राज्य स्तरीय पशु प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह पशु प्रदर्शनी प्रदेश के मंत्री जेपी दलाल के आदेश अनुसार व विभाग के एसीएस अंकुर गुप्ता आईएएस के निर्देश अनुसार संपन्न की जाएगी इस विषय में जानकारी देते हुए पशुपालन विभाग के महानिदेशक डॉ लालचंद गंगा ने बताया कि यह राज्य स्तरीय मेला हरियाणा में 40 वा तथा महेंद्रगढ़ में इस प्रकार का यह पहली प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए यूनिवर्सिटी जाट पाली में लगभग 20 एकड़ में लगने वाला यह मेला 9 से 11 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस मेले में पूरे प्रदेश भर से पशुपालक व किसान हिस्सा लेंगे। उन्होंने प्रदेश के सभी पशुपालकों को मेले में अपने पशुओं के भाग लेने के लिए अपने नजदीकी पशु अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की।


उन्होंने बताया कि मेले में मुराह नस्ल में मुराह बुल, मुराह यंग बुल, मुराह भैंस दूध में, मुराह भैंस ड्राई, मुराह भैंस हाइफर, मुराह मेल काफ 1 से 2 साल, मुराह फिमेल काफ 1  से 2 साल के भाग ले सकते है।  गाय की हरियाणा नश्ल में हरयाणवी बुल, हरयाणवी गाय दूध में व ड्राई, हरयाणवी गाय के हाइफर दो से चार दांत के पशु भाग ले सकते है। इसके अलावा शहीवाली, क्रोस ब्रिड, राठी, गौशाला एनिमल, ऊंट, बकरी आदि पशु भाग ले सकते है। उन्होंने पशु पालकों से अपने नजदीकी पशुअस्पताल में जाकर अपने पशु का मेले में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के निर्देश दिए ताकि उनके पशु मेले में भाग ले सके। डॉ लालचंद गंगा ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले इस मेले में लगभग 20000 पशुपालक व किसान रोजाना पहुँचने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें